Two Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
iPhone
17
Series
को
हाल
ही
में
लॉन्च
कर
दिया
गया
है।
ग्राहक
इस
सीरीज
के
सभी
स्मार्टफोन्स
को
अब
बुक
कर
सकते
हैं
और
इनकी
डिलीवरी
19
सितंबर
से
शुरू
होगी।
हमारा
ये
आर्टिकल
थोड़ा
सा
दिलचस्प
और
लीक
से
अलग
है।
दरअसल
हम
एक
ऐसी
बाइक
की
जानकारी
लेकर
आए
हैं,
जिसकी
कीमत
iPhone
17
Pro
के
बराबर
है।
iPhone
17
Pro
की
कीमत
पर
मिल
रही
ये
350
सीसी
बाइक
जैसा
कि
आपको
पता
है,
Apple
ने
अपने
लेटेस्ट
स्मार्टफोन्स
में
से
एक
iPhone
17
Pro
को
हाल
ही
में
लॉन्च
किया
है।
इसकी
शुरुआती
कीमत
₹134900
रुपये
रखी
गई
है।
अगर
आप
इस
प्राइस
पर
एक
350
सीसी
बाइक
खोजेंगे,
तो
Royal
Enfield
Hunter
350
बेस्ट
ऑप्शन
होने
वाली
है।
दरअसल,
22
सितंबर
से
इस
बाइक
पर
भी
स्मार्टफोन
की
तरह
ही
मात्र
18
प्रतिशत
GST
लिया
जाएगा।
नई
जीएसटी
दर
लगने
के
बाद
मौजूदा
में
समय
में
1.50
लाख
रुपये(एक्स
शोरूम)
की
बिक
रही
Hunter
350
को
मात्र
1.35
लाख
रुपये(एक्स
शोरूम)
में
खरीदा
जा
सकेगा।
डिजाइन
और
फीचर्स
हंटर
350
को
राउंड
हेडलैंप,
टियरड्रॉप
फ्यूल
टैंक
और
मिनिमल
बॉडी
पैनल
के
साथ
खरीदा
जा
सकता
है।
ये
बाइक
रेंजर
खाकी
और
डैपर
जैसे
8
कलर
ऑप्शन
में
उपलब्ध
है,
जो
इसे
युवा
और
शहरी
राइडर्स
के
लिए
आकर्षक
बनाते
हैं।
कॉम्पैक्ट
डिजाइन,
छोटा
व्हीलबेस
(1370
मिमी)
और
790
मिमी
की
सीट
हाइट
राइडर
को
बेहचर
पोजिशनिंग
देती
है।
ग्राहक
इसे
एनालॉग-डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
स्पीडोमीटर,
टैकोमीटर,
ट्रिपमीटर
और
लो-फ्यूल
इंडिकेटर
के
साथ
खरीद
सकते
हैं।
टॉप
वेरिएंट
में
ब्लूटूथ
कनेक्टिविटी,
नेविगेशन
और
यूएसबी
चार्जिंग
पोर्ट
जैसे
मॉडर्न
फीचर्स
मिलते
हैं।
सिंगल-सीट
डिजाइन
और
रेट्रो
स्टाइलिंग
इसे
क्लासिक
लुक
देते
हैं।
सेफ्टी
के
लिए
डुअल-चैनल
एबीएस,
300
मिमी
फ्रंट
डिस्क
और
153
मिमी
रियर
ड्रम
ब्रेक
दिए
गए
हैं।
इंजन
और
स्पेसिफिकेशन
हंटर
350
में
349.34
सीसी,
सिंगल-सिलेंडर,
4-स्ट्रोक,
एयर-ऑयल
कूल्ड
इंजन
है।
ये
पावरट्रेन
6100
आरपीएम
पर
20.2
बीएचपी
और
4000
आरपीएम
पर
27
एनएम
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
ये
5-स्पीड
मैनुअल
गियरबॉक्स
और
चेन
ड्राइव
के
साथ
आता
है,
जो
स्मूथ
और
रिस्पॉन्सिव
राइडिंग
एक्सपीरिएंस
प्रदान
करता
है।
बाइक
का
वजन
177-181
KG,
ग्राउंड
क्लीयरेंस
150-160
मिमी
और
ये
ट्यूबलेस
टायरों
के
साथ
17-इंच
स्पोक
या
एलॉय
व्हील्स
के
साथ
उपलब्ध
है।
सस्पेंशन
की
बात
करें,
तो
फ्रंट
में
41
मिमी
टेलिस्कोपिक
फोर्क्स
और
रियर
में
6-स्टेप
प्रीलोड-एडजस्टेबल
शॉक
एब्जॉर्बर
हैं।
English summary
Iphone 17 pro price vs royal enfield hunter 350 bike
Story first published: Thursday, September 11, 2025, 17:00 [IST]