Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Hyundai
ने
अपनी
पॉपुलर
सब-कॉम्पैक्ट
एसयूवी,
Hyundai
Venue
को
जल्दी
ही
न्यू
जेन
अवतार
में
पेश
करेगी।
हाल
ही
में
सामने
आई
इसके
टेस्टिंग
मॉडल
की
तस्वीरों
से
पता
चलता
है
कि
नई
वेन्यू
न
केवल
बड़े
12.3-इंच
डुअल
डिस्प्ले
के
साथ
आएगी,
बल्कि
इसमें
क्रेटा
और
अल्काजर
से
लिया
गया
अपडेटेड
लेवल-2
एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
सिस्टम
(ADAS)
भी
होगा।
इसके
अलावा,
सामने
आए
फ्रेस
स्पाई
शॉट्स
से
पता
चलता
है
कि
वेन्यू
का
डिजाइन
भी
पूरी
तरह
से
नया
होगा,
जो
क्रेटा,
एक्सटर
और
अल्काजर
के
फैमिली
लुक
के
अनुरूप
होगा।
आइए,
इस
नई
वेन्यू
में
मिलने
वाले
अन्य
अपेक्षित
फीचर्स,
पावरट्रेन
विकल्प,
कीमत
और
कंपटीटर्स
के
बारे
में
जानते
हैं..
संभावित
फीचर्स
2025
हुंडई
वेन्यू
में
कई
नए
और
एडवांस
फीचर्स
मिलने
की
उम्मीद
है,
जो
इसे
और
भी
प्रीमियम
बनाएंगे।
इसमें
डुअल-जोन
ऑटोमैटिक
एसी,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स
और
पैनोरमिक
सनरूफ
जैसे
आरामदायक
फीचर्स
शामिल
हो
सकते
हैं।
इसके
अलावा,
मौजूदा
मॉडल
की
तरह
इसमें
8-स्पीकर
बोस
साउंड
सिस्टम,
वायरलेस
फोन
चार्जर,
4-वे
पावर
एडजस्टेबल
ड्राइवर
सीट,
कीलेस
एंट्री
के
साथ
पुश-बटन
स्टार्ट,
क्रूज
कंट्रोल,
एम्बिएंट
लाइटिंग
और
ऑटो-डिमिंग
इनसाइड
रियर
व्यू
मिरर
(IRVM)
जैसे
फीचर्स
भी
जारी
रह
सकते
हैं।
सुरक्षा
के
लिहाज
से
नई
वेन्यू
में
360-डिग्री
कैमरा
और
फ्रंट
पार्किंग
सेंसर
जैसे
नए
फीचर्स
जोड़े
जाने
की
उम्मीद
है।
इसके
साथ
ही,
लेवल-2
ADAS
की
पुष्टि
हो
चुकी
है,
जो
ड्राइविंग
को
और
सुरक्षित
बनाएगा।
मौजूदा
मॉडल
की
तरह
इसमें
छह
एयरबैग,
ABS
के
साथ
EBD,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
कंट्रोल
(ESC),
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
(TPMS)
और
रियर
पार्किंग
सेंसर
जैसे
फीचर्स
भी
स्टैंडर्ड
रूप
से
उपलब्ध
रहेंगे।
अपेक्षित
पावरट्रेन
2025
हुंडई
वेन्यू
में
मौजूदा
मॉडल
के
इंजन
विकल्प
बरकरार
रहने
की
उम्मीद
है।
हालांकि,
डीजल
इंजन
के
साथ
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
का
विकल्प
जोड़ा
जा
सकता
है,
जैसा
कि
किआ
साइरोस
और
सोनेट
में
देखा
गया
है।
नीचे
दी
गई
तालिका
में
इंजन
और
ट्रांसमिशन
विकल्पों
का
विवरण
दिया
गया
है-
| विवरण |
|||
| इंजन |
1.2-लीटर NA पेट्रोल |
1-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
| ट्रांसमिशन |
5-स्पीड मैनुअल |
6-स्पीड मैनुअल / 7-स्पीड DCT |
6-स्पीड MT / 6-स्पीड AT (संभावित) |
| पावर |
83 PS |
120 PS |
116 PS |
| टॉर्क |
114 Nm |
172 Nm |
250 Nm |
प्राइस
और
कंपटीशन
डिटेल
2025
हुंडई
वेन्यू
की
कीमत
मौजूदा
मॉडल
से
अधिक
होने
की
उम्मीद
है,
जो
वर्तमान
में
7.26
लाख
रुपये
से
12.32
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
के
बीच
है।
GST
2.0
लागू
होने
के
बाद
इसकी
कीमत
में
वृद्धि
देखी
जा
सकती
है।
नई
वेन्यू
का
मुकाबला
मारुति
ब्रेजा,
टाटा
नेक्सॉन,
किआ
सोनेट,
किआ
सायरोस,
मारुति
फ्रॉन्क्स
और
टोयोटा
टैसर
जैसी
गाड़ियों
से
होगा।
English summary
Hyundai venue 2025 new gen launch features price specifications safety engine details
Story first published: Thursday, October 16, 2025, 13:30 [IST]