How To
oi-Ram Mohan Mishra
Car
Engine
Maintenance
Tips:
कार
का
इंजन
सबसे
महत्वपूर्ण
हिस्सा
होता
है।
अगर
इंजन
की
देखभाल
सही
समय
पर
और
सही
तरीके
से
न
की
जाए,
तो
कार
का
परफॉर्मेंस
गिरने
लगता
है
और
रिपेयरिंग
पर
भारी
खर्च
आ
सकता
है।
इसलिए,
हर
कार
ऑनर
को
इंजन
की
मेंटेनेंस
पर
विशेष
ध्यान
देना
चाहिए।
आइए
जानते
हैं
कुछ
आसान
और
प्रभावी
टिप्स,
जिनसे
आप
अपनी
कार
के
इंजन
को
लंबे
समय
तक
अच्छी
हालत
में
रख
सकते
हैं।
1.
समय
पर
इंजन
ऑयल
बदलें
इंजन
ऑयल
कार
की
लाइफलाइन
की
तरह
काम
करता
है।
ये
इंजन
के
अलग-अलग
हिस्सों
को
लुब्रिकेट
करता
है
और
घर्षण
को
कम
करता
है।
अगर
समय
पर
इंजन
ऑयल
नहीं
बदला
गया,
तो
इंजन
पर
ज्यादा
दबाव
पड़ेगा
और
उसकी
परफॉर्मेंस
गिर
जाएगी।
कार
निर्माता
कंपनी
द्वारा
सुझाए
गए
समय
पर
इंजन
ऑयल
और
ऑयल
फिल्टर
बदलना
बेहद
जरूरी
है।
2.
एयर
फिल्टर
साफ
रखें
एयर
फिल्टर
इंजन
में
साफ
हवा
पहुंचाता
है।
अगर
ये
गंदा
हो
जाए
तो
धूल-मिट्टी
इंजन
में
जाकर
दिक्कतें
पैदा
कर
सकती
है।
इसलिए,
हर
सर्विस
पर
एयर
फिल्टर
को
चेक
करें
और
जरूरत
पड़ने
पर
इसे
बदलें।
साफ
एयर
फिल्टर
न
केवल
इंजन
को
सुरक्षित
रखता
है,
बल्कि
माइलेज
भी
बेहतर
करता
है।
3.
कूलेंट
लेवल
चेक
करें
इंजन
ज्यादा
गर्म
होने
की
समस्या
(ओवरहीटिंग)
से
बचाने
के
लिए
कूलेंट
जरूरी
है।
हमेशा
रेडिएटर
और
कूलेंट
रिजर्व
टैंक
में
कूलेंट
का
लेवल
चेक
करते
रहें।
अगर
कूलेंट
कम
हो,
तो
तुरंत
उसे
भरवाएं।
ओवरहीटिंग
इंजन
को
ज्यादा
नुकसान
पहुंचा
सकती
है।
4.
क्लच
और
गियर
का
सही
इस्तेमाल
करें
कई
बार
ड्राइविंग
के
दौरान
लोग
क्लच
पर
पैर
रखकर
ही
गाड़ी
चलाते
हैं
या
गियर
बार-बार
बदलते
रहते
हैं।
ऐसा
करने
से
इंजन
पर
ज्यादा
प्रेशर
पड़ता
है।
हमेशा
सही
गियर
में
गाड़ी
चलाएं
और
क्लच
का
इस्तेमाल
जरूरत
पड़ने
पर
ही
करें।
5.
समय
पर
सर्विस
करवाएं
कार
की
सर्विसिंग
को
कभी
नजरअंदाज
न
करें।
नियमित
सर्विसिंग
से
इंजन
की
छोटी-छोटी
समस्याएं
समय
रहते
पकड़
में
आ
जाती
हैं
और
बड़ी
खराबियों
से
बचा
जा
सकता
है।
हमेशा
अच्छे
पेट्रोल
पंप
से
ही
फ्यूल
भरवाएं।
घटिया
क्वालिटी
का
फ्यूल
इंजन
के
पिस्टन
और
इंजेक्टर
को
खराब
कर
सकता
है।
English summary
Keep your car powertrain in good shape check car engine maintenance tips
Story first published: Wednesday, October 1, 2025, 20:00 [IST]