GST Cut के बाद Mahindra Thar Roxx हुई ₹1.33 लाख तक सस्ती, जानें नई कीमत, फीचर्स, इंजन, माइलेज और सेफ्टी डिटेल्स

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar

अगर
आप
भी
थार
लेकर
गांव
या
शहर
में
भौकाल
मचाना
चाहते
हैं,
तो
ये
बढ़िया
मौका
है।
दरअसल
GST
कटौती
के
बाद

Mahindra
Thar
Roxx

की
कीमतों
में
₹74,000
से
लेकर
₹1.33
लाख
तक
की
कमी
आई
है।
अब
Mahindra
Thar
Roxx
की
नई
कीमतें
लगभग
₹12.25
लाख
से
₹22.06
लाख
(एक्स-शोरूम)
के
बीच
मिल
रही
हैं।

GST
रेट
कटौती
के
कारण
पहले
48%
टैक्स
की
जगह
अब
40%
टैक्स
लगता
है,
जिससे
ग्राहकों
को
सीधे
भारी
छूट
मिल
रही
है।
आइए
Thar
Roxx
Variant
Wise
Price
List
आप
नीचे
देख
सकते
हैं।


वेरिएंट

ईंधन
(Fuel)

ट्रांसमिशन
(Transmission)

ड्राइव
टाइप
(Drive
Type)

एक्स-शोरूम
कीमत
(₹
लाख
में)
MX1 पेट्रोल मैनुअल RWD
12.25
लाख
MX1 डीज़ल मैनुअल RWD
13.48
लाख
MX3 पेट्रोल ऑटोमैटिक RWD
14.42
लाख
MX3 डीज़ल मैनुअल RWD
15.36
लाख
MX5 पेट्रोल मैनुअल RWD
15.75
लाख
AX3L डीज़ल मैनुअल RWD
16.31
लाख
MX5 डीज़ल मैनुअल RWD
16.31
लाख
MX3 डीज़ल ऑटोमैटिक RWD
16.78
लाख
MX5 पेट्रोल ऑटोमैटिक RWD
17.16
लाख
MX5 डीज़ल ऑटोमैटिक RWD
17.72
लाख
AX5L डीज़ल ऑटोमैटिक RWD
18.19
लाख
MX5 डीज़ल मैनुअल 4WD
18.29
लाख
AX7L डीज़ल मैनुअल RWD
18.66
लाख
AX7L पेट्रोल ऑटोमैटिक RWD
19.51
लाख
AX7L डीज़ल ऑटोमैटिक RWD
20.00
लाख
AX5L डीज़ल ऑटोमैटिक 4WD
20.17
लाख
AX7L डीज़ल मैनुअल 4WD
20.65
लाख
AX7L डीज़ल ऑटोमैटिक 4WD
22.06
लाख
Mahindra Thar Roxx

Mahindra
Thar
Roxx:
इंजन
और
परफॉर्मेंस

Mahindra
Thar
Roxx
के
18
वेरिएंट
में
पेट्रोल
और
डीजल
इंजन
विकल्प
हैं।
पेट्रोल
इंजन
2.0-लीटर
टर्बो
पेट्रोल,
और
डीजल
इंजन
2.2-लीटर
CRDi
है।
पेट्रोल
इंजन
RWD
कॉन्फिगरेशन
में
और
डीजल
इंजन
4WD
में
उपलब्ध
है।
दोनों
इंजन
6-स्पीड
मैनुअल
या
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
के
साथ
उपलब्ध
हैं।
रियल-वर्ल्ड
माइलेज
13-15
kmpl
के
बीच
है,
जो
ऑफ-रोड
SUV
के
लिए
अच्छा
है।

Mahindra
Thar
Roxx:
फीचर्स
और
खासियत

थार
रॉक्स
में
कई
प्रीमियम
फीचर्स
दिए
गए
हैं
जो
इसे
ऑफ-रोड
और
सिटी
ड्राइविंग
दोनों
के
लिए
आइडियल
बनाते
हैं।
इसमें
पैनोरामिक
सनरूफ,
10.25-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
के
साथ
एंड्रॉइड
ऑटो
और
एप्पल
कारप्ले
सपोर्ट,
हार्मन
कार्डन
ऑडियो
सिस्टम,
वायरलेस
चार्जिंग
और
रियर
AC
वेंट्स,
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
पावर्ड
ड्राइवर
सीट
जैसी
सुविधाएं
मिलती
हैं।
यह
SUV
5-सीटर
है
और
इसका
बूट
स्पेस
447
लीटर
है,
जो
फैमिली
ट्रिप्स
के
लिए
भी
बेहतर
है।

सेफ्टी

Mahindra
Thar
Roxx
को
BNCAP
से
सेफ्टी
के
लिए
5-स्टार
रेटिंग
प्राप्त
है।
इसमें
6
एयरबैग्स,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
प्रोग्राम
(ESP),
ADAS
लेवल
2
(ऑटोमैटिक
इमरजेंसी
ब्रेकिंग,
लेन
कीप
असिस्ट),
हिल
असिस्ट
और
हिल
डिसेंट
कंट्रोल
ब्रेक
लॉकिंग
डिफरेंशियल
(BLD)
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।

मिडिल
क्लास
के
लिए
किफायती

GST
कट
के
बाद
Thar
Roxx
अब
Hyundai
Creta,
Kia
Seltos
और
Maruti
Grand
Vitara
जैसी
SUVs
से
ज्यादा
कॉम्पिटिटिव
हो
गई
है।
अगर
आप
एक
पावरफुल,
स्टाइलिश
और
सेफ
SUV
की
तलाश
में
हैं,
तो
यह
आपके
लिए
बेस्ट
ऑप्शन
हो
सकती
है।
खासतौर
पर
कीमत
में
कटौती
के
बाद,
यह
जेब
पर
भी
कम
बोझ
डालती
है।

English summary

Mahindra thar roxx gst cut new price features mileage safety specifications

Story first published: Wednesday, October 1, 2025, 17:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment