Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Kia
Sonet
देश
की
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
कारों
में
से
एक
है।
GST
Cut
के
बाद
इस
SUV
की
कीमत
में
भारी
गिरावट
आई
है।अगर
आप
इस
त्योहारी
सीजन
एक
सस्ती
और
टिकाऊ
एसयूवी
खरीदना
चाहते
हैं,
तो
नई
सोनेट
बेहतर
ऑप्शन
हो
सकती
है।
आइए,
इसके
अपडेटेड
प्राइस
पर
एक
नजर
डालते
हैं।
Kia
Sonet
हुई
इतनी
सस्ती
GST
2.0
के
बाद
Kia
Sonet
पर
लगने
वाला
GST
28
प्रतिशत(
प्लस
सेस)
अब
घटाकर
फ्लैट
18
प्रतिशत
कर
दिया
गया
है,
क्योंकि
ये
SUV
4
मीटर
से
छोटी
है।
नई
किआ
सोनेट
को
अब
मात्र
₹7,30,138
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीदा
जा
सकता
है।
पहले
इसकी
एक्स
शोरूम
कीमत
8
लाख
रुपये
से
शुरू
होती
थी।
इंटीरियर
और
कम्फर्ट
किआ
सोनेट
का
इंटीरियर
मॉडर्न
और
प्रीमियम
है,
जो
मिडिल-क्लास
फैमिली
की
जरूरतों
को
पूरा
करता
है।
इसका
डैशबोर्ड
यूजर-फ्रेंडली
डिजाइन
के
साथ
आता
है,
जिसमें
10.25-इंच
का
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
वायरलेस
एंड्रॉइड
ऑटो
और
एपल
कारप्ले
सपोर्ट
शामिल
है।
केबिन
में
10.25-इंच
का
डिजिटल
ड्राइवर
डिस्प्ले,
7-स्पीकर
बोस
साउंड
सिस्टम,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
इलेक्ट्रिक
सनरूफ
और
स्मार्ट
प्योर
एयर
प्यूरीफायर
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
ब्लैक
और
बेज
कलर
की
सेमी-लेदरेट
सीट्स
और
रियर
एसी
वेंट्स
पैसेंजर
को
आरामदायक
अनुभव
देते
हैं।
392
लीटर
का
बूट
स्पेस
सामान
के
लिए
पर्याप्त
जगह
प्रदान
करता
है।
सेफ्टी
फीचर्स
सोनेटमें
25
सेफ्टी
फीचर्स
हैं।
इसमें
लेवल-1
ADAS
(फ्रंट
कोलिजन
वार्निंग,
लेन
कीप
असिस्ट
और
हाई
बीम
असिस्ट)
के
अलावा
6
एयरबैग्स,
360-डिग्री
कैमरा,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
कंट्रोल
(ESC),
हिल-स्टार्ट
असिस्ट,
और
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
जैसे
15
स्टैंडर्ड
सेफ्टी
फीचर्स
शामिल
हैं।
इंजन
और
परफॉर्मेंस
किआ
सोनेट
तीन
इंजन
विकल्पों
में
उपलब्ध
है।
इसमें
पहला
1.2-लीटर
पेट्रोल
(83
PS,
115
Nm,
5-स्पीड
मैनुअल),
दूसरा
1.0-लीटर
टर्बो
पेट्रोल
(120
PS,
172
Nm,
6-स्पीड
iMT
या
7-स्पीड
DCT
के
साथ)
और
तीसरा
1.5-लीटर
डीजल
(116
PS,
250
Nm,
6-स्पीड
मैनुअल,
iMT
या
6-स्पीड
ऑटोमैटिक)
शामिल
है।
माइलेज
सोनेट
की
माइलेज
इंजन
और
ट्रांसमिशन
पर
निर्भर
करता
है।
इसका
1.2-लीटर
पेट्रोल
इंजन
18.4
किमी/लीटर,
1.0-लीटर
टर्बो
पेट्रोल
18-19
किमी/लीटर
और
1.5-लीटर
डीजल
22-24.1
किमी/लीटर
तक
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।अगर
आप
ज्यादा
चलने
के
हिसाब
से
गाड़ी
खरीद
रहे
हैं,
तो
डीजल
इंजन
बेहतर
विकल्प
होगा।
English summary
Kia sonet new price after gst cut 2025 mileage features safety details
Story first published: Thursday, September 25, 2025, 14:05 [IST]