Kia Carens : भारतीय बाजार में साउथ कोरिया की कंपनी KIA MOTERS धमाल मचा रही है। KIA MOTERS ने हाल ही में किआ कैरेंस को अपडेटेड कर मॉडल को लॉन्च किया है। यह अब पहले से ज्यादा दमदार फीचर्स और बेहतर डिजाइन के साथ में आती है। बहुत से ग्राहकों का यहां मानना है कि यह CAR मिनी फॉर्च्यूनर जैसी लगती है। लक्जरी MPV खरीदने वाले के लिए यह एक अच्छा विकल्प है, काम कीमत के साथ इस mpv के मार्केट्स में धमाल मचा दिया है। कंपनी ने एमपीवी कैरेंस का नया मॉडल लॉन्च किया है जिसमे डिज़ाइन और फीचर्स को अपडेट कर दिया गया है, जिससे लोगों की पसंदीदा गाड़ी बन गई है।
किया केरेंस का लुक्स काफी यूनीक हैं और इसकी रोड प्रजेंस काफी शानदार है। साथ ही इसकी केबिन में काफी प्रैक्टिकल एलिमेंट्स मौजूद है। यह कार 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन के साथ में आती है। इसमें टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शंस मिलता है और दोनों इंजन के साथ में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है।
किया केरेंस का इंजन : एक डीजल इंजन और दो पेट्रोल के साथ आती है। इसका डीजल इंजन 1493 cc व पेट्रोल इंजन 1497cc और 1482 cc का है। यह कार ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर इसका माइलेज 21 किमी/लीटर है। किया केरेंस 6 और 7 सीटर में आती है इस कार की लम्बाई 4540 मिलीमीटर, चौड़ाई 1800 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2780 मिलीमीटर का है।
Specifications of Kia Carens
किया केरेंस का एआरएआई माइलेज 21 किमी/लीटर है। यह 4 cylinders के साथ में आती है। इसकी अधिकतम पावर 114.41bhp है और अधिकतम टॉर्क 250nm है सीटिंग कैपेसिटी इसकी 6, 7 की है और यह ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसका बूट स्पेस 210 litres का है और वही फ्यूल टैंक की क्षमता 45 litres है।
Features of Kia Carens
यह कार पावर स्टीयरिंग के साथ आती है। इसमें फ्रंट में पावर विंडो दी गई है साथ ही एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम के साथ में आती है। साथ ही इसमें ड्राइवर के लिए एयरबैग के साथ साथ पैसेंजर एयरबैग भी दिए गए है और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर कंडीशन, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील और अलॉय व्हील इसके प्रमुख फीचर्स है।
Kia Carens Suspension, Steering and Brakes
किया केरेंस के फ्रंट सस्पेंशन मैकफर्सन स्ट्रट कॉइल स्प्रिंग के साथ आते है और रियर सस्पेंशन कॉइल स्प्रिंग के साथ टोरसन बीम एक्सल के आते है। इसका स्टीयरिंग टाइप इलेक्ट्रिक है और स्टीयरिंग कॉलम टिल्ट एंड टेलीस्कॉपिक में है बात करें इसके फ्रंट ब्रेक की तो फ्रंट ब्रेक डिस्क में और रियर ब्रेक भी डिस्क के साथ आता है। इसके अलॉय व्हील का साइज फ्रंट और रियर 16 inch का है।
Kia Carens Interior
अब बात करें इसके इंटीरियर की तो इसमें टैकोमीटर और लैदर स्टीयरिंग व्हील, लैदर व्रैप गियर-शिफ्ट सलेक्टर, ग्लोव कम्पार्टमेंट और यह डिजिटल क्लस्टर में आती है जिसका साइज 10.25 inch है और इसके अपहोल्स्ट्री लैदरेट में ही आते है।
Kia Carens Security
अब बात करते है इसमें सुरक्षा फीचर की तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग के साथ साथ चाइल्ड सेफ्टी लॉक, 6 एयर बैग आते है। जिसमे ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग और साइड एयरबैग-फ्रंट शामिल है। साथ ही इसमें डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटर और इंजन इम्मोबिलाइज़र व इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ में आती है। साथ ही इसमें स्पीड सेंसिंग, स्पीड अलर्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, ऑटो डोर लॉक, प्रीटेंशनर्स एंड फोर्स लिमिटर सीटबेल्ट दिए गया है जो ड्राइवर और पैसेंजर के लिए है। हिल असिस्ट, इंपेक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, हिल डिसेंट कंट्रोल इसमें दिए गया है।
Kia Carens Color
केरेंस कलर ये कलर के साथ आती है –
- ग्लेशियर व्हाइट पर्ल
- स्पार्कलिंग सिल्वर
- इंटेंस रेड
- ऑरोरा ब्लैक पर्ल
- इम्पीरियल ब्लू
- ग्रेविटी ग्रे
- यह भी पढ़े : Mahindra XUV 700: 35,000 बुकिंग्स के साथ रिकॉर्ड तोड़ने वाली कार, आइये जानते है क्या है खास?
- यह भी पढ़े : Maruti Fronx आती है शानदार लुक व जबरदस्त माइलेज के साथ, जानिए कीमत
- यह भी पढ़े : Maruti Dzire में है 32 KM से भी ज्यादा का माइलेज, कीमत जान के हो जाएंगे हैरान
- यह भी पढ़े : Suzuki Ertiga Cruise Hybrid मॉडल ने मचाया धमाल, कीमत व माइलेज जान कर हो जाएंगे हैरान
- यह भी पढ़े : Hyundai Alcazar Facelift: भारत में होगी धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले ये जानकारी आई सामने