Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Maruti
Swift
देश
की
सबसे
ज्यादा
बिकने
वाली
हैचबैक
में
से
एक
है।
नई
जीएसटी
दर
लागू
होने
के
बाद
इस
पॉपुलर
कार
की
कीमत
भी
घटी
है।
अगर
आप
आने
वाले
दिनों
में
नई
स्विफ्ट
खरीदने
का
प्लान
कर
रहे
थे,
तो
इसकी
नई
कीमतों
के
बारे
में
जान
लीजिए।
GST
Cut
के
बाद
इतने
में
मिलेगी
Swift
नवरात्रि
के
पहले
दिन
से
ही
स्विफ्ट
पर
लगने
वाले
GST
को
28
प्रतिशत
से
घटाकर
18
प्रतिशत
कर
दिया
गया
है।
नए
टैक्स
रेट
के
बाद
Maruti
Swift
को
ग्राहक
मात्र
5,78,900
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीद
सकते
हैं।
इस
तरह
स्विफ्ट
का
बेस
वेरिएंट
लगभग
70
हजार
रुपये
सस्ता
हुआ
है।
वहीं,
Maruti
Swift
CNG
अब
मात्र
7,49,999
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
उपलब्ध
है।
इसकी
कीमत
लगभग
75
हजार
रुपये
तक
घटी
है।
सबसे
ज्यादा
टैक्स
छूट
SWIFT
ZXI+
1.2L
AT
वेरिएंट
पर
है।
इसकी
कीमत
9.50
लाख
रुपये
से
घटकर
अब
8.65
लाख
रुपये
हो
गई
है,
जो
86
हजार
रुपये
की
कमी
को
दर्शाता
है।
इंटीरियर
स्विफ्ट
का
केबिन
काफी
ड्राइवर-सेंट्रिक
और
आरामदायक
है।
इसमें
9-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
है,
जो
वायरलेस
एंड्रॉइड
ऑटो,
एपल
कारप्ले,
वॉयस
कमांड
और
अर्कैमिस
साउंड
सिस्टम
को
सपोर्ट
करता
है।
डिजिटल
ड्राइवर
डिस्प्ले
फ्यूल
एफिशियंसी,
ड्राइविंग
मोड
और
नेविगेशन
की
जानकारी
देता
है।
फीचर्स
मारुति
स्विफ्ट
में
क्रूज
कंट्रोल,
सुजुकी
कनेक्ट
(रिमोट
इंजन
स्टार्ट,
वाहन
ट्रैकिंग,
जियोफेंसिंग),
एलईडी
हेडलैंप्स,
बूमरैंग
डीआरएल,
15-
या
17-इंच
एलॉय
व्हील्स,
मल्टी-फंक्शन
स्टीयरिंग
व्हील
और
कीलेस
एंट्री/इंजन
स्टार्ट
बटन
जैसी
सुविधाएं
हैं।
सेफ्टी
इसमें
छह
एयरबैग
(सभी
वेरिएंट
में),
एबीएस
के
साथ
ईबीडी,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
कंट्रोल,
हिल-होल्ड
असिस्ट,
360-डिग्री
कैमरा,
हेड-अप
डिस्प्ले
और
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
जैसे
सेफ्टी
फीचर्स
शामिल
हैं।
इसे
जापान
एनसीएपी
से
4-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
मिली
है।
इंजन
और
माइलेज
मारुति
स्विफ्ट
को
1.2-लीटर,
3-सिलेंडर
Z-सीरीज
पेट्रोल
इंजन
के
साथ
पेश
किया
जाता
है,
जो
माइल्ड-हाइब्रिड
तकनीक
के
साथ
80-82
बीएचपी
और
111.7-112
एनएम
टॉर्क
देता
है।
ये
5-स्पीड
मैनुअल
या
5-स्पीड
एएमटी
के
साथ
उपलब्ध
है।
इसका
अधिकतम
क्लेम्ड
माइलेज
सीएनजी
के
साथ
32.85
KMPL
है।
English summary
Maruti swift new price after gst cut 2025 features mileage details
Story first published: Tuesday, September 23, 2025, 14:00 [IST]