Maruti Suzuki Victoris को BNCAP Crash Test में मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानिए खासियत

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Maruti
Suzuki
ने
अपनी
बहुप्रतीक्षित
Hybrid
SUV
विक्टोरिस
को
इंडियन
मार्केट
में
लॉन्च
कर
दिया
है।
Maruti
Suzuki
Victoris
ने
लॉन्च
के
साथ
ही
Bharat
NCAP
(न्यू
कार
असेसमेंट
प्रोग्राम)
क्रैश
टेस्ट
में
शानदार
5-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
हासिल
की
है।
ये
उपलब्धि
मारुति
सुजुकी
के
लिए
एक
बड़ी
कामयाबी
है।
5-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
हासिल
करने
और
लेवल-2
ADAS
के
साथ
आने
वाली
ये
Maruti
की
पहली
SUV
है।

क्रैश
टेस्ट
में
शानदार
प्रदर्शन

Bharat
NCAP
के
क्रैश
टेस्ट
में
मारुति
सुजुकी
विक्टोरिस
ने
एडल्ट
ऑक्यूपेंट
प्रोटेक्शन
(AOP)
में
32
में
से
31.66
अंक
और
चाइल्ड
ऑक्यूपेंट
प्रोटेक्शन
(COP)
में
49
में
से
43
अंक
हासिल
किए।
फ्रंटल
ऑफसेट
डिफॉर्मेबल
बैरियर
टेस्ट
में
इसने
16
में
से
15.66
अंक
प्राप्त
किए,
जबकि
साइड
मूवेबल
डिफॉर्मेबल
बैरियर
टेस्ट
में
इसने
पूरे
16
अंक
हासिल
किए।

Maruti Suzuki Victoris

साइड
पोल
इम्पैक्ट
टेस्ट
में
भी
विक्टोरिस
ने
‘OK’
रेटिंग
प्राप्त
की,
जो
इसके
मजबूत
स्ट्रक्चर
को
दर्शाता
है।
चाइल्ड
सेफ्टी
के
लिए,
इसने
डायनामिक
टेस्टिंग
में
24/24
और
CRS
इंस्टॉलेशन
में
12/12
अंक
प्राप्त
किए।
हालांकि,
व्हीकल
असेसमेंट
स्कोर
में
इसे
13
में
से
7
अंक
ही
मिले।

सेफ्टी
फीचर्स
से
भरपूर

विक्टोरिस
में
सुरक्षा
को
प्राथमिकता
देते
हुए
कई
मॉडर्न
फीचर्स
शामिल
किए
गए
हैं।
सभी
वेरिएंट्स
में
स्टैंडर्ड
तौर
पर
छह
एयरबैग्स,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
कंट्रोल
(ESC),
एबीएस,
सभी
सीटों
के
लिए
सीटबेल्ट
रिमाइंडर,
चारों
पहियों
पर
डिस्क
ब्रेक,
360-डिग्री
कैमरा
और
लेवल-2
ADAS
जैसे
फीचर्स
दिए
गए
हैं।

ADAS
में
ऑटो-इमरजेंसी
ब्रेकिंग,
एडैप्टिव
क्रूज़
कंट्रोल,
लेन
कीप
असिस्ट
और
ब्लाइंड
स्पॉट
मॉनिटरिंग
जैसे
फीचर्स
शामिल
हैं।
इसके
अलावा,
इसमें
पैदल
यात्रियों
की
सेफ्टी
के
लिए
पेडेस्ट्रियन
प्रोटेक्शन
सिस्टम
और
साइड
हेड
प्रोटेक्शन
एयरबैग्स
भी
हैं।
ये
5-स्टार
रेटिंग
सभी
वेरिएंट्स
पर
लागू
होती
है।

पावरट्रेन
और
स्पेसिफिकेशन

मारुति
सुजुकी
विक्टोरिस
ग्रैंड
विटारा
के
समान
पावरट्रेन
विकल्पों
के
साथ
आती
है।
इसमें
1.5-लीटर
नेचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
इंजन
(102.5
बीएचपी),
1.5-लीटर
स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड
(114.7
बीएचपी)
और
1.5-लीटर
पेट्रोल-CNG
(87.5
बीएचपी)
शामिल
हैं।
खास
बात
यह
है
कि
इसका
CNG
वेरिएंट
अंडरबॉडी
टैंक
के
साथ
आता
है,
जो
बूट
स्पेस
को
बढ़ाता
है।
इसमें
10.25-इंच
डिजिटल
डिस्प्ले,
Dolby
Atmos
ऑडियो
और
एलेक्सा
वॉयस
असिस्टेंट
जैसे
फीचर्स
हैं।

किस
से
टक्कर?

विक्टोरिस
की
5-स्टार
रेटिंग
ने
यह
साबित
कर
दिया
है
कि
कंपनी
अब
सेफ्टी
को
लेकर
भी
कंसर्न
ले
रही
है।
ये
SUV

केवल
भारत
में
बल्कि
100
से
अधिक
देशों
में
निर्यात
की
जाएगी।
इंडियन
मार्केट
में
विक्टोरिस
का
मुकाबला
Hyundai
Creta,
Kia
Seltos
और
Honda
Elevate
जैसी
Compact
SUV
से
होगा।

English summary

Maruti suzuki victoris socored 5 star safety rating in bncap check features and specification

Story first published: Wednesday, September 3, 2025, 15:26 [IST]

SHARE :

Leave a Comment