Maruti Suzuki Baleno : नई बलेनो हाइब्रिड के साथ देगी 35km/l का माइलेज, जानिए क्या क्या है इसमें खास

Maruti Suzuki Baleno : बताया जा रहा है कि मारुति सुजुकी साल 2026 में Next Generation की Baleno को लाना की तैयारी में है। यह मॉडल पांच हाइब्रिड मॉडलों में से एक होगी। साल 2015 के अंत में इंडियन मार्केट में अपनी शुरुआत के बाद से इस premium hatchback को ग्राहकों ने खूब पसंद किया है और कुछ ही साल पहले इसे एक बड़ा अपडेट मिला था। बलेनो आज के समय में 1.2L K सीरीज पेट्रोल और 1.0L टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन के साथ बेची जाती है।

इसकी सिटिंग कैपेसिटी 5 है और यह देश में ग्राहकों द्वारा सबसे ज्यादा खरीदने वाली कारों में से एक कार है। यह कार मारुति सुजुकी के पोर्टफोलियो में पहले से ही माइल्ड-हाइब्रिड कारें हैं और मजबूत दो हाइब्रिड मॉडल ग्रैंड विटारा और इनविक्टो हैं। दोनों में ही टोयोटा से ली गई एक ही हाइब्रिड तकनीक का उपयोग करते हैं जो अर्बन क्रूज़र हायरडर और इनोवा हाइक्रॉस में भी नियोजित है।

अभी की Maruti Suzuki Baleno

साल 2019 में कुछ मामूली बदलाव किये गए थे और साल 2022 में बलेनो को फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के बाद बलेनो मॉडल में सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा ट्रिम्स मौजूद हैं, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये के बीच तक की हैं.

Maruti Suzuki Baleno Hybrid जल्द होगी लांच

मारुती सुजुकी कंपनी भारत की सबसे ऑटोमोटिव ब्रांड है जिनके पास एक से एक प्रीमियम कार हैं जिनमे आपको अच्छा माइलेज के साथ परफॉरमेंस भी बढ़िया मिलता है। कंपनी की ज्यादा बिकने वाली हैचबैक है बलेनो अब नया अवतार हाइब्रिड में लांच होने जा रही है। यह नई हाइब्रिड बलेनो 35 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने में सक्षम होगी।

Hybrid Engine

Maruti Suzuki Baleno की बलेनो हाइब्रिड अवतार में 2026 की शुरुवात में लांच हो जाएगी व ये कंपनी की आने वाली 5 हाइब्रिड गाड़ियों में से एक है।मारुती बलेनो में आपको मिलता है एक 1.2-लीटर K-सीरीज पेट्रोल 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन व एक 1.0-लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। अब इनके बाद कंपनी अपना पावरफुल हाइब्रिड इंजन इस नई बलेनो में देने जा रहा है जो माइलेज व परफॉरमेंस दोनों को बढ़ाना का कार्य करेगा।

Maruti Suzuki Baleno की बलेनो एक प्रीमियम व सबसे ज्यादा बिक्री वाली कारों में से एक है व जिसके फेसलिफ्ट मॉडल में आपको हाइब्रिड पॉवरट्रेन मिलेगी। कंपनी के पास अभी कुछ माइल्ड-हाइब्रिड गाड़ियां मौजूद हैं व दो स्ट्रांग हाइब्रिड एक ग्रैंड विटारा व दूसरी इन्विक्टो। इन दोनों गाड़ियों में टोयोटा वाली स्ट्रांग हाइब्रिड पॉवरट्रेन है जो आपको अर्बन क्रूजर hyryder और इन्नोवा ह्यक्रोस में मिलती है। अब मारुती की स्ट्रांग हाइब्रिड लाइनअप में बलेनो भी आने वाली है।

कब तक होगी लांच?

Maruti Suzuki की फ्रांस का facelift मॉडल 2025 के लिए तय किया गया है जिसमे आपको इसमें हाइब्रिड पॉवरट्रेन मिलेगा व यही पॉवरट्रेन नई बलेनो में आने वाली है जो फ्रांस के फेसलिफ्ट के बाद लांच हो जाएगी। कंपनी नई बलेनो के 60,000 यूनिट प्रति वर्ष मनुफक्टोरे करने को सोच रही है साल 2026 से।

नई बलेनो में जो हाइब्रिड सिस्टम होगा उसको इंडो-जापानीज ब्रांड डेवेलोप करेगी। मोती सुजुकी भारी मात्रा में हाइब्रिड गाड़ियां लांच करने की तयारी में है जो बोहोत जल्द लांच होगी। ऐसा ब्रांड इलेक्ट्रिक व्हीकल के आने से कर रही है।

SHARE :

Leave a Comment