मिड-साइज
SUV
सेगमेंट
में
धमाल
मचाने
वाली
Mahindra
Scorpio
N
अब
फेसलिफ्टेड
वर्जन
के
साथ
और
भी
ज्यादा
स्टाइलिश
और
दमदार
होने
जा
रही
है।
कंपनी
इसे
नए
डिजाइन
अपडेट,
एडवांस
टेक्नोलॉजी,
बेहतर
सेफ्टी
फीचर्स
और
पावरफुल
इंजन
के
साथ
पेश
करने
की
तैयारी
कर
रही
है।
नई
Scorpio
N
Facelift
को
हाल
ही
में
टेस्टिंग
के
दौरान
स्पॉट
किया
गया
है।
डिजाइन
और
लुक्स
Mahindra
Scorpio
N
का
मौजूदा
मॉडल
पहले
से
ही
रग्ड
और
पावरफुल
है,
लेकिन
फेसलिफ्ट
में
एक्सटीरियर
को
और
शार्प
बनाने
पर
फोकस
है।
स्पाई
इमेजेस
के
मुताबिक
इसमें
नया
फ्रंट
ग्रिल,
शार्प
LED
DRLs
के
साथ
अपडेटेड
हेडलैंप,
नया
बंपर
डिजाइन
और
रिफ्रेश्ड
अलॉय
व्हील्स
दिए
जा
सकते
हैं।
पीछे
की
तरफ
नए
LED
टेललैंप
और
मॉडिफाइड
बूट
डिजाइन
से
SUV
का
लुक
और
भी
ज्यादा
प्रीमियम
और
मॉडर्न
नजर
आएगा।
इसके
साथ
ही
SUV
को
कुछ
नए
कलर
ऑप्शन
भी
मिल
सकते
हैं।
मिलेंगे
एडवांस्ड
फीचर्स
Mahindra
Scorpio
N
फेसलिफ्ट
में
इंटीरियर
को
प्रीमियम
टच
मिलेगा,
जो
फैमिली
यूजर्स
को
अट्रैक्ट
करेगा।
इसमें
10.25-इंच
से
बड़ा
टचस्क्रीन
सिस्टम,
पैनोरमिक
सनरूफ,
ब्लैक
एंड
टैन
अपहोल्स्ट्री,
360-डिग्री
कैमरा,
एक्सटेंडेड
कर्टेन
एयरबैग्स
(थर्ड
रो
तक),
थर्ड
रो
एसी
वेंट्स,
सेंटर
कंसोल
में
इम्प्रूव्ड
कपहोल्डर्स
और
बूट
स्पेस
के
लिए
फ्लैट
फ्लोर
जैसे
फीचर्स
एड
किए
जा
सकते
हैं।
इन
अपडेट्स
के
साथ
Scorpio
N
मौजूदा
मॉडल
से
ज्यादा
बेहतर
हो
जाएगी।
इंजन
और
परफॉर्मेंस
Mahindra
Scorpio
N
Facelift
में
मौजूदा
इंजन
ऑप्शन
बरकरार
रखे
जा
सकते
हैं।
जिनमें
2.0
लीटर
टर्बो
पेट्रोल
इंजन
और
2.2
लीटर
डीजल
इंजन
(दो
ट्यून
में)
शामिल
हैं।
यह
इंजन
6-स्पीड
मैनुअल
और
ऑटोमैटिक
गियरबॉक्स
के
साथ
आते
हैं।
इसके
4X4
वेरिएंट
को
खास
तौर
पर
ऑफ-रोडिंग
के
लिए
और
और
बेहतर
ट्यून
किया
जा
सकता
है।
परफॉर्मेंस
के
मामले
में
यह
SUV
पहले
से
ज्यादा
स्मूथ
और
पावरफुल
होगी।
एक्सपेक्टेड
प्राइस
और
लॉन्च
डेट
Mahindra
Scorpio
N
Facelift
का
प्राइस
मौजूदा
मॉडल
से
50,000-1
लाख
रुपये
ज्यादा
हो
सकती
है।
इसे
फरवरी
2026
में
भारत
मोबिलिटी
ग्लोबल
ऑटो
एक्सपो
के
दौरान
लॉन्च
किया
जा
सकता
है।
हालांकि,
महिंद्रा
ने
अभी
ऑफिशियल
कन्फर्मेशन
नहीं
दिया,
लेकिन
स्पाई
शॉट्स
से
साफ
है
कि
यह
अपडेट
स्कॉर्पियो
एन
को
टॉप
7-सीटर
एसयूवी
के
तौर
पर
जल्द
लाया
जाएगा।