Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Kia
India
घरेलू
बाजार
में
बेहतर
प्रदर्शन
कर
रही
है।
हालांकि,
पिछले
महीने
इसकी
बिक्री
में
मामूली
गिरावट
आई
है।
अगस्त
2025
में
किआ
ने
कुल
19,608
नई
गाड़ियां
बेची
हैं।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
22,523
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
12.94
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
आइए,
कंपनी
की
Model
Wise
Sales
Report
पर
नजर
डालते
हैं।
Kia
Sonet
लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
किआ
सोनेट
है।
इस
पॉपुलर
एसयूवी
को
पिछले
महीने
कुल
7741
नए
ग्राहक
मिले।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
10,073
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
23
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
किआ
सोनेट
को
इंडियन
मार्केट
में
मात्र
7.31
लाख
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
कंपनी
इसे
इलेक्ट्रिक
सनरूफ,
10.25-इंच
डिजिटल
ड्राइवर
डिस्प्ले,
10.25-इंच
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
और
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स
के
साथ
तमाम
फीचर्स
के
साथ
पेश
करती
है।
इसे
डीजल
और
पेट्रोल
इंजन
ऑप्शन
में
खरीदा
जा
सकता
है।
इसका
अधिकतम
क्लेम्ड
माइलेज
22.30
KMPL
है।
Kia
Carens
लिस्ट
में
दूसरे
नंबर
पर
किआ
कैरेंस
है।
इस
MPV
को
पिछले
महीने
कुल
6822
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
5,881
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
16
प्रतिशत
की
बढ़ोतरी
को
दर्शाता
है।
Kia
Seltos
बिक्री
के
मामले
में
तीसरे
नंबर
पर
किआ
सेल्टॉस
है।
इस
Popular
SUV
को
पिछले
महीने
कुल
4687
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
ये
आंकड़ा
अगस्त
2024
में
बिकी
इसकी
कुल
6536
यूनिट
के
मुकाबले
सालाना
स्तर
पर
आई
28
प्रतिशत
की
गिरावट
को
दर्शाता
है।
Kia
Syros
चौथे
नंबर
पर
किआ
साइरोस
है।
इस
Sub-4-Meter
SUV
को
पिछले
महीने
कुल
308
नए
ग्राहक
मिले।
आपको
बता
दें
कि
Kia
Syros
को
इंडियन
मार्केट
में
लॉन्च
हुए
एक
साल
भी
नहीं
हुआ
है।
Kia
Carnival
किआ
कार्निवाल
की
बिक्री
में
भी
गिरावट
आई
है।
पिछले
महीने
इसको
मात्र
50
नए
ग्राहक
मिले।
आपको
बता
दें
कि
इसे
भी
नए
अवतार
में
लॉन्च
हुए
अभी
एक
साल
पूरा
नहीं
हुआ
है।
वहीं,
EV6
और
EV9
को
कोई
भी
ग्राहक
नहीं
मिला।
English summary
Kia sonet becomes best selling car of company in august 2025 check model wise sales report
Story first published: Monday, September 22, 2025, 17:00 [IST]