Maruti Fronx आती है शानदार लुक व जबरदस्त माइलेज के साथ, जानिए कीमत

Maruti Fronx मस्क्यूलर व स्टाइलिंग लोगों को काफी आकर्षित करता है, यह मिनी एसयूवी लगती है, छोटी फैमिली के लिए मारुति फ्रॉन्क्स एक अच्छा ऑप्शन है। मारुति फ्रॉन्क्स 2 पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी का ऑप्शन के साथ आती है। इसका पेट्रोल इंजन 1197 सीसी और 998 सीसी सीएनजी का है। मारुति फ्रॉन्क्स मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। फ्रॉन्क्स का माइलेज 20.01 किमी/लीटर से 28.51 किमी/लीटर है। फ्रॉन्क्स 5 सीटर के साथ आती है  जिसकी लम्बाई 3995 मिलीमीटर , चौड़ाई 1765 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2450 मिलीमीटर है।

Specifications of Maruti Fronx

Maruti Fronx का माइलेज 20.01 किमी/लीटर है, यह पेट्रोल इंजन के साथ आती है। मारुति फ्रॉन्क्स 3 cylinders के साथ आती है। मारुति फ्रॉन्क्स की अधिकत्तम  पावर 98.69bhp@5500rpm अधिकतम टॉर्क 147.6nm@2000-4500rpm है।  सीटिंग कैपेसिटी के बात करे तो 5 सीट के साथ आती है। इसमें बूट स्पेस 308 litres है, फ्यूल टैंक की क्षमता 37 litres है।

Maruti Fronx Mileage

वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर फ्रॉन्क्स का माइलेज 20.01 किमी/लीटर से 28.51 किमी/लीटर है।

Features of Maruti Fronx

Maruti Fronx पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एयर कंडीशन, एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयर, बैग पैसेंजर एयर बैग,  अलॉय व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील इसके प्रमुख फीचर्स है।

Maruti Fronx Interior

Maruti Fronx के इंटीरियर की बात करे तो इसमें टैकोमीटर, ग्लोव कम्पार्टमेंट, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, डिजिटल क्लस्टर, अपहोल्स्ट्री fabric के साथ आती है व इसके अलावा अतिरिक्त फीचर्स दिए गए है।

Maruti Fronx Suspension, Steering and Brakes

Maruti Fronx का फ्रंट सस्पेंशन मैकफर्सन स्ट्रट का है व रियर सस्पेंशन टॉरिसन बीम है। मारुति फ्रॉन्क्स इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग के साथ आती है। इसमें स्टीयरिंग कॉलम टिल्ट एंड टेलीस्कॉपिक है व turning radius 4.9 मीटर है। बात करें ब्रेक की तो फ्रंट ब्रेक डिस्क व रियर ब्रेक ड्रम अलॉय है। टायर की बात करें तो फ्रंट टायर 16 inch अलॉय व्हील रियर टायर 16 inch का है।

Maruti Fronx Variants

Maruti Fronx 14 वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है जो इस प्रकार से है –

Sigma CNG, Delta CNG,

Sigma, Delta,

Delta Plus,

Delta AMT,

Delta Plus AMT,

Delta Plus Turbo,

Zeta Turbo,

Alpha Turbo,

Alpha Turbo DT,

Zeta Turbo AT,

Alpha Turbo AT,

Alpha Turbo DT AT

इनमें सबसे सस्ता वेरिएंट् सिग्मा जिसकी कीमत 7.51 लाख है और सबसे महंगा अल्फा टर्बो ड्यूल टोन एटी है।

Maruti Fronx Price

मारुति फ्रॉन्क्स की कीमत नई दिल्ली में ₹ 7.51 लाख से शुरू है। जिसमे सबसे सस्ता मॉडल मारुति फ्रॉन्क्स सिग्मा है और टॉप मॉडल मारुति फ्रॉन्क्स अल्फा टर्बो ड्यूल टोन एटी है। जिसकी कीमत ₹ 13.04 लाख है।

Maruti Fronx Security

मारुति फ्रॉन्क्स में सुरक्षा से देखा जाए तो इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, एंटी-थेफ्ट अलार्म दिए गए है। बात करें एयर बैग की तो इसमें 6 एयर बैग है जो ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, साइड एयरबैग-फ्रंट की तरफ से है। इसमें डे एंड नाइट रियर व्यू मिरर, कर्टेन एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, इंजन इम्मोबिलाइज़र, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आदि दिए गए है।

Maruti Fronx Colours

मारुति फ्रॉन्क्स में 10 कलर विकल्प दिया गया है। इनमें आर्कटिक व्हाइट, earthen ब्राउन with bluish ब्लैक roof, opulent रेड, opulent रेड with ब्लैक roof, splendid सिल्वर with ब्लैक roof, grandeur ग्रे, earthen ब्राउन, bluish ब्लैक, नेक्सा ब्लू and splendid सिल्वर कलर के साथ आती हैं।

SHARE :

Leave a Comment