Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Maruti
Suzuki
Eeco
देश
की
सबसे
सस्ती
6-सीटर
गाड़ी
है।
GST
2.0
आने
बाद
इस
किफायती
कार
की
कीमत
में
और
भी
कटौती
कर
दी
गई
है।
Maruti
Suzuki
ARENA
शोरूम
से
बिकने
वाली
इस
गाड़ी
को
अब
कितने
पैसे
देकर
खरीदा
जा
सकता
है?
आइए,जान
लेते
हैं।
साथ
ही
गाड़ी
के
इंटीरियर,
फीचर्स,
सेफ्टी
इंजन
और
माइलेज
पर
भी
एक
नजर
डालेंगे।
GST
Cut
के
बाद
सस्ती
हुई
Eeco
Maruti
Eeco
की
खरीद
पर
भी
अन्य
वाहनों
की
तरह
28
प्रतिशत
GST
लगता
है।
इस
टैक्स
को
घटाकर
अब
फ्लैट
18
प्रतिशत
कर
दिया
गया
है।
इस
बड़े
बदलाव
के
बाद
नई
ईको
को
ग्राहक
मात्र
₹5,20,900
में
खरीद
सकते
हैं।
अगर
आप
कम
दाम
में
एक
बेहद
किफायती
6-सीटर
गाड़ी
तलाश
रहे
हैं,
तो
मारुति
ईको
आपके
लिए
अच्छा
विकल्प
हो
सकती
है।
इंटीरियर
डिटेल
मारुति
सुजुकी
ईको
का
इंटीरियर
काफी
सिंपल,
फंक्शनल
और
स्पेशियस
है।
ये
5
और
6-सीटर
कॉन्फिगरेशन
में
उपलब्ध
है।
पावर
विंडोज
फ्रंट
में
उपलब्ध
हैं,
जबकि
रियर
में
मैनुअल
विंडो
क्रैंक्स
हैं।
बूट
स्पेस
510
लीटर
तक
है,
जो
5-सीटर
में
और
भी
ज्यादा
हो
जाता
है
केबिन
में
डुअल-टोन
डैशबोर्ड
और
फैब्रिक
अपहोल्स्ट्री
का
उपयोग
किया
गया
है,
जो
इसे
मॉडर्न
लुक
देते
हैं।
इसमें
मैनुअल
एयर
कंडीशनिंग
सिस्टम
भी
है,
जो
गर्मियों
में
आराम
प्रदान
करता
है।
फीचर्स
और
सेफ्टी
मारुति
ईको
में
बेसिक
लेकिन
उपयोगी
फीचर्स
हैं।
इसमें
एयर
कंडीशनिंग,
पावर
स्टीयरिंग,
12V
पावर
आउटलेट,
वैनिटी
मिरर्स,
हेडलाइट
हाइट
एडजस्टर
और
रियर
रीडिंग
लैंप
जैसे
फीचर्स
हैं।
पार्किंग
सेंसर्स
रिवर्स
में
मदद
करते
हैं,
जबकि
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
कंसोल
स्पष्ट
रीडिंग
देता
है।
वहीं,
सेफ्टी
के
लिए
इसे
स्टैंडर्ड
6
एयरबैग्स,
ABS
के
साथ
EBD
और
रिवर्स
पार्किंग
सेंसर्स
मिलता
है।
इंजन
और
माइलेज
ईको
1.2
लीटर
K-सीरीज
डुअल
जेट,
डुअल
VVT
पेट्रोल
इंजन
से
लैस
है,
जिसकी
क्षमता
1197
सीसी
है।
ये
61.3
bhp
पावर
और
105.5
Nm
टॉर्क
जनरेट
करता
है।
CNG
वेरिएंट
में
पावर
थोड़ी
कम
(71
bhp)
है।
इसका
5-स्पीड
मैनुअल
ट्रांसमिशन
स्मूथ
शिफ्टिंग
प्रदान
करता
है।
क्लेम्ड
फ्यूल
एफिशियंसी
की
बात
करें,
तो
पेट्रोल
इंजन
19.71
KMPL
और
CNG
इंजन
26.78
KMKG
का
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।
English summary
Maruti suzuki eeco price features mileage gst cut
Story first published: Friday, September 26, 2025, 20:00 [IST]