How to Increase Car Headlight Brightness for Safe Night Driving

How To

oi-Ram Mohan Mishra

रात
में
ड्राइविंग
के
दौरान
कार
की
हेडलाइट
और
उसकी
ब्राइटनेस
बेहतर
होना
बहुत
जरूरी
है।
अगर
आपकी
कार
की
हेडलाइट्स
पर्याप्त
रोशनी
नहीं
दे
रही
हैं,
तो
कुछ
आसान
और
प्रभावी
तरीकों
से
उनके
ब्राइटनेस
को
बढ़ाया
जा
सकता
है।
आइए,
ब्राइटनेस
बढ़ाने
के
कुछ
टिप्स
और
ट्रिक्स
पर
नजर
डालते
हैं।

1.
हेडलाइट्स
की
सफाई

हेडलाइट्स
के
सरफेस
पर
धूल,
गंदगी
या
ऑक्सीकरण
के
कारण
ब्राइटनेस
कम
हो
सकती
है।
हेडलाइट्स
को
नियमित
रूप
से
साफ
करने
के
लिए
नीचे
दिए
गए
टिप्स
अपनाए
जा
सकते
हैं-

How to Increase Car Headlight Brightness


साबुन
और
पानी:

हेडलाइट्स
को
हल्के
साबुन
और
पानी
से
धोएं।
मुलायम
कपड़े
या
स्पंज
का
उपयोग
करें।

पॉलिशिंग
किट:

बाजार
में
उपलब्ध
हेडलाइट
पॉलिशिंग
किट
का
उपयोग
करें।
ये
ऑक्सीकरण
को
हटाकर
हेडलाइट्स
को
ब्राइट
करता
है।

टूथपेस्ट
ट्रिक:

साधारण
टूथपेस्ट
को
हेडलाइट
पर
लगाकर
रगड़ें
और
फिर
पानी
से
धो
लें।
यह
छोटी-मोटी
खरोंच
और
धुंधलापन
हटाने
में
मदद
करता
है।

2.
हेडलाइट
बल्ब
अपग्रेड
करें

पुराने
या
कम
चमक
वाले
बल्ब
को
बदलकर
हाई
क्वालिटी
वाले
बल्ब
का
उपयोग
करें,
इसमें
दो
ऑप्शन
हैं-


एलईडी
बल्ब:

एलईडी
हेडलाइट
बल्ब
अधिक
चमकदार
और
एनर्जी
एफिशियंट
होते
हैं।
ये
लंबे
समय
तक
चलते
हैं
और
बेहतर
रोशनी
देते
हैं।


जेनॉन
(HID)
बल्ब:

हाई-इंटेंसिटी
डिस्चार्ज
(HID)
बल्ब
बहुत
ज्यादा
ब्राइट
होते
हैं,
लेकिन
इन्हें
इंस्टॉल
करने
से
पहले
अपनी
कार
के
इलेक्ट्रिकल
सिस्टम
की
जांच
करें।

3.
हेडलाइट
लेंस
चेक
करें

अगर
हेडलाइट
लेंस
पीले
या
धुंधले
हो
गए
हैं,
तो
उन्हें
बदलें
या
रिपेयर
करें-


मैकेनिक
की
मदद:

किसी
ऑटो
गैरेज
में
लेंस
को
रीस्टोर
करवाएं।

नया
लेंस:

यदि
लेंस
बहुत
खराब
है,
तो
नया
लेंस
लगवाएं।
यह
थोड़ा
महंगा
हो
सकता
है,
लेकिन
रोशनी
में
काफी
सुधार
होगा।

4.
हेडलाइट्स
का
सही
अलाइनमेंट

हेडलाइट्स
का
गलत
अलाइनमेंट
भी
कम
रोशनी
का
कारण
हो
सकता
है।
सुनिश्चित
करें
कि
हेडलाइट्स
सही
डायरेक्शन
में
लाइट
फेंक
रही
हैं:


मैकेनिक
की
मदद
लें:

किसी
अनुभवी
मैकेनिक
से
हेडलाइट्स
को
एडजस्ट
करवाएं।

DIY
तकनीक
अपनाएं:

रात
में
कार
को
दीवार
के
सामने
खड़ा
करें
और
हेडलाइट्स
की
बीम
को
एडजस्ट
करें,
ताकि
वे
सड़क
पर
सही
ढंग
से
पड़ें।

5.
अतिरिक्त
लाइट्स
यूज
करें

अगर
आप
बहुत
अंधेरी
सड़कों
पर
ड्राइव
करते
हैं,
तो
अतिरिक्त
लाइट्स
लगाने
पर
विचार
करें।
इसमें
फॉग
लाइट्स
और
ऑफ-रोड
लाइट
बार
जैसे
एक्सेसरीज
शामिल
हैं।
अगर
आप
ऑफ-रोड
ड्राइविंग
करते
हैं,
तो
लाइट
बार
काफी
जरूरी
हो
जाता
है।


बोनस
टिप:

हमेशा
इस
बात
का
ख्याल
रखो
कि
आपके
द्वारा
लगाए
गए
बल्ब
या
एक्सेसरीज
लाइट्स
ट्रैफिक
नियमों
के
अनुरूप
हों।
अगर
आप
तकनीकी
बदलाव
कर
रहे
हैं,
तो
किसी
विशेषज्ञ
की
मदद
लें
ताकि
कार
का
इलेक्ट्रिकल
सिस्टम
सुरक्षित
रहे।

English summary

Increase car headlight brightness tips and tricks in hindi

Story first published: Monday, September 1, 2025, 20:05 [IST]

SHARE :

Leave a Comment