Mahindra Thar :आज के समय की बात करें तो युवाओं की पहली कार पंसद महिंद्रा थार है। महिंद्रा थार का शानदार लुक युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करता है। नई Generation की महिंद्रा थार एक अलग तरह की कार है। इसमें नए पावरट्रेन, बेहतर हार्डवेयर दिए गए हैं और इसे अंदर से काफी आरामदायक बनाया गया है। फिर भी, इसकी ऑफ-रोड परफॉर्मेंस बिल्कुल भी कम नहीं हुई है।
अब बात करते है महिंद्रा थार की – महिंद्रा थार के साथ 2 डीजल इंजन व 1 पेट्रोल इंजन के साथ आति है । महिंद्रा थार का डीजल इंजन 2184 सीसी व 1497 सीसी वही पेट्रोल इंजन 1997 सीसी का है। यह ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
Mahindra Thar Mileage
अब महिंद्रा थार के माइलेज की बात करें फ्यूल टाइप के आधार पर थार का माइलेज 15.2 किमी/लीटर है। महिंद्रा थार 4 सीटर में आती है और इसकी लम्बाई 3985 मिलीमीटर व चौड़ाई 1820 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2750 मिलीमीटर है।
Special features of Mahindra Thar
महिंद्रा थार की वाटर वेडिंग कैपेसिटी 650 मिलीमीटर है। इसके दोनों एक्सल के लिए लॉकिंग डिफरेंशल दिए गए हैं। हार्डटॉप, कनवर्टेबल टॉप और ऑप्शनल सॉफ्ट टॉप का ऑप्शन रखा गया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी उपलब्ध है। इसमें 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। रूफ माउंटेड स्पीकर्स दिए गए हैं। पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, फ्रंटएंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम,एयर कंडीशन, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, अलॉय व्हील, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील इसके स्पेशल फीचर्स है। इसमें Tyre Pressure Monitoring System, Tyre Direction Monitoring System Follow-Me-Home Lamps, Fog lamps, Rear Parking sensors, Electric ORVM adjustment, Voice Commands, Cruise control आदि फीचर्स दिए गए है।
Mahindra Thar Suspension, Steering and Brakes
महिंद्रा थार के फ्रंट सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट सस्पेंशन इंडिपेंडेंट डबल विशबोन फ्रंट suspension with coil over damper एन्ड stabiliser bar है व रियर सस्पेंशन multilink solid रियर axle with coil over damper एन्ड stabiliser bar है। अब स्टीयरिंग बात करें तो स्टीयरिंग हाइड्रोलिक में आता है, स्टीयरिंग कॉलम टिल्ट में दिया गया है। स्टीयरिंग गियर रैक एन्ड पिनियन का है। बात करें महिंद्रा थार के ब्रेक की फ्रंट ब्रेक डिस्क में आता है व रियर ब्रेक ड्रम अलॉय में आता है। टायर साइज में फ्रंट18 inch अलॉय व रियर 18 inch का है।
Mahindra Thar Price
अब महिंद्रा थार की कीमत की बात करें तो नई दिल्ली में थार की कीमत ₹ 11.25 लाख से शुरू है और सबसे सस्ता मॉडल महिंद्रा थार AX Opt 4-Str Hard Top Diesel RWD है व टॉप मॉडल महिंद्रा थार LX 4-Str Hard Top Diesel AT है जिसकी कीमत ₹ 17.20 लाख है।
Mahindra Thar Mileage
महिंद्रा ने अभी तक नई थार की आधिकारिक माइलेज आंकड़ों पेश नहीं किये है। अब बात करें माइलेज की तो वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर नई थार एसयूवी 15 से 17 किमी/लीटर का माइलेज देती है। इसकी टैंक की क्षमता 57 लीटर है।
Mahindra Thar Variants
महिंद्रा थार 15 वेरिएंट्स में आती है जो इस प्रकार से है –
LX 4-Str Convert Top AT,
LX 4-Str Hard Top AT,
AX Opt 4-Str Hard Top Diesel RWD,
LX 4-Str Hard Top Diesel RWD,
LX 4-Str Hard Top AT RWD,
AX Opt 4-Str Convert Top,
AX Opt 4-Str Convert Top Diesel,
AX Opt 4-Str Hard Top Diesel,
LX 4-Str Hard Top,
LX 4-Str Hard Top MLD Diesel,
LX 4-Str Convert Top Diesel,
LX 4-Str Hard Top Diesel,
LX 4-Str Hard Top MLD Diesel AT,
LX 4-Str Convert Top Diesel AT,
LX 4-Str Hard Top Diesel AT
Mahindra Thar Color
महिंद्रा थार के कलर की बात करें तो इसमें पांच कलर में उपलब्ध है। इनमें everest व्हाइट, rage रेड, एक्वा मरीन, नापोली ब्लैक and डीप ग्रे कलर शामिल हैं।
Car Similar to Thar
अब बात करें थार की तो इससे मिलती-जुलती कार मारुति जिम्नी, महिंद्रा स्कॉर्पियो, जीप रैंगलर, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, फोर्स मोटर्स गुरखा, महिंद्रा xuv700, किआ सेल्टोस है।
- यह भी पढ़े : Mahindra Scorpio N ने किया लाखों लोगों के दिलों में राज, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान
- यह भी पढ़े : Kia Sonet 2024 अब नए अवतार और एडवांस फीचर्स के साथ करेंगी सबके दिलों पर राज
- यह भी पढ़े : Hyundai Alcazar Facelift: भारत में होगी धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले ये जानकारी आई सामने
- यह भी पढ़े : Hyundai Creta: भारत का पसंदीदा SUV, जानिए क्या है इसमें खास