Car
Headlight
में
ब्राइटनेस
कम
होना
रात
में
ड्राइविंग
को
जोखिम
भरा
बना
देता
है।
अच्छी
रोशनी
से
न
सिर्फ
सड़क
साफ
दिखती
है,
बल्कि
सामने
वाले
ड्राइवर
को
भी
आपकी
गाड़ी
आसानी
से
दिखाई
देती
है।
हेडलाइट
की
चमक
बढ़ाने
के
कई
आसान
और
असरदार
तरीके
हैं।
आइए,
इनके
बारे
में
जानते
हैं…
1.
हेडलाइट
साफ
करें
समय
के
साथ
हेडलाइट
का
प्लास्टिक/ग्लास
ऑक्सीडाइज
हो
जाता
है
और
पीला
पड़
जाता
है,
जिससे
50-70%
तक
रोशनी
कम
हो
जाती
है।
इस
पर
टूथपेस्ट
(सादा
वाला)
लगाकर
5-10
मिनट
तक
गोल-गोल
रगड़ने
से
सफाई
की
जा
सकती
है।
इसके
बाद
हेडलाइट
को
साफ
पानी
से
धोकर
पोंछ
लें।
2.
बल्ब
बदलें
(सबसे
ज्यादा
असर)
गाड़ी
में
लगे
फैक्ट्री
फिटेड
हैलोजन
बल्ब
(H4,
H7,
9005
आदि)
आमतौर
पर
55W-60W
के
होते
हैं
और
1000-1500
लुमेन
देते
हैं।
आप
जरूरत
के
हिसाब
से
मैकेनिक
से
सलाह
लेकर
इन्हें
बदल
सकते
हैं।
हालांकि,
ये
ध्यान
रखना
जरूरी
है
कि
गाड़ी
में
कराया
जा
रहा
मॉडिफिकेशन
रोड
लीगल
है
या
नहीं?
3.
हेडलाइट
एलाइनमेंट
सही
करें
अगर
लाइट
ऊपर-नीचे
या
बाएं-दाएं
टेढ़ी
है,
तो
सड़क
पर
रोशनी
फैल
जाती
है।
दीवार
से
7-8
मीटर
दूर
कार
खड़ी
करें।
हेडलाइट
के
स्क्रू
घुमाकर
बीम
को
सही
ऊंचाई
पर
सेट
करें
(आमतौर
पर
जमीन
से
60-70
सेमी)।
4.
रिले
किट
लगवाएं
फैक्ट्री
वायरिंग
पतली
होती
है,
इससे
वोल्टेज
ड्रॉप
होता
है।
12V
रिले
किट
लगवाने
से
सीधे
बैटरी
से
14V
मिलता
है,
जो
20-30%
ज्यादा
चमक
देगा।
हालांकि,
इस
प्रोसेस
में
ध्यान
दें
कि
बायर
कट
न
हो।
5.
हेडलाइट
में
प्रोजेक्टर
लगवाएं
सबसे
बेहतरीन
रिजल्ट
के
लिए
आप
आफ्टरमार्केट
Bi-Xenon
प्रोजेक्टर
लगवा
सकते
हैं।
ये
बहुत
शार्प
कट-ऑफ
लाइन
होते
हैं
और
सामने
वाले
को
चकाचौंध
नहीं
होती
है।
इस
प्रोसेस
में
भी
लीगलिटी
का
ध्यान
रखना
है,
क्योंकि
गलत
लाइट
लगाने
से
चालान
भी
हो
सकता
है।
बोनस
टिप:
अगर
बजट
हो
तो
4-6
इंच
का
LED
फॉग
लैंप
या
20-30
इंच
का
LED
लाइट
बार
लगवाएं।
रात
में
हाईवे
पर
या
कोहरे
के
दौरान
ये
काफी
कारगर
साबित
होते
हैं।
ये
काम
करके
आपकी
हेडलाइट
कई
गुना
ज्यादा
चमकेगी।