Kia Seltos Diwali Offer: नई किआ सेल्टॉस पर 85,000 रुपये तक की छूट; जानिए कीमत, फीचर्स और इंजन डिटेल्स

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Kia
Seltos
को
GST
2.0
आने
के
बाद
काफी
कम
कीमत
में
खरीदा
जा
सकता
है।
इस
Popular
SUV
को
और
अधिक
ग्राहकों
तक
पहुंचाने
के
लिए
कंपनी
ने
Diwali
Offer
पेश
किया
है।
इस
फेस्टिव
सीजन
नई
सेल्टॉस
खरीदने
पर
ज्यादा
छूट
का
लाभ
उठाया
जा
सकेगा।
आइए,
जानते
हैं
कि
नई
सेल्टॉस
की
खरीद
पर
इस
दीवाली
कितने
रुपये
तक
की
बचत
हो
सकती
है…

Kia
Seltos
पर
बंपर
डिस्काउंट

इस
त्योहारी
सीजन
नई
किआ
सेल्टॉस
की
खरीद
पर
अधिकतम
85,000
रुपये
तक
की
छूट
का
लाभ
उठाया
जा
सकता
है।
इसमें
सीधे
तौर
पर
30,000
रुपये
का
कैश
डिस्काउंट
और
30,000
रुपये
का
एक्सचेंज
बोनस
शमिल
है।

Kia Seltos

कीमत
और
वेरिएंट

आपको
बता
दें
कि
GST
Cut
के
बाद
नई
सेल्टॉस
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
10,79,276
रुपये
रह
गई
है।
वहीं,
इसके
टॉप
स्पेक
वेरिएंट
को
ग्राहक
अब
19,80,529
रुपये
की
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
कंपनी
जल्दी
ही
Kia
Seltos
को
Hybrid
Engine
के
साथ
पेश
कर
सकती
है।
इसे
कुल
22
वेरिएंट
ऑप्शन
में
खरीद
सकते
हैं।

इंटीरियर
डिटेल

केबिन
में
प्रीमियम
मैटेरियल्स,
जैसे-
सॉफ्ट
टच
सरफेस
और
एम्बिएंट
लाइटिंग
(एसएक्स
ट्रिम
में
म्यूजिक
के
साथ
पल्सिंग)
शामिल
हैं।
इंटीरियर
काफी
स्पेशियस
है,
जिसमें
पर्याप्त
लेग
रूम,
हेडरूम
और
कार्गो
स्पेस
मिलता
है।
10.25-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
360
डिग्री
कैमरा,
वायरलेस
चार्जिंग,
पैनोरमिक
सनरूफ
(एचटीएक्स+
वेरिएंट
में)
और
स्मार्ट
पावर
लिफ्टगेट
जैसी
फीचर्स
इसे
मॉडर्न
बनाते
हैं।

सेफ्टी
फीचर्स
सेफ्टी
फीचर्स
में
स्टैंडर्ड
ड्राइवर-असिस्टेंस
टेक
जैसे-
ऑटोमैटिक
इमरजेंसी
ब्रेकिंग,
लेन
कीप
असिस्ट,
ड्राइवर
अटेंशन
वार्निंग,
रियर
ऑक्यूपेंट
अलर्ट
और
हाई-बीम
असिस्ट
शामिल
हैं।
एडवांस्ड
ऑप्शन
में
एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
ब्लाइंड-स्पॉट
मॉनिटर,
रियर
क्रॉस-ट्रैफिक
अलर्ट
और
रिवर्स
पार्किंग
डिस्टेंस
वार्निंग
हैं।

इंजन
और
माइलेज
किआ
सेल्टोस
को
कुल
3
इंजन
ऑप्शन
के
साथ
बेजा
जाता
है।
इसमें
1.5
लीटर
नेचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल,
1.5
लीटर
टर्बो
पेट्रोल
और
1.5
लीटर
डीजल
इंजन
शामिल
है।
किआ
सेल्टॉस
17-20.7
kmpl
तक
का
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।

English summary

Kia seltos diwali offer upto 85000 discount price features safety engine and mileage detail in hindi

Story first published: Thursday, October 9, 2025, 12:05 [IST]

SHARE :

Leave a Comment