Maruti Suzuki Eeco देश की Most Affordable 6-Seater को जमकर खरीद रहे ग्राहक, जानें Price, Mileage और Specifications

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar


Maruti
Suzuki
Eeco

देश
का
एकमात्र
और
सबसे
सस्ती
6-सीटर
वैन
है।
बाजार
में
जहां
एक
ओर
हैचबैक
और
सेडान
की
बिक्री
लगातार
घट
रही
है,
वहीं
दूसरी
ओर
ईको
को
बीते
अगस्त
2025
में
भी
10
हजार
से
अधिक
ग्राहक
मिले
हैं।
आइए
इसकी
कीमत
और
खासियत
जान
लेते
हैं।

Maruti
Suzuki
Eeco
की
कीमत
और
सेल्स
रिपोर्ट

Maruti
Suzuki
Eeco
को
बीते
अगस्त
2025
में
10,785
नए
ग्राहक
मिले
हैं,
जो
अगस्त
2024
में
बिकी
10,985
यूनिट्स
के
आसपास
है।
इसकी
कीमत
5.70
लाख
रुपये
से
लेकर
6.96
लाख
रुपये
(एक्स
शोरूम)
के
बीच
है।

Maruti Suzuki Eeco

Maruti
Suzuki
Eeco:
इंटीरियर
और
फीचर्स

मारुति
ईको
में
डुअल-टोन
इंटीरियर
मिलते
हैं।
इसमें
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
मैनुअल
AC,
स्लाइडिंग
रियर
डोर्स,
540
लीटर
का
बूट
स्पेस,
12V
पावर
सॉकेट,
रेकलाइनिंग
फ्रंट
सीट्स,
और
हेडरेस्ट
के
साथ
फैब्रिक
सीट्स
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।

Maruti
Suzuki
Eeco
को
आप
मेटैलिक
ग्लिस्टनिंग
ग्रे,
पर्ल
मिडनाइट
ब्लैक,
सॉलिड
व्हाइट,
मेटैलिक
सिल्की
सिल्वर,
और
सेरुलियन
ब्लू
जैसे
कलर
ऑप्शन
में
खरीद
सकते
हैं।
इसका
160
mm
ग्राउंड
क्लीयरेंस
और
रियर-व्हील
ड्राइव
इसे
पर्सनल
और
कमर्शियल
दोनों
यूज
के
लिए
बेहतर
है।

Maruti Suzuki Eeco

Maruti
Suzuki
Eeco:
सेफ्टी

मारुति
ईको
के
हर
वेरिएंट
में
6
एयरबैग
मिलते
हैं।
इसके
अलावा
ABS
के
साथ
EBD
और
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
प्रोग्राम
(ESP),
रिवर्स
पार्किंग
सेंसर्स,
सीट
बेल्ट
रिमाइंडर,
और
स्पीड
अलर्ट
सिस्टम,
चाइल्ड
लॉक
और
साइड
इम्पैक्ट
बीम्स
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।

Maruti
Suzuki
Eeco:
इंजन
और
माइलेज

मारुति
ईको
में
1.2-लीटर
K12N
पेट्रोल
इंजन
मिलता
है,
जो
80.76
PS
पावर
और
104.4
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
यह
CNG
के
साथ
भी
उपलब्ध
है,
जिसका
पावर
आउटपुट
70.67
PS
और
95
Nm
है।
दोनों
पावरट्रेन
के
साथ
5-स्पीड
मैनुअल
गियरबॉक्स
की
सुविधा
मिलती
है।

Maruti
Suzuki
Eeco
पेट्रोल
मोड
में
19.71
kmpl
और
CNG
मोड
में
26.78
km/kg
(ARAI)
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।
इसमें
32
लीटर
पेट्रोल
और
65
लीटर
CNG
टैंक
मिलते
हैं।

Maruti
Suzuki
Eeco
क्यों
है
पॉपुलर

मारुति
ईको
की
लोकप्रियता
का
कारण
इसकी
किफायती
कीमत,
कम
मेंटेनेंस
कॉस्ट
और
स्पेशियस
केबिन
है।
यह
5
और
6-सीटर
कॉन्फिगरेशन
में
उपलब्ध
है,
जो
फैमिली,
टैक्सी
ऑपरेटर्स
और
कार्गो
जरूरतों
के
लिए
बेहतर
है।

English summary

India s most affordable 6 seater maruti suzuki eeco price features mileage august sales report

Story first published: Wednesday, September 3, 2025, 12:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment