Mahindra Bolero 2024: जिसे रोड का राजा कहा जाता है उसे महिंद्रा फिर से नए अवतार के साथ लॉन्च करने जा रही है। सही सुना आपने Mahindra Bolero 2024 को कंपनी नए अवतार के साथ लॉन्च कर रही है। कंपनी की और से इसकी घोषणा नहीं की गई है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की की बात करें तो इस एसयूवी को एडवांस टेक्नोलॉजी पर बनाया जा रहा है। इसके इंजन और फीचर्स व डिज़ाइन को बेहतर करने पर खास ध्यान दिया जा सकता है।
महिंद्रा भारत में जल्द ही नई जनरेशन बोलेरो को लॉन्च करने जा रही है, जिसका डिजाइन नया और इसमें बेहतर फीचर्स अपडेट किया जाने वाला है। महिंद्रा की बोलेरो आज के समय में लोकप्रिय एसयूवी में से एक है, जो कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स और पावर से साथ में आती है। बात की जाए EV की तो महिंद्रा 2025 में इसका EV भी लॉन्च कर सकती है।
Mahindra Bolero 2024 Price In India
इस महिंद्रा बोलेरो की कीमत लगभग 12 लाख रुपए के आसपास होने की उम्मीद है और वर्तमान Bolero की कीमत 9.90 लाख रुपए से 10.90 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है।
Mahindra Bolero 2024 Design
Design: अब बात करें आने वाली महिंद्रा बोलेरो के डिजाइन की तो यह पुरानी महिंद्रा बोलेरो के डिजाइन से बिल्कुल भिन्न होगी। इसके सामने की तरफ से डिजाइन को नया किया गया है और फ्रंट की बात करें तो फ्रंट प्रोफाइल के साथ में नई एलइडी हैडलाइट और नया फोग लाइट सेटअप के साथ में यह SUV आएगी। अब बात करें सामने की तो सामने की और से बंपर का डिज़ाइन नया मिलेगा व साथ ही डायमंड कट एलॉय व्हील्स मिलेगा, पीछे की और से भी इसमें नया डिजाइन दिया जाएगा।
Mahindra Bolero 2024 Cabin
महिंद्रा बोलेरो न सिर्फ बाहरी परिवर्तन नहीं है बल्कि कंपनी ने केबिन में भी बड़े बदलाव कर सकती है। अब अंदर की बात करें तो अंदर की तरफ से केबिन का नया डिजाइन मिलेगा और सेंट्रल कंसोल और डैशबोर्ड लेआउट में मिलता है। साथ ही इसे अब नया डिजाइन वाला स्टीयरिंग व्हील और गोल में AC वेंट्स देने की आकांक्षा है। नई बोलेरो में अंदर की तरफ से पुरानी बोलेरो के मुकाबले अधिक प्रीमियम लेदर सीट के साथ ले आ सकती है। इसके साथ ही कई स्थानों पर सब टच की सुविधा भी मिलेगी।
Mahindra Bolero 2024 Features And Safety
Features And Safety: सुविधाओं के लिए महिंद्रा ने नए बोलेरो में बड़े टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है साथ में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्राइड ऑटो व एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ में आएगा। इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सी और प्रीमियम साउंड सिस्टम जैसी सुविधा मिलने वाली है। बात करें सुरक्षा की तो इसमें सुरक्षा फीचर्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर में दिया जाएगा।
Mahindra Bolero 2024 Engine
Mahindra Bolero Engine: महिंद्रा बोलेरो के साथ 1 डीजल इंजन आता आता है और नए मॉडल में भी यही इंजन मिल सकता है। इसके डीजल इंजन 1493 सीसी का है और यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में आती है। बात करें माइलेज की तो बोलेरो का माइलेज 16 किमी/लीटर है। बोलेरो 7 सीटर के साथ में आती है और इसकी लम्बाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1745 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2750 मिलीमीटर है।
Mahindra Bolero 2024 Launch Date In India
Mahindra Bolero 2024 Launch Date : बात करें इसके Launch Date की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए महिंद्रा बोलेरो 2024 को इस साल के अंतिम में Launch किया जाएगा।
Mahindra Bolero 2024 Competition
Mahindra Bolero के लॉन्च होने के बाद इस SUV इसका Competition इस कीमत पर किसी भी SUV से नहीं होने वाला है। पर इस कीमत पर कई अच्छी कार बाजार में है जैसे Nissan Magnite, Tata Nexon facelift, Maruti Suzuki Brezza, Renault Kiger, Hyundai Venue हैं।