Maruti Alto K10 New Price After GST Cut: अब मात्र इतने में मिलेगी | Maruti Alto K10 Rate 2025

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Maruti
Alto
K10
देश
की
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
कार
है।
नए
GST
Rate
आने
के
बाद
22
सितंबर
से
इसकी
कीमत
भी
अन्य
छोटी
गाड़ियों
की
तरह
कम
होने
वाली
है।
4
मीटर
से
छोटी
कारो
पर
लगने
वाले
जीएसटी
को
28
प्रतिशत
से
घटाकर
18
प्रतिशत
करने
के
बाद
मारुति
ऑल्टो
कितने
में
मिलेगी?
आइए,
जानते
हैं..

GST
Cut
के
बाद
कितने
में
मिलेगी
Alto
K10

मौजूदा
समय
में
मारुति
ऑल्टो
के10
की
कीमत
4,23,000
रुपये
से
शुरू
होती
और
इस
पर
28
प्रतिशत
GST
लगा
है।
नवरात्रि
के
पहले
दिन
से
जीएसटी
घटने
के
बाद
इसे
मात्र
18
प्रतिशत
जीएसटी
देकर
खरीदा
जा
सकेगा।
GST
में
10
प्रतिशत
की
फ्लैट
कटौती
के
बाद
इसकी
कीमत
मात्र
3,89,999
रुपये
रह
जाएगी।
इस
तरह
सीधे
तौर
पर
करीब
33
हजार
रुपये
की
बचत
होने
वाली
है।

Maruti Alto K10 New Price After GST Cut

डिजाइन

मारुति
ऑल्टो
के10
का
एक्सटीरियर
डिजाइन
मॉडर्न
और
यूथफुल
है।
इसमें
हनीकॉम्ब
ग्रिल,
LED
DRLs
के
साथ
रिफ्रेश्ड
हेडलैंप्स
और
फॉग
लैंप्स
दिए
गए
हैं,
जो
इसे
स्पोर्टी
लुक
प्रदान
करते
हैं।
इसका
फ्रंट
फेसिया
बोल्ड
और
आकर्षक
है,
जो
सड़क
पर
मजबूत
रोड
प्रजेंस
दर्ज
करता
है।
रियर
डिजाइन
में
ट्रेंडी
कॉम्बिनेशन
लैंप्स
शामिल
हैं,
जो
इसे
रात
में
भी
आकर्षक
बनाते
हैं।
रिवर्स
पार्किंग
सेंसर
पार्किंग
को
आसान
बनाते
हैं।

इंटीरियर

ऑल्टो
के10
केबिन
आरामदायक
और
प्रैक्टिकल
है।
इसमें
डुअल-टोन
इंटीरियर,
पर्याप्त
लेग
रूम
और
हेड
रूम
मिलता
है।
214
लीटर
का
बूट
स्पेस
सामान
रखने
के
लिए
पर्याप्त
है।
डिजिटल
स्पीडोमीटर
ड्राइवर
को
सभी
जरूरी
जानकारी
देता
है।
स्मार्टप्ले
स्टूडियो
सिस्टम
के
साथ
7-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
एंड्रॉइड
ऑटो
और
एपल
कारप्ले
सपोर्ट
के
साथ
आता
है,
जो
स्मार्टफोन
कनेक्टिविटी
को
आसान
बनाता
है।
इसके
अलावा,
पावर
विंडो,
मैनुअल
एसी,
स्टीयरिंग-माउंटेड
कंट्रोल्स
और
कीलेस
एंट्री
जैसे
फीचर्स
इसे
सुविधाजनक
बनाते
हैं।

फीचर्स

मारुति
ऑल्टो
के10
को
ऑटो
गियर
शिफ्ट
(AGS)
तकनीक
के
साथ
पेश
किया
गया
है।
सेफ्टी
के
लिए
इसमें
अब
6
एयरबैग
स्टैंडर्ड
हैं,
जो
पहले
केवल
डुअल
एयरबैग
तक
सीमित
थे।
इसके
अलावा,
ABS
(एंटी-लॉक
ब्रेकिंग
सिस्टम),
EBD
(इलेक्ट्रॉनिक
ब्रेकफोर्स
डिस्ट्रीब्यूशन),
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
प्रोग्राम
(ESP),
3-पॉइंट
सीटबेल्ट,
इंजन
इमोबिलाइजर
और
रियर
पार्किंग
सेंसर
जैसे
फीचर्स
इसे
सेगमेंट
में
सबसे
सुरक्षित
कारों
में
से
एक
बनाते
हैं।

इंजन
और
माइलेज

ऑल्टो
के10
में
1.0-लीटर
K10C
पेट्रोल
इंजन
है,
जो
67
bhp
की
पावर
और
89
Nm
का
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
ये
इंजन
BS6
फेज
2
नॉर्म्स
के
अनुरूप
है।
ग्राहकों
के
लिए
5-स्पीड
मैनुअल
और
ऑटोमैटिक
(AMT)
ट्रांसमिशन
के
विकल्प
उपलब्ध
हैं।
कंपनी
का
दावा
है
कि
ये
24.9
किमी/लीटर
(पेट्रोल)
और
33.85
किमी/किग्रा
(CNG)
तक
का
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।

English summary

Maruti alto k10 new price after gst cut 2025 design spec engine and mileage details

Story first published: Wednesday, September 10, 2025, 13:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment