Mahindra XUV300 Facelift : Mahindra भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन की xuv300 फेसलिफ्ट को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिस की कई बार सड़कों पर परीक्षण करते हुए देखा गया है और अब Mahindra xuv300 Facelift लॉन्च के समय के बारे में जानकारी सामने आ रही है। हालांकि यह जानकारी कंपनी की और से नहीं दी गई है।
Mahindra अगले वित्तीय वर्ष में ही भारत में XUV300 Facelift की कीमतों की सर्वजनिक करने के लिए तैयार है । हाल ही में महिंद्रा द्वारा XUV300 की वर्तमान पुनरावृत्ति के लिए बुकिंग बंद कर दी है। महिंद्रा xuv300 फेसलिफ्ट सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के अंदर आने वाली एक पावरफुल और सुरक्षित कार में से एक होगी।
2024 Mahindra XUV300 Facelift Launch Time
Mahindra & Mahindra भारतीय बाजार में अपनी नई जनरेशन की XUV300 फेसलिफ्ट को वित्तीय वर्ष के शुरू में लॉन्च करने वाली है, जिसके साथ ही इसकी कीमतों की जानकारी भी जल्द ही दी जाने वाली है। कंपनी द्वारा कुछ समय पहले XUV300 मॉडल की बुकिंग पर भी रोक दी गई है। जिससे यह बात की साफ़ होती है कि महिंद्रा बहुत जल्द अपनी नई जनरेशन xuv300 फेसलिफ्ट को लॉन्च करने वाली है और यही कारण है की वर्तमान मॉडल का उत्पादन भी कम कर दिया गया है।
Exterior And Interior Changes
आने वाली XUV300 फेसलिफ्ट में बहुत बड़े बदलाव आपको देखने को मिलने वाले हैं। इसमें सबसे पहले आपको सामने की और से नया डिजाइन किया गया फ्रेंड प्रोफाइल के साथ ही नई एलइडी हैडलाइट सेटअप के साथ एलइडी डीआरएल दिए गए है और फोग लाइट सेटअप भी आपको इसमें मिलने वाला है। वही बात करें साइट प्रोफाइल की तो साइट प्रोफाइल में भी इसे नया डिजाइन किया गया साथ ही डायमंड कट एलॉय व्हील्स के साथ पीछे की और से नई एलइडी टेल लाइट यूनिट और संशोधित बंपर मिलने वाला है।
पुरानी जनरेशन की अतर की बात करें तो उसकी तुलना में इसमें आगामी xuv300 फेसलिफ्ट 2024 की road presence अच्छी होने वाली है। वही इंटीरियर में भी इसमें नया लुक दिया गया है और सेंट्रल कंट्रोल के साथ डैशबोर्ड लेआउट और प्रीमियम केबिन भी मिलने वाला है। अंदर की और से नया डिजाइन किया गया स्टेरिंग व्हील के साथ AC वेंट्स भी मिलने वाला है।
Features
अब बात करें सुविधा की तो सुविधाओं में इसे बड़ी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दी गई है. साथ ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे सुविधा मिलती है। वह बात करें हाईलाइट की तो हाईलाइट में इसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, आगे की और हवादार सीट और भी कई सुविधाएं मिलती है। अब बात करें सुरक्षा सुविधा में भी इसे और अधिक सेफ्टी फीचर्स के साथ ADAS तकनीकी दिए जाने की संभावना है।
Engine Specifications
अब बात करें Engine Specifications की तो इसमें इंजन 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिए जाने वाला है। इसके साथ ही इसमें 1.5 लीटर TGDI टर्बो इंजन का विकल्प भी मिलता है। सभी इंजन 6 स्पीड मैनुअल और6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में आती है।
Mahindra XUV300 Facelift Price In India
आने वाली Mahindra XUV300 Facelift की कीमत लगभग 9 लाख रुपए से 15 लाख रुपए तक होने की सम्भवना है।
Mahindra XUV300 Facelift Rivals
Mahindra XUV300 Facelift लांच होने के बाद इसका मुकाबला Tata Nexon facelift, Hyundai Venue, Renault Kiger, Nissan Magnite, Maruti Fronx, Maruti Brezza के साथ होता है।
- यह भी पढ़े : Mahindra Upcoming SUV : कंपनी की ये 3 SUVs आते ही छू लेगी आपका दिल, जानिए SUV के बार में
- यह भी पढ़े : Bajaj Pulsar NS 125 के शानदार लुक और बेहतर फीचर्स को देख उड़ जाएगी आपकी नींद
- यह भी पढ़े : Kia Carens : दमदार फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ आती है यह कार, जाने कीमत और भी बहुत कुछ
- यह भी पढ़े : Maruti Grand Vitara 2024 : माइलेज, प्रिमियम फीचर्स और कीमत जान के हो जाओगे हैरान
- यह भी पढ़े : Toyota Rumion: Ertiga को टक्कर देने आया Toyota की Rumion, जानिए फीचर्स और कीमत
- यह भी पढ़े : Mahindra XUV 700: 35,000 बुकिंग्स के साथ रिकॉर्ड तोड़ने वाली कार, आइये जानते है क्या है खास?