Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Maruti
Suzuki
Grand
Vitara
देश
की
सबसे
पॉपुलर
Hybrid
SUVs
में
से
एक
है।
देश
की
सबसे
बड़ी
कार
निर्माता
कंपनी
ने
अब
इसकी
कीमतों
में
भारी
गिरावट
कर
दी
है।
ये
प्राइस
कट
22
सितंबर
से
नए
GST
Rate
लगने
के
बाद
लागू
होगा।
आइए,
जानते
हैं
कि
नई
ग्रैंड
विटारा
को
अब
कितने
रुपये
में
खरीदा
जा
सकेगा।
इतनी
सस्ती
हुई
Grand
Vitara
मारुति
ग्रैंड
विटारा
अभी
तक
11,42,000
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
बिकती
थी।
GST
बढ़ने
और
Cess
खत्म
होने
के
बाद
इसकी
कीमतें
कम
हो
जाएंगी।
ग्राहक
नई
ग्रैंड
विटारा
को
अब
मात्र
10,76,500
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
इस
तरह
बेस
वेरिएंट
की
कीमत
में
सीधे
तौर
65,500
रुपये
की
कमी
आई
है।
वहीं,
टॉप
स्पेक
वेरिएंट
की
खरीद
पर
अधिकतम
1.07
लाख
रुपये
तक
की
टैक्स
छूट
मिलने
वाली
है।
जैसा
कि
आपको
बताया,
नई
कीमतें
नवरात्रि
के
पहले
दिन
यानी
22
सितंबर
से
लागू
होंगी।
इंटीरियर
डिजाइन
इसका
केबिन
मॉडर्न
और
प्रीमियम
है,
जिसमें
डुअल-टोन
थीम
(ब्लैक
और
बोर्डो)
के
साथ
क्विल्टेड
लेदरेट
सीट्स
और
सॉफ्ट-टच
मैटेरियल
यूज
किया
गया
है।
डैशबोर्ड
पर
9-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
है,
जो
वायरलेस
Android
Auto
और
Apple
CarPlay
को
सपोर्ट
करता
है।
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
पुश
स्टार्ट/स्टॉप
बटन
और
वायरलेस
चार्जिंग
जैसे
फीचर्स
इसे
लग्जरी
बनाते
हैं।
हायर
वेरिएंट्स
में
पैनोरमिक
सनरूफ
और
हेड्स-अप
डिस्प्ले
भी
उपलब्ध
हैं।
सेफ्टी
फीचर्स
सेफ्टी
के
मामले
में
ग्रैंड
विटारा
काफी
मजबूत
है।
इसके
सभी
वेरिएंट्स
में
6
एयरबैग्स
स्टैंडर्ड
हैं।
अन्य
सेफ्टी
फीचर्स
की
बात
करें,
तो
इसमें
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
प्रोग्राम
(ESP),
हिल
होल्ड
असिस्ट,
ABS
के
साथ
EBD,
फ्रंट
और
रियर
डिस्क
ब्रेक्स,
ISOFIX
चाइल्ड
सीट
माउंट्स
और
3-पॉइंट
सीटबेल्ट्स
शामिल
हैं।
इंजन
और
परफॉरमेंस
इंजन
विकल्पों
में
1.5-लीटर,
K-सीरीज
पेट्रोल
इंजन
(103
हॉर्सपावर,
135
एनएम
टॉर्क)
और
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
इंजन
(कुल
115
हॉर्सपावर)
शामिल
हैं।
CNG
वेरिएंट
में
1.5-लीटर
इंजन
87.8
हॉर्सपावर
और
121.5
एनएम
टॉर्क
देता
है।
ट्रांसमिशन
ऑप्शन
में
5-स्पीड
मैनुअल,
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
और
e-CVT
शामिल
हैं।
अधिकतम
क्लेम्ड
माइलेज
Hybrid
Engine
के
लिए
27.97
KMPL
है।
English summary
Maruti suzuki grand vitara price cut hybrid suv
Story first published: Friday, September 19, 2025, 13:22 [IST]