Maruti Suzuki Fronx हुई सस्ती | नई कीमत 6.84 लाख से शुरू | GST 2.0 Update

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Maruti
Suzuki
Fronx
देश
की
Popular
SUVs
में
से
एक
है।
कंपनी
ने
इसकी
कीमतों
में
बड़ी
कटौती
करने
की
घोषणा
की
है।
22
सितंबर
से
लागू
होने
वाले
नए
GST
Rate
के
बाद
फ्रॉन्क्स
की
अपडेटेड
कीमत
मारुति
ने
बता
दी
है।
आइए,
जानते
हैं
कि
नवरात्रि
के
पहले
दिन
से
इसे
कितने
में
खरीदा
जा
सकेगा।

GST
2.0
के
बाद
इतनी
सस्ती
हुई
Fronx

मारुति
सुजुकी
फ्रॉन्क्स
की
कीमत
में
भारी
गिरावट
आई
है।
GST
घटने
के
बाद
इस
एसयूवी
को
आप
मात्र
6,84,900
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
इसके
प्राइस
में
अधिकतम
1,12,600
रुपये
तक
की
कटौती
की
गई
है।

Maruti Suzuki Fronx

डिजाइन

इसका
एक्सटीरियर
डिजाइन
बोल्ड
फ्रंट
फेसिया
के
साथ
आता
है,
जिसमें
क्रोम-एक्सेंटेड
NEXWave
ग्रिल,
LED
डे-टाइम
रनिंग
लाइट्स
(DRLs)
और
LED
मल्टी-रिफ्लेक्टर
हेडलैंप्स
शामिल
हैं,
जो
बेहतर
विजिबिलिटी
और
प्रीमियम
लुक
प्रदान
करते
हैं।
स्कल्प्टेड
बॉडी
लाइन्स,
मजबूत
व्हील
आर्चेस
और
16-इंच
ज्योमेट्रिक
प्रिसिजन-कट
अलॉय
व्हील्स
इसे
मजबूत
और
परिष्कृत
रूप
देते
हैं।
रियर
डिजाइन
में
फुल-वाइड्थ
LED
कनेक्टेड
टेल
लैंप्स
हैं

इंटीरियर

फ्रॉन्क्स
का
इंटीरियर
बड़ा
और
प्रीमियम
है,
जिसमें
डुअल-टोन
अपहोल्स्ट्री
है,
जो
इसके
शानदार
एक्सपीरिएंस
को
बढ़ाता
है।
केबिन
को
आराम
के
लिए
डिजाइन
किया
गया
है।
ड्राइवर
आर्मरेस्ट
स्टोरेज
के
साथ,
स्टीयरिंग-माउंटेड
कॉल्स
और
नेविगेशन
कंट्रोल्स

रियर
फास्ट-चार्जिंग
USB
पोर्ट्स
(टाइप
A
और
C)
व्यावहारिकता
को
बढ़ाते
हैं।

डैशबोर्ड
में
9-इंच
SmartPlay
Pro+
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
(लोअर
ट्रिम्स
में
7-इंच)
है,
जो
वायरलेस
एंड्रॉइड
ऑटो
और
एपल
कारप्ले
के
साथ
सहज
कनेक्टिविटी
प्रदान
करता
है।
हेड-अप
डिस्प्ले
और
वायरलेस
चार्जिंग
मॉडर्न
शहरी
खरीदारों
की
जरूरतों
को
पूरा
करते
हैं।

फीचर्स

फ्रॉन्क्स
में
कई
एडवांस
फीचर्स
हैं,
जैसे
हाईवे
ड्राइविंग
के
लिए
क्रूज
कंट्रोल,
आसान
पार्किंग
के
लिए
360-डिग्री
कैमरा
और
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल।
सुजुकी
कनेक्ट
स्मार्ट
फीचर्स
जैसे
लाइव
व्हीकल
ट्रैकिंग,
जियोफेंसिंग
और
इमरजेंसी
अलर्ट
प्रदान
करता
है।

सेफ्टी

सुरक्षा
के
लिहाज
से
फ्रॉन्क्स
में
6
एयरबैग्स,
ABS
के
साथ
EBD,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
प्रोग्राम
(ESP),
और
हिल
होल्ड
असिस्ट
जैसे
फीचर्स
हैं।
ISOFIX
चाइल्ड
सीट
माउंट्स
और
रियर
पार्किंग
सेंसर
परिवारों
के
लिए
अतिरिक्त
सुरक्षा
सुनिश्चित
करते
हैं।

इंजन
और
परफॉरमेंस

फ्रॉन्क्स
दो
इंजन
विकल्पों
के
साथ
उपलब्ध
है।
इसमें
1.2-लीटर
नैचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
इंजन
(90
PS,
113
Nm)
और
1.0-लीटर
टर्बो
पेट्रोल
इंजन
(100
PS,
148
Nm)
है।
पहला
इंजन
5-स्पीड
मैनुअल
या
AMT
गियरबॉक्स
के
साथ
आता
है,
जबकि
टर्बो
इंजन
5-स्पीड
मैनुअल
या
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
के
साथ
उपलब्ध
है।
इसे
CNG
ऑप्शन
में
भी
खरीदा
जा
सकता
है।

English summary

Maruti suzuki fronx gst price cut 2025

Story first published: Friday, September 19, 2025, 19:53 [IST]

SHARE :

Leave a Comment