Jeep New SUV: अमेरिकी कंपनी JEEP भारत में ला रही है नई SUV, लॉन्च के बाद Creta, Vitara को देगी कड़ी टक्‍कर

Jeep New SUV: अमेरिका की SUV बनाने वाली कंपनी Jeep इंडियन मार्किट में एक और SUV को लाने की तैयारी करने में लगी है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी नई SUV को compact suv segment में ला सकती है। जिससे Hyundai, Kia, Maruti, Toyota जैसी बड़ी कंपनियों को कड़ी और बड़ी टक्‍कर मिल जाएगी।

Jeep New SUV

SUV बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Jeep भारत में बहुत जल्‍द ही नई SUV को लॉन्‍च कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी की कोशिश है की सबसे सस्‍ती SUV को भारत में लाना। जिससे compact suv segment में मौजूद अन्‍य कारों को कड़ी टक्‍कर मिल जाएगी।

Jeep New SUV Features

JEEP की नई SUV को Citroen C3 Aircross के प्‍लेटफॉर्म पर लाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें कंपनी की ओर से सिग्‍नेचर स्‍टाइल वाली ग्रिल और लाइट्स भी देखने को मिल सकती है। नई SUV में नए डिजाइन के नए अलॉय व्‍हील्‍स के साथ ही इंडिकेटर माउंटिड ओआरवीएम, रूफ रेल, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, बेहतर और शानदार इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर के साथ ही प्रीमियम इंटीरियर्स देखने को मिलेंगे।

Jeep New SUV Engine

रिपोर्ट्स के अनुसार Jeep की नई SUV में Citroen का ही 1.2 लीटर इंजन दिया जा सकता है। इसे टर्बो के साथ लाने की तैयारी में है। इसके साथ ही इसमें कंपनी 1.5 लीटर का इंजन भी दिया जा सकता है। 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से Suv को अधिकतम पॉवर 109 Bhp के साथ 205 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। जिसके साथ 6 स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स का ऑप्शन भी मिल सकता है।

Jeep New SUV Price

कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपनी नई suv को 20 लाख रुपये से कम कीमत पर भारतीय बाजार में ला सकती है।

SHARE :

Leave a Comment