Maruti Suzuki Victoris SUV Mileage Details- Petrol, CNG and Hybrid Engine

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra

Maruti
Suzuki
Victoris
को
इंडियन
मार्केट
में
लॉन्च
कर
दिया
गया
है।
यह
SUV
कंपनी
के
Arena
डीलरशिप
नेटवर्क
से
बेची
जाएगी।
इसे
Brezza
और
Grand
Vitara
के
बीच
पोजिशन
किया
गया
है।
मॉडर्न
डिजाइन,
एडवांस
फीचर्स
और
5-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
वाली
इस
Hybrid
SUV
की
माइलेज
डिटेल
भी
सामने

गई
है।
आइए
जानते
हैं
कि
एक
लीटर
पेट्रोल
में
Victoris
को
कितना
चलाया
जा
सकता
है?

Maruti
Victoris
का
माइलेज

लॉन्च
के
साथ
ही
मारुति
विक्टोरिस
की
माइलेज
डिटेल
भी
सामने

गई
हैं।
कंपनी
ने
आधिकारिक
घोषणा
करते
हुए
बताया
है
कि
एक
लीटर
पेट्रोल
में
इसका
NA
इंजन
MT
के
साथ
21.18
KMPL,
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
के
साथ
21.06
KMPL
और
ऑलग्रिप
में
19.07
KMPL
का
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।
वहीं,
इसका
Strong
Hybrid
इंजन
28.65
KMPL
और
CNG
इंजन
27.02
KMKG
का
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।


इंजन
टाइप

ट्रांसमिशन

माइलेज
NA
पेट्रोल
MT
(मैनुअल
ट्रांसमिशन)
21.18
KMPL
NA
पेट्रोल
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
21.06
KMPL
NA
पेट्रोल
ऑलग्रिप 19.07
KMPL
Strong
Hybrid
इंजन
28.65
KMPL
CNG
इंजन
27.02
KMKG

इंजन
ऑप्शन

जैसा
कि
आपको
पहले
बताया,
मारुति
विक्टोरिस
कुल
3
इंजन
ऑप्शन
में
मौजूद
है।
इसमें
पहला
1.5-लीटर
माइल्ड
हाइब्रिड
पेट्रोल
इंजन
है,
जो
103
hp
और
5-स्पीड
मैनुअल
या
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
के
साथ
उपलब्ध
है।
दूसरा
1.5-लीटर
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
इंजन
116
hp
और
e-CVT
गियरबॉक्स
के
साथ
आता
है।
साथ
ही
1.5-लीटर
पेट्रोल
इंजन
CNG
ऑप्शन
में
89
hp
और
5-स्पीड
मैनुअल
गियरबॉक्स
के
साथ
उपलब्ध
है।

Maruti Victoris Mileage Details

डिजाइन
डिटेल

विक्टोरिस
का
डिजाइन
मॉडर्न
और
स्पोर्टी
है,
जो
मारुति
की
आगामी
ई-विटारा
इलेक्ट्रिक
SUV
से
इंस्पायर्ड
है।
इसके
फ्रंट
में
क्रोम
स्ट्रिप,
मोटी
प्लास्टिक
क्लैडिंग
और
सिल्वर
स्किड
प्लेट
के
साथ
स्लीक
ग्रिल
और
बड़े
LED
हेडलाइट्स
हैं।
साइड
प्रोफाइल
में
18-इंच
के
अलॉय
व्हील,
ब्लैक
पिलर,
सिल्वर
रूफ
रेल
और
चौकोर
बॉडी
क्लैडिंग
इसे
मजबूत
और
स्टाइलिश
लुक
देते
हैं।
रियर
में
कनेक्टेड
LED
टेल
लैंप्स,
शार्क-फिन
एंटीना
और
‘VICTORIS’
बैजिंग
के
साथ
स्पोर्टी
डिजाइन
है।

फीचर्स

विक्टोरिस
में
प्रीमियम
और
हाई-टेक
फीचर्स
की
लंबी
लिस्ट
है।
इसमें
10.25-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
वायरलेस
एंड्रॉइड
ऑटो/एपल
कारप्ले
और
डॉल्बी
एटमॉस
के
साथ
8-स्पीकर
साउंड
सिस्टम,
पैनोरमिक
सनरूफ,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
64-रंगों
वाली
एम्बिएंट
लाइटिंग,
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल
और
एलेक्सा
वॉइस
असिस्टेंट
शामिल
हैं।

इसके
अलावा,
जेस्चर
कंट्रोल
के
साथ
स्मार्ट
पावर्ड
टेलगेट,
360-डिग्री
कैमरा
और
लेवल
2
ADAS
(अडैप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
लेन
कीप
असिस्ट,
ब्लाइंड
स्पॉट
मॉनिटरिंग)
जैसे
फीचर्स
इसे
सेगमेंट
में
अलग
बनाते
हैं।
ये
कंपनी
की
पहली
SUV
है,
जिसे
लेवल-2
ADAS
के
साथ
5-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
मिली
है।

English summary

Maruti suzuki victoris suv mileage details petrol cng and strong hybrid engine

Story first published: Wednesday, September 3, 2025, 18:30 [IST]

SHARE :

Leave a Comment