Maruti Suzuki Victoris ने पहले महीने में की धमाकेदार बिक्री, जानें इस Hybrid SUV का Price, Mileage & Features

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar


Maruti
Suzuki
Victoris
SUV

को
सितंबर
2025
में
लॉन्च
किया
गया
था,
और
इसे
पहले
ही
महीने
4,261
नए
ग्राहक
मिले
हैं।
इसने
मिडसाइज
एसयूवी
सेगमेंट
में
आते
ही
धाक
जमा
ली
है।
जी
हां,
विक्टोरिस
ने
Tata
Harrier,
Safari
और
Honda
Elevate
को
भी
पीछे
छोड़
दिया
है।
आइए
इस
SUV
की
कीमत,
इंजन
और
फीचर्स
जान
लेते
हैं।

Maruti
Suzuki
Victoris
की
कीमत

मारुति
विक्टोरिस
की
एक्स-शोरूम
कीमत
10.49
लाख
रुपये
से
लेकर
19.99
लाख
रुपये
के
बीच
है।
यह
Grand
Vitara
से
लगभग
50,000
रुपये
सस्ती
है,
जिससे
यह
बजट-कॉन्शस
बायर्स
के
लिए
आकर्षक
ऑप्शन
है।
यह
LXI,
VXI,
ZXI,
ZXI(O),
ZXI+
और
ZXI+(O)
जैसे
वेरिएंट्स
में
उपलब्ध
हैं,
जिनमें
पेट्रोल,
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
और
S-CNG
ऑप्शंस
शामिल
हैं।

Maruti Suzuki Victoris

इंटीरियर
और
फीचर्स

Maruti
Suzuki
Victoris
को
कंपनी
का
‘गॉट
इट
ऑल’
SUV
कहा
जा
रहा
है,
क्योंकि
इसमें
प्रीमियम
फीचर्स
की
भरमार
है।
इसके
इंटीरियर
में
10.54-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
10.25-इंच
फुल
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
वायरलेस
चार्जिंग,
एलेक्सा
ऑटो
इंटीग्रेशन
और
जेस्चर-कंट्रोल्ड
पावर्ड
टेलगेट,
पैनोरमिक
सनरूफ,
वेंटिलेटेड
सीट्स,
64-कलर
एम्बिएंट
लाइटिंग
और
360°
HD
व्यू
कैमरा
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।

5-स्टार
सेफ्टी

Maruti
Suzuki
Victoris
को
भारत
NCAP
(BNCAP)
और
GNCAP
से
5-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
मिली
है,
जो
इसे
सेगमेंट
में
सेफ
बनाते
हैं।
यह
SUV
लेवल-2
ADAS
(एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
सिस्टम)
के
साथ
आती
है,
जो
किसी
भी
मारुति
लाइनअप
में
पहली
बार
है।
इसके
अलावा
ऑल-व्हील
डिस्क
ब्रेक्स,
TPMS
(टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम),
इलेक्ट्रॉनिक
पार्किंग
ब्रेक
के
साथ
ब्रेक
होल्ड,
फ्रंट
और
रियर
पार्किंग
सेंसर्स,
ऑटो
360-डिग्री
व्यू
कैमरा
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।

इंजन
और
माइलेज

Maruti
Suzuki
Victoris
में
तीन
पावरट्रेन
ऑप्शंस
हैं,
जो
परफॉर्मेंस
और
इको-फ्रेंडलीनेस
का
बैलेंस
ऑफर
करते
हैं।


1.5-लीटर
माइल्ड-हाइब्रिड
पेट्रोल:

यह
इंजन
103
hp
पावर
और
122
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसके
साथ
5-स्पीड
MT
या
6-स्पीड
AT
के
विकल्प
मिलते
हैं।


1.5-लीटर
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
पेट्रोल:

यह
इंजन
पेट्रोल
और
इलेक्ट्रिक
मोटर
के
साथ
बैटरी
से
चलती
है,
जिसका
टोटल
पावर
आउटपुट
116
hp
है।
इसके
साथ
CVT
ट्रांसमिशन
की
सुविधा
मिलती
है।


1.5-लीटर
S-CNG:

Maruti
Suzuki
Victoris
सीएनजी
मोड
में
89
hp
का
पावर
जेनरेट
करता
है।
इसमें
अंडरबॉडी
CNG
टैंक
मिलता
है।


इंजन/फ्यूल
टाइप
(Engine/Fuel
Type)

ट्रांसमिशन
(Transmission)

डिस्प्लेसमेंट
(CC)

अधिकतम
पावर
(Max
Power)

ARAI
माइलेज
(ARAI
Mileage)
पेट्रोल
(माइल्ड-हाइब्रिड)
मैनुअल
(Manual

5MT)
1462
cc
≈103
PS
21.18
किमी/लीटर
(kmpl)
पेट्रोल
(माइल्ड-हाइब्रिड)
ऑटोमैटिक
(Automatic

6AT)
1462
cc
≈103
PS
21.06
किमी/लीटर
(kmpl)
पेट्रोल
(माइल्ड-हाइब्रिड)
ऑटोमैटिक
(Automatic

6AT)
+
AWD
1462
cc
≈103
PS
19.07
किमी/लीटर
(kmpl)
CNG मैनुअल
(Manual

5MT)
1462
cc
≈87.8
PS
27.02
किमी/किलो
(km/kg)
पेट्रोल
(स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड)
ऑटोमैटिक
(Automatic

e-CVT)
1490
cc
≈116
PS
(कंबाइंड)
28.65
किमी/लीटर
(kmpl)

English summary

Maruti suzuki victoris beat harrier safari suv september sales price features mileage

Story first published: Tuesday, October 14, 2025, 8:16 [IST]

SHARE :

Leave a Comment