Maruti e Vitara Reveled in India: Price, Battery, Range & Features


Maruti
Suzuki

ने
भारत
में
अपनी
पहली
इलेक्ट्रिक
एसयूवी

Maruti
e
Vitara

को
अनवील
कर
दिया
है।
इस
इलेक्ट्रिक
कार
को
लॉन्ग
रेंज
रेंज
और
प्रीमियम
फीचर्स
के
साथ
उतारा
गया
है।
बाजार
में
इसका
मुकाबला
Tata
Harrier
और
MG
ZS
EV
जैसी
गाड़ियों
से
है।
आइए
नई
Maruti
e
Vitara
की
खासियत
जान
लेते
हैं।


बैटरी
और
रेंज

मारुति
e
विटारा
बैटरी
ऑप्शन्स
में
दो
LFP
(लिथियम-आयरन-फॉस्फेट)
पैक्स
शामिल
हैं।
ये
49
kWh
और
61
kWh
के
हैं।
दोनों
में
120
लिथियम-आयन
सेल्स
हैं।
ये
बैटरी
-30°C
से
60°C
तक
काम
करती
हैं।
साथ
ही,
कई
लेवल
पर
सेफ्टी
टेस्टेड
हैं।
49
kWh
बैटरी
के
साथ
यह
SUV
344
किमी
और
61
kWh
पैक
के
साथ
543
KM
की
रेंज
दे
सकती
है।
चार्जिंग
की
बात
करें,
तो
DC
फास्ट
चार्जर
से
Maruti
e
Vitara
करीब
80%
तक
सिर्फ
45
मिनट
में
चार्ज
हो
जाती
है।
AC
होम
चार्जर
के
साथ
फुल
चार्ज
होने
में
7-8
घंटे
लगता
है।


डिजाइन
और
लुक

e
Vitara
का
डिजाइन
ICE
विटारा
से
इंस्पायर्ड
है।
लेकिन
EV
के
लिए
ऑप्टिमाइज्ड
है।
यह
Heartect-e
प्लेटफॉर्म
पर
बनी
है।
इसमें
फ्लैट
फ्लोर
और
लाइटवेट
स्ट्रक्चर
है।
एक्सटीरियर
में
क्लोज्ड
ग्रिल
है।
LED
प्रोजेक्टर
हेडलाइट्स,
Y-शेप्ड
LED
DRLs
मिलते
हैं।
18-इंच
एरोडायनामिक
के
अलॉय
व्हील्स
हैं।
व्हीलबेस
2700
mm
और
टर्निंग
रेडियस
5.2
मीटर
है।
इसका
इंटीरियर
ड्यूल-टोन
थीम
वाला
है।


फीचर्स
और
सेफ्टी

मारुति
e
विटारा
में
इंफोटेनमेंट
के
लिए
10.25-इंच
टचस्क्रीन,
10.1-इंच
डिजिटल
ड्राइवर
डिस्प्ले,
वायरलेस
Android
Auto/Apple
CarPlay
सपोर्ट,
Infinity
साउंड
सिस्टम,
एम्बिएंट
लाइटिंग,
वायरलेस
चार्जर,
ऑटो
AC,
PM2.5
एयर
फिल्टर,
कीलेस
एंट्री
पैनोरमिक
ग्लास
रूफ,
10-वे
पावर
एडजस्टेबल
ड्राइवर
सीट
और
राइड-बाय-वायर
कंट्रोल्स
जैसे
कई
फीचर्स
मिलते
हैं।

Maruti e VITARA

सेफ्टी
के
लिए
इस
SUV
में
7
एयरबैग
और
ADAS
लेवल-2
के
तहत
एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
लेन
कीप
असिस्ट,
ब्लाइंड
स्पॉट
मॉनिटरिंग,
ऑटोनॉमस
इमरजेंसी
ब्रेकिंग
के
साथ
360-डिग्री
कैमरा,
TPMS,
ऑल-व्हील
डिस्क
ब्रेक्स,
मल्टी-कॉलिजन
ब्रेकिंग,
इमरजेंसी
SOS
बटन,
एकॉस्टिक
व्हीकल
अलार्म
जैसे
फीचर्स
दिए
गए
हैं।
इसे
BNCAP
से
5-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
भी
प्राप्त
है।

कितनी
होगी
कीमत?


2025
Maruti
e
Vitara

की
कीमत
का
ऐलान
जल्द
ही
होने
वाला
है।
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक
इसकी
कीमतें
16
लाख
से
22
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
के
बीच
होगी।
इसकी
बुकिंग
जल्द
शुरू
होगी।
अगर
आप
भी
निकट
समय
में
इलेक्ट्रिक
कार
खरीदने
का
प्लान
बना
रहे
हैं,
तो
Maruti
e
Vitara
का
इंतजार
कर
सकते
हैं।

SHARE :

Leave a Comment