Maruti Suzuki Swift Sport: भारतीय बाजार में 4 व्हीलर्स की बात आती है, तो आपको Maruti कंपनी ध्यान में जरूर आती होगी। बीते दशकों से Maruti कंपनी ने भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में अपना पोजीशन कायम कर रखा है। इसमें भी Maruti Swift के द्वारा Marut कंपनी को भारतीय बाजार में कुछ ज्यादा ही लोकप्रियता हासिल हुई है। वहीं अब इसके Sport Edition से लोगों को अपनी और आकर्षित कर दिया है।
अब आपको बता दें कि Maruti Suzuki Swift Sport का डिज़ाइन देख ही लोग इसे खरीदने पर मजबूर हो जा रहे हैं। वहीं इसके साथ ही इस कार में कई और भी बेहतरीन फीचर्स और अच्छा माइलेज मिल जाता है, जो इसे बाजार में मौजूद कई और कार के मुकाबले में काफी खास बनाता है। तो आइए आपको बताते है Maruti Suzuki Swift Sport के बारे में –
Maruti Suzuki Swift Sport Price
अब बात करे Maruti Suzuki Swift Sport की कीमत की तो इसकी कीमत 5.99 लाख रुपए (एक्स शोरुम) से शुरू होती है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट की कीमत 9.03 लाख रुपए (एक्स शोरुम) तक की है। हालांकि ऑन रोड आने पर इसके बेस वेरिएंट की कीमत भी लगभग 6.38 लाख रुपए के करीब तक पहुंच जाती है।
Maruti Suzuki Swift Sport Engine
Maruti Suzuki Swift Sport में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इसमें 1.2 लीटर व तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसकी अधिकतम पावर 81bhp की है और अधिकतम टॉर्क 107Nm का पैदा करता है। वहीं इस कार में आपको 5-स्पीड मैन्यूअल ट्रांसमिशन मिल जाता है।
Maruti Suzuki Swift Sport Mileage
अब बात करें माइलेज की तो Maruti Suzuki Swift Sport में आपको लगभग 22.38 kmpl का माइलेज देखने को मिल जाता है, जिसके लिए ग्राहक इस कार को खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं।
Maruti Suzuki Swift Sport Features
अब बात करें फीचर्स की तो इस Maruti Suzuki Swift Sport में कई नए और आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं। इस कार में आपको LED टेललाइट्स, LED हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल और 360 डिग्री कैमरा शामिल हैं। कार में सनरूफ और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स तो मिलते ही है।
वहीं इसके साथ ही आपकी सुविधा के लिए Maruti Suzuki Swift Sport में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस Apple, CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, Push-button start, cruise control और keyless entry जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
- यह भी पढ़े : Maruti Suzuki Baleno : नई बलेनो हाइब्रिड के साथ देगी 35km/l का माइलेज, जानिए क्या क्या है इसमें खास
- यह भी पढ़े : Mahindra Upcoming SUV : कंपनी की ये 3 SUVs आते ही छू लेगी आपका दिल, जानिए SUV के बार में
- यह भी पढ़े : Hyundai की यह धांसू मिड-साइज SUV 8 साल से बनी आ रही है बेस्ट सेलिंग कार
- यह भी पढ़े : Mahindra Thar Earth Edition : महिंद्रा ने Earth Edition की लॉन्च, जानें इस खास Variant की कीमत और फीचर्स
- यह भी पढ़े : Suzuki Ertiga Cruise Hybrid मॉडल ने मचाया धमाल, कीमत व माइलेज जान कर हो जाएंगे हैरान
- यह भी पढ़े : Mahindra Scorpio N ने किया लाखों लोगों के दिलों में राज, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान