Mahindra Upcoming SUV: टाइम के साथ-साथ ग्राहकों का कार चुनना भी काफी चेंज हो गया है, अब अधिकतर ग्राहक SUV’s को खरीदना बेहतर समझते है। इसी बात को संज्ञान में रखकर Mahindra ने SUV’s की मेनिफेक्चरिंग को गति तीव्र कर दी है. महिंद्रा से मिली नए जानकारी के मुताबिक कम्पनी SUV’s सेगमेंट में तीन और बेहतरीन कार लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Mahindra Upcoming SUVs की जानकारी देंगे। जिसमे इनके Feature, Price, और सभी प्रकार जानकारी होने वाली है।
आपको जानकारी के लिए बता दे Mahindra लगातार अपने कार के पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए तीव्र गति से कार्य कर रहा है। जिसमें सभी प्रकार की कार सम्मिलित है। Mahindra अपनी पिछली कार के नए वेरियंट के साथ पेश कर रहा है, साथ ही बहुत सी कार ऐसी भी होगी जिनकी एंट्री बिलकुल नई होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी माने तो कम्पनी आने वाले कुछ ही समय में तीन SUV बाजार में लांच करने की पूरी योजना बना चुकी है. जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बता रहे है।
Mahindra Upcoming SUVs
मिली जानकारी के अनुसार महिंद्रा की आगमी SUVs काफी परिमियम लुक और एडवांस फीचर्स से भरपूर होगी। इस लिस्ट में Mahindra XUV300 EV, Mahindra Thar 5-Door और Mahindra XUV300 Facelift का नाम शामिल है. चलिए अब आपको इन सभी के बारे में विस्तार से बताते है।
Mahindra XUV300 Facelift
Mahindra की XUV300 Facelift को बहुत बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. यह महिंद्रा की आगामी SUV होगी, जिसमें कई टेस्ट म्यूल ग्राहकों के सामने आ गया है. ये एक प्रीमयम डिज़ाइन वाली कार होगी. जो अपने शानदार लुक के लिए खरीददारों को अपनी ओर खींच रही है. आपको जानकारी के लिए बता दे इस SUV मॉडल में मौजूदा SUV मॉडल्स से कई अलग और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमे सेंटर कंसोल, नया डैशबोर्ड, एंड्राइड ऑटोमेटिक कनेक्टिविटी,10.25 इंच का इन्फोटेनमेंट स्क्रीन सिस्टम और कार प्ले ये इसके प्रमुख फीचर्स होंगे ।
Mahindra Upcoming SUVs Thar 5-Door
महिंद्रा थार 5 door वर्ज़न भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है। महिंद्रा थार 5 door का वर्ज़न आजकल चर्चा में बना हुआ है और इसके टेस्ट मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। नए स्पाई फोटो में पांच दरवाज़ों वाली महिंद्रा थार के इक्सटीरियर और इंटीरियर की जानकारी सामने आई है। बात करें इक्सटीरियर की तो इसमें नया ग्रिल, गोल आकार में एलईडी हेडलैम्प्स, नए ब्रैंड लोगो, फ़ॉग लैम्प्स, नए डिज़ाइन के टेलगेट, एलईडी टेललाइट्स और नए 19 इंच के अलॉय वील्स जैसे फ़ीचर्स होंगे।
Thar के मौजूदा मॉडल में 2.0-लीटर टर्बो का पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ही इंजन दिए जा सकते हैं। इस थार में इंजन को ट्यून करके प्रस्तुत किया जा सकता है। 5 Door थार में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए जा सकते हैं। कंपनी में अपनी 5-डोर थार को अफोर्डेबल 2-व्हील-ड्राइवट्रेन के साथ लॉन्च कर सकती है।
Mahindra XUV300 EV
Mahindra Upcoming SUVs की लिस्ट में तीसरा नाम Mahindra XUV300 EV का` है. जिसकी कीमत लगभग 13.5 लाख रूपये अक्स शोरूम से 17.5 लाख रूपये तक होगी। हालांकी इसकी कम्पनी की और से ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन इससे जुड़े कई Updates मिल रहे है।
- यह भी पढ़े : 5 Door Thar : जाने कब होगी लॉन्च और क्या होगा इसमें खास
- यह भी पढ़े : Tata Nexon Dark Edition : Tata ने लॉन्च किया Nexon का Dark Edition, नए फीचर्स और कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान
- यह भी पढ़े : Hyundai Exter : बेहतर कीमत और गजब फीचर्स के साथ आती है Exter, जानिए कीमत व फीचर्स के बारे में
- यह भी पढ़े : Tata Tigor EV के फीचर्स जान कर हो जाएँगे दीवाना, जाने सब कुछ एक क्लिक पर
- यह भी पढ़े : Hyundai Alcazar Facelift: भारत में होगी धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले ये जानकारी आई सामने
- यह भी पढ़े : Bajaj Pulsar NS 125 के शानदार लुक और बेहतर फीचर्स को देख उड़ जाएगी आपकी नींद
- यह भी पढ़े : Yamaha R15 : अब शानदार लुक, एडवांस फीचर्स और बेहतर पावर के साथ घर ले जाए मात्र इतनी कीमत पर