GST Cut के बाद मात्र ₹200000 देकर लाएं Maruti Ertiga, जानें On Road Price, Down Payment और EMI Calculation

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar

क्या
आप
भी
फेस्टिव
सीजन
में
फैमिली
के
लिए
कोई
किफायती
7-सीटर
तलाश
रहे
हैं?
अगर
हां,
तो

Maruti
Suzuki
Ertiga

एक
अच्छा
ऑप्शन
है।
हालिया
GST
कटौती
के
बाद
इस
MPV
की
कीतम
भी
कम
हुई
है।
आइए
इसकी
ऑन-रोड
कीमत,
डाउन
पेमेंट
समेत
फाइनेंस
का
हिसाब-किताब
समझते
हैं।

GST
Cut
के
बाद
Maruti
Ertiga
का
On
Road
Price

जीएसटी
कटौती
के
बाद
मारुति
अर्टिगा
की
एक्स
शोरूम
कीमत
₹8.80
लाख
से
लेकर
₹12.94
लाख
के
बीच
है।
ऑन-रोड
कीमत
की
बात
करें,
तो
बेस
LXI
पेट्रोल
वेरिएंट
के
लिए
दिल्ली
में
आपको
लगभग
₹10
लाख
रुपये
देने
होंगे।

2025 Maruti Ertiga

Maruti
Ertiga
के
लिए
Down
Payment
और
EMI

मारुति
अर्टिगा
के
बेस
वेरिएंट
के
लिए
आपको
कम
से
कम
एक
लाख
रुपये
का
डाउन
पेमेंट
करना
होगा।
इसके
बाद
बचे
हुए
8
लाख
रुपये
बैंक
से
कार
लोन
लेना
होगा।
अगर
आपका
क्रेडिट
स्कोर
बढ़िया
है
और
यह
लोन
9
प्रतिशत
की
ब्याज
दर
पर
5
साल
के
लिए
मिलता
है,
तो
EMI
₹16,000
के
आसपास
बनेगी।

2025
Maruti
Ertiga:
इंजन
और
माइलेज

Maruti
Ertiga
में
1.5-लीटर
K15C
पेट्रोल
इंजन
है,
जो
103
बीएचपी
पावर
और
137
एनएम
टॉर्क
देता
है।
इसके
ट्रांसमिशन
ऑप्शंस
में
5-स्पीड
मैनुअल
और
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
शामिल
हैं।
माइलेज
की
बात
करें
तो
पेट्रोल
वेरिएंट्स
में
20.51
किमी/लीटर
और
सीएनजी
वेरिएंट्स
में
26.11
किमी/किलोग्राम
तक
मिलता
है।
ये
इंजन
ईको-फ्रेंडली
भी
है
और
अच्छा
परफॉर्मेंस
देता
है।

2025 Maruti Ertiga

2025
Maruti
Ertiga:
फीचर्स
और
सेफ्टी

मारुति
अर्टिगा
के
इंटीरियर
में
वेरिएंट
के
आधार
पर
17.78
सेमी
का
स्मार्ट
प्ले
प्रो
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
है,
जो
ARKAMYS
साउंड
सिस्टम
से
लैस
है।
इसमें
क्रूज
कंट्रोल,
पैडल
शिफ्टर्स,
टीएफटी
मल्टी-इंफॉर्मेशन
डिस्प्ले
जैसे
फीचर्स
भी
दिए
गए
हैं।
खासतौर
पर
रियर
एसी
वेंट्स
और
209
लीटर
का
बूट
स्पेस
(थर्ड
रो
फोल्ड
करके
803
लीटर
तक)
फैमिली
ट्रिप्स
के
लिए
परफेक्ट
है।
इसे
आप
पर्ल
मेटालिक
ऑबर्न
रेड,
आर्कटिक
व्हाइट,
स्प्लेंडिड
सिल्वर
जैसे
7
कलर्स
में
खरीद
सकते
हैं।

सेफ्टी
की
बात
करें,
तो
अर्टिगा
में
6
एयरबैग्स,
हिल
होल्ड
असिस्ट,
ABS
विथ
EBD
और
ब्रेक
असिस्ट,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
प्रोग्राम
(ESP),
रियर
पार्किंग
सेंसर
और
रिवर्स
कैमरा
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं,
जो
इसे
फैमिली
ट्रिप्स
के
लिए
बेहतर
बनाते
हैं।


नोट:

GST
Cut
2025
के
बाद
कीमतों
में
कमी
और
आसान
किस्तों
के
चलते
अर्टिगा
खरीदना
अब
आसान
हो
गया
है।
बता
दें,
Maruti
Ertiga
की
ऑन-रोड
कीमतों
में
शहर
और
वेरिएंट
के
आधार
पर
अंतर
देखने
को
मिल
सकता
है।

English summary

Maruti ertiga on road price down payment emi plans after gst cut check mileage safety details

Story first published: Tuesday, September 30, 2025, 10:26 [IST]

SHARE :

Leave a Comment