Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
GST
Cut
का
एलान
होने
के
बाद
भारतीय
ऑटोमोबाइल
सेक्टर
में
नई
ऊर्जा
देखने
को
मिल
रही
है।
टैक्स
में
छूट
मिलने
के
साथ
देश
की
पॉपुलर
कार
निर्माता
कंपनियों
ने
अपने
उत्पादों
की
कीमतों
में
कटौती
करना
शुरू
कर
दिया
है।
इसी
कड़ी
में
अब
Kia
India
ने
भी
बड़ा
कदम
उठाते
हुए
घोषणा
की
है
कि
कंपनी
अपने
ग्राहकों
तक
जीएसटी
दरों
में
हुई
कमी
का
पूरा
लाभ
पहुंचाएगी।
सभी
मॉडलों
पर
मिलेगा
GST
का
फायदा
किआ
इंडिया
ने
साफ
किया
है
कि
ये
लाभ
केवल
चुनिंदा
गाड़ियों
तक
सीमित
नहीं
रहेगा,
बल्कि
इसके
तहत
कंपनी
के
पूरे
पोर्टफोलियो
को
शामिल
किया
जाएगा।
यानी
किआ
के
पॉपुलर
मॉडल्स,
जैसे-Kia
Seltos,
Kia
Sonet
और
Kia
Carens
की
कीमतें
पहले
से
कम
हो
जाएंगी।
नई
कीमतें
इस
महीने
से
लागू
होंगी
और
कंपनी
का
दावा
है
कि
ग्राहक
अब
पहले
की
तुलना
में
लाखों
रुपये
की
बचत
कर
पाएंगे।
कितना
फायदा
होगा?
कंपनी
ने
अपने
अलग-अलग
मॉडलों
की
कीमत
में
कटौती
की
है।
नए
जीएसटी
रेट
बाद
ग्राहक
अब
Carens
पर
सबसे
कम
48,513
रुपये
और
Carnival
पर
सबसे
ज्यादा
4,48,542
रुपये
की
GST
छूट
का
फायदा
उठा
सकते
हैं।
छोटे
इंजन
वाली
गाड़ियों
पर
कम
कीमत
की
वजह
से
छूट
कम
है
और
बड़ी
गाड़ियों
पर
ज्यादा
छूट
मिल
रही
है।
पूरी
लिस्ट
देख
लीजिए-
| मॉडल |
GST में छूट |
| सोनेट | ₹1,64,471 |
| सीरोस | ₹1,86,003 |
| सेल्टोस | ₹75,372 |
| कैरेन्स | ₹48,513 |
|
कैरेन्स क्लैविस |
₹78,674 |
| कार्निवल | ₹4,48,542 |
ऑटो
सेक्टर
के
लिए
राहत
जीएसटी
काउंसिल
द्वारा
हाल
ही
में
लिए
गए
फैसले
के
तहत
कारों
और
एसयूवी
पर
लगने
वाले
टैक्स
रेट
को
घटाया
गया
है।
पहले
जहां
छोटी
और
मिड
साइज
की
कारों
पर
28%
तक
जीएसटी
लगता
था,
वहीं
अब
इसे
घटाकर
18%
कर
दिया
गया
है।
इसके
अलावा
लग्जरी
और
बड़ी
एसयूवी
पर
टैक्स
का
बोझ
भी
कम
किया
गया
है।
इससे
उम्मीद
की
जा
रही
है
कि
ऑटो
सेक्टर
में
बिक्री
में
तेजी
आएगी।
फेस्टिव
सीजन
में
बिक्री
बढ़ने
की
उम्मीद
भारत
में
त्योहारी
सीजन
को
हमेशा
से
कार
खरीदारी
के
लिए
शुभ
माना
जाता
है।
इस
बार
किआ
इंडिया
की
ओर
से
दिए
गए
इस
तोहफे
से
कंपनी
की
बिक्री
में
बड़ा
उछाल
देखने
को
मिल
सकता
है।
एक्सपर्ट
मानते
हैं
कि
कीमतें
कम
होने
से
पहली
बार
कार
खरीदने
वाले
ग्राहकों
की
संख्या
बढ़ेगी
और
बाजार
में
कंपटीशन
भी
तेज
होगा।
English summary
Kia india gst cut prices 2025 carens sonet to seltos
Story first published: Tuesday, September 9, 2025, 12:00 [IST]