Mahindra Thar Earth Edition : महिंद्रा ने Earth Edition की लॉन्च, जानें इस खास Variant की कीमत और फीचर्स

Mahindra Thar Earth Edition : महिंद्रा ने भारतीय बाजार में थार का नया वर्जन लॉन्च किया है जिसका नाम अर्थ एडिशन है। Mahindra Earth Edition Thar में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ में आती है।  यह थार LX हार्ड टॉप वैरियंट में आती है। महिंद्रा थार आज के समय में भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा पॉपुलर ऑफ रोडिंग एसयूवी है। नए थार में  रेगिस्तान के टीलों को दर्शाने के लिए बैज थीम दी गई है।

इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें अर्थ एडिशन बैजिंग और टीलों से प्रेरित स्टीकर दिए गए हैं। इसके सीट लेदरेट है और अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट पर टीलों जैसा उभरा हुआ डिज़ाइन मिलता है। इसके केबिन में भी स्टीयरिंग व्हील और डोर पैड जैसी कुछ जगहों पर बैज असेंट दिए गए हैं। यह तहर केवल फोर-व्हील-ड्राइव में आती है।

Mahindra Thar Earth Edition  Price

Mahindra Earth Edition Thar की कीमत 15.40 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Mahindra Thar Earth Edition Variant

वेरिएंट की बात करें तो इसमें 4 वेरिएंट आते है एलएक्स हार्ड टॉप पेट्रोल एमटी, एलएक्स हार्ड टॉप पेट्रोल एटी, एलएक्स हार्ड टॉप डीजल एमटी व एलएक्स हार्ड टॉप डीजल एटी है।

What is special in Mahindra Thar Earth Edition ?

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन को नए साटिन मेट बैज शेड ‘डेजर्ट फ्यूरी’ में किया गया है और DOOR पर टीलों जैसे स्टीकर लगाए गए हैं। कंपन ने इसमें नई सिल्वर ग्रिल, ओआरवीएम और अलॉय व्हील पर बैज शेड इनसर्ट भी दिया है। इसके साथ ही b pillar पर ‘अर्थ एडिशन’ बैजिंग व और जगह पर मैट ब्लैक फिनिश दी गई है।

केबिन में कॉन्ट्रास्ट बैज स्टीचिंग के साथ-साथ ड्यूल-टोन लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है जो इस थार को खूबसूरत बनती है। थार अर्थ एडिशन में ac vent के चारों तरफ से दी गई है। सेंटर कंसोल, डोर पैनल और स्टीयरिंग व्हील पर भी बैज हाइलाइट्स दिया गया है। इसके हेडरेस्ट पर टीलों जैसा उभरा हुआ डिज़ाइन देखने को मिलता है। थार अर्थ एडिशन की इस यूनिट पर एक यूनीक नंबर मिलता है और ये ‘1’ नंबर से शुरू होगा।

थार अर्थ एडिशन केवल 4-व्हील-ड्राइव वर्जन के साथ में आती है। कम्पनी ने इस एसयूवी के रेगुलर वेरिएंट्स में रियर-व्हील-ड्राइव का विकल्प भी रखा है। थार रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स में 1.5-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ में आती है।

Mahindra Thar Earth Edition Price and Comparison

वर्तमान में महिंद्रा कम्पनी की इस थार का मुकाबला फोर्स की गुरखा व मारुति सुजुकी की जिम्नी से है।

Mahindra Thar Earth Edition Feature

इसमें LX वेरिएंट जैसे फीचर दिए गए हैं जिनमें की  7-इंच टचस्क्रीन आती है साथ ही क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री व ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टेबल जैसे फीचर्स शामिल हैं। अर्थ एडिशन में की सुरक्षा के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग दिए गए है। आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सुरक्षा फीचर दिए गए हैं।

Mahindra Thar Earth Edition Engine

महिंद्रा थार अर्थ एडिशन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ में आती है। इसके डीजल इंजन 2184 सीसी और 1497 सीसी का है और पेट्रोल इंजन 1997 सीसी का है। यह थार ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ में आती है। फ्यूल के आधार पर थार का माइलेज 15.2 किमी/लीटर है। यह थार 4 सीटर है।

 

SHARE :

Leave a Comment