Mahindra XUV700 2025 Price, Features, GST Cut Benefit & Discounts: सस्ती हो गई XUV700 SUV, जानें खासियत

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar


GST
Cut

के
बाद

Mahindra
XUV700

फैमिली
SUV
लगभग
2.24
लाख
रुपये
तक
सस्ती
हो
गई
है।
जिसमें
1.43
लाख
रुपये
तक
का
जीएसटी
बेनिफिट
और
साथ
ही
81,000
रुपये
का
फेस्टिवल
डिस्काउंट
शामिल
है।
इस
छूट
के
बाद
महिंद्रा
XUV700
को
खरीदना
और
किफायती
हो
गया
है।
आइए
इसकी
कीमत
और
खासियत

Mahindra
XUV700
की
कीमत

मीडिया
वेबसाइट
गाड़ीवाड़ी
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
Mahindra
XUV700
जीएसटी
2.0
रिफॉर्म्स
के
बाद
पहले
से
सस्ती
हो
गई
है।
नई
कीमतें
22
सितंबर
से
लागू
होगी।
इस
छूट
के
बाद
महिंद्रा
XUV700
की
शुरुआती
एक्स-शोरूम
कीमत
लगभग
13.19
लाख
रुपये
तक
हो
सकती
है।

Mahindra XUV700

Mahindra
XUV700:
फीचर्स

Mahindra
XUV700
अब
6
और
7
सीटर
ऑप्शन
में
उपलब्ध
है।
इसमें
वॉयस-कंट्रोल्ड
पैनोरमिक
सनरूफ,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
6-वे
पावर्ड
ड्राइवर
सीट
मेमोरी
फंक्शन
के
साथ,
डुअल-जोन
क्लाइमेट
कंट्रोल
और
10.25-इंच
इंटीग्रेटेड
इंफोटेनमेंट

इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
360-डिग्री
कैमरा,
ऑटो
हेडलैंप्स-वाइपर्स,
एड्रेनॉक्स
टेलीमैटिक्स,
अलेक्सा
इंटीग्रेशन
और
सोनी
3D
साउंड
सिस्टम
(12
स्पीकर्स)
के
साथ
वायरलेस
एंड्रॉयड
ऑटो/एप्पल
कारप्ले
जैसे
फीचर्स
मिलते
है।

Mahindra
XUV700:
सेफ्टी

Mahindra
XUV700
में
GNCAP
क्रैश
टेस्ट
में
इसे
5-स्टार
रेटिंग
मिली
है।
इसमें
एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
सिस्टम
(ADAS)
फीचर्स
जैसे
ऑटोमैटिक
इमरजेंसी
ब्रेकिंग,
फॉरवर्ड
कोलिजन
वार्निंग
और
एडैप्टिव
क्रूज
कंट्रोल
हैं।
इसके
अलावा
7
एयरबैग्स,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
कंट्रोल
(ESC),
इलेक्ट्रॉनिक
पार्क
ब्रेक
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं,
जो
इसे
फैमिली
के
लिए
एक
सेफ
SUV
बनाता
है।

Mahindra
XUV700:
इंजन
और
परफॉर्मेंस

Mahindra
XUV700
दो
इंजन
ऑप्शंस
के
साथ
आती
है।
इसका
2.0-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
इंजन
197
बीएचपी
का
पावर
और
380
एनएम
टॉर्क
जेनरेट
करता
है,
जबकि
2.2-लीटर
mHawk
टर्बो-डीजल
इंजन
दो
ट्यूनिंग
में
उपलब्ध
है,
जो
153
बीएचपी
(360
एनएम)
और
182
बीएचपी
(420
एनएम
मैनुअल/450
एनएम
ऑटोमैटिक)
पावर
आउटपुट
ऑफर
करता
है।

ट्रांसमिशन
की
बात
करें,
तो
इसमें
6-स्पीड
मैनुअल
और
6-स्पीड
टॉर्क
कन्वर्टर
ऑटोमैटिक
ऑप्शंस
हैं।
डीजल
ऑटोमैटिक
7-सीटर
वेरिएंट
में
AWD
की
भी
सुविधा
मिलती
है।
इसका
पेट्रोल
मैनुअल
14.5
किमी/लीटर
और
डीजल
मैनुअल
14.59
किमी/लीटर
तक
का
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।

कुल
मिलाकर
अगर
आप
भी
कम
बजट
में
प्रीमियम
एसयूवी
की
तलाश
में
हैं,
तो
XUV700
इस
फेस्टिव
सीजन
में
बेस्ट
चॉइस
हो
सकती
है।
अधिक
जानकारी
के
लिए
आप
नजदीकी
महिंद्रा
डीलरशिप
से
संपर्क
कर
सकते
हैं।

English summary

Mahindra xuv700 2025 price mileage features gst cut benefit and discounts check latest suv news

Story first published: Sunday, September 21, 2025, 10:30 [IST]

SHARE :

Leave a Comment