Kia Seltos New Gen 2025 Teaser: Launch on 10 December in India check details in hindi

Kia
India
ने
अपनी
पॉपुलर
मिड-साइज
एसयूवी
Kia
Seltos
के
नेक्स्ट
जेन
मॉडल
का
पहला
ऑफिशियल
टीजर
जारी
किया
है।
ये
नया
मॉडल
10
दिसंबर
2025
को
ग्लोबल
प्रीमियर
के
साथ
भारत
में
आएगा।
सेल्टोस
2019
से
इंडियन
मार्केट
में
राज
कर
रही
है
और
अब
ये
पूरी
तरह
से
रीडिजाइन
होकर
लौट
रही
है।
आइए,
जानते
हैं
कि
नए
अवतार
में
क्या
कुछ
अलग
देखने
को
मिलेगा…

डिजाइन
और
डायमेंशन

टीजर
में
फ्रंट
फेसिया
सबसे
ज्यादा
आकर्षक
लग
रहा
है।
किआ
की
सिग्नेचर
‘टाइगर
नोज’
ग्रिल
को
नया
रूप
दिया
गया
है,
जो
क्रोम
लाइन्स
से
लैस
है।
वर्टिकल
और
हॉरिजॉन्टल
स्टैक्ड
एलईडी
डीआरएल्स
सी-शेप्ड
डिजाइन
के
साथ
हेडलैंप्स
में
इंटीग्रेटेड
हैं।
एलईडी
वेलकम
एनिमेशन
फीचर
नाइट
में
SUV
को
प्रीमियम
लुक
देता
है।
किआ
लोगो
ग्रिल
के
ऊपर
प्रमुखता
से
विराजमान
है।

साइड
प्रोफाइल
में
फ्लश
फिटिंग
डोर
हैंडल्स,
रीडिजाइन
किए
गए
ORVs,
शार्कफिन
एंटीना
और
रूफ
स्पॉयलर
दिखाई
दे
रहे
हैं।
रियर
में
कनेक्टेड
सी-शेप्ड
एलईडी
टेललाइट्स
के
साथ
फुल-विड्थ
एलईडी
लाइट
बार
है,
जो
स्टार
मैप
सिग्नेचर
बनाता
है।
ब्लैक्ड-आउट
पिलर्स
फ्लोटिंग
रूफ
इफेक्ट
देते
हैं,
जबकि
पैनोरमिक
सनरूफ
टॉप
व्यू
में
SUV
की
लग्जरी
अपील
को
हाइलाइट
करता
है।

इंटीरियर
और
फीचर्स

इंटीरियर
में
भी
बड़ा
बदलाव
अपेक्षित
है।
डैशबोर्ड
क्लीनर
और
मॉडर्न
होगा,
जिसमें
डुअल-स्क्रीन
सेटअप
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर
और
बड़ा
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
होगा।
बेहतर
मैटेरियल्स,
डुअल-टोन
ट्रिम,
इम्प्रूव्ड
सीटिंग
और
साउंड
इंसुलेशन
से
केबिन
ज्यादा
रिफाइंड
बनेगा।
कनेक्टिविटी
फीचर्स
जैसे
वायरलेस
चार्जिंग,
एडवांस्ड
यूआई
और
एक्सपैंडेड
एडास
स्टैंडर्ड
होंगे।
सेफ्टी
में
360-डिग्री
कैमरा,
लेवल-2
एडास
और
मल्टीपल
एयरबैग्स
शामिल
रहेंगे।

इंजन
और
माइलेज

पावरट्रेन
के
मोर्चे
पर
मौजूदा
1.5-लीटर
पेट्रोल,
1.5-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
और
1.5-लीटर
डीजल
इंजन
बरकरार
रहेंगे,
जिनके
साथ
6-स्पीड
मैनुअल,
आईएमटी,
6-स्पीड
ऑटो
और
7-स्पीड
डीसीटी
गियरबॉक्स
मिलेंगे।
सबसे
बड़ा
अपग्रेड
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
सिस्टम
होगा,
जो
1.5-लीटर
पेट्रोल
इंजन
पर
आधारित
है।
ये
फ्यूल
एफिशिएंसी
को
25
किमी/लीटर
से
ऊपर
ले
जाएगा।

संभावित
कीमत

कीमत
की
बात
करें,
तो
मौजूदा
सेल्टोस
10.79
लाख
से
19.80
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
में
बिकती
है।
न्यू
जेन
अवतार
12
लाख
से
शुरू
होकर
21
लाख
तक
जा
सकती
है।
ये
लॉन्च
किआ
के
लिए
महत्वपूर्ण
है,
क्योंकि
सेल्टोस
ने
7
लाख
से
ज्यादा
यूनिट्स
बेची
हैं।
10
दिसंबर
को
इसे
पूरी
तरह
से
अनवील
कर
दिया
जाएगा।

SHARE :

Leave a Comment