Maruti Swift पर ₹57,500 का बंपर डिस्काउंट! जानें नई कीमत, माइलेज और फीचर्स

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar


Maruti
Swift
Discount
&
GST
Cut:

अगर
आप
भी
धनतेरस
और
दिवाली
पर
मारुति
स्विफ्ट
खरीदने
का
प्लान
बना
रहे
हैं,
तो
ये
शानदार
मौका
है।
कंपनी
अक्टूबर
2025
में
अपनी
इसपॉपुलर
हैचबैक
पर
₹57,500
तक
के
शानदार
डिस्काउंट
की
पेशकश
कर
रही
है।
इसके
अलावा
जीएसटी
कटौती
के
बाद
इसकी
कीमतें
भी
कम
हो
गई
हैं।

Maruti
Swift
की
कीमत
और
डिस्काउंट

ऑटोकार
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
अक्टूबर
2025
में
Maruti
Swift
के
ZXi
पेट्रोल
MT,
AMT
और
CNG
मॉडल्स
पर
अधिकतम
57,500
रुपये
तक
के
डिस्काउंट
उपलब्ध
हैं।
LXI
ट्रिम
पर
बचत
42,500
रुपये
तक
हो
सकती
है,
जिसमें
10,000
रुपये
का
कैश
डिस्काउंट,
15,000
रुपये
का
एक्सचेंज
बोनस
या
25,000
रुपये
का
स्क्रैपेज
बोनस
शामिल
हैं।

Maruti Swift

जीएसटी
कटौती
के
बाद
Maruti
Swift
की
एक्स
शोरूम
कीमत
₹5.79
लाख
से
शुरू
होकर
टॉप
ZXi+
AMT
ड्यूल
टोन
वेरिएंट
पर
₹8.80
लाख
तक
जाती
है।
CNG
वेरिएंट्स
की
कीमत
₹7.45
लाख
(VXi
CNG)
से
शुरू
होती
है।
सभी
वेरिएंट
की
एक्स
शोरूम
कीमत
आप
नीचे
देख
सकते
हैं।


वेरिएंट

ट्रांसमिशन

फ्यूल
टाइप

एक्स-शोरूम
कीमत
(₹)
LXi मैनुअल पेट्रोल ₹5,79,000
VXi मैनुअल पेट्रोल ₹6,59,000
VXi
(O)
मैनुअल पेट्रोल ₹6,85,000
VXi
AMT
ऑटोमेटिक
(AMT)
पेट्रोल ₹7,04,000
VXi
(O)
AMT
ऑटोमेटिक
(AMT)
पेट्रोल ₹7,30,000
VXi
CNG
मैनुअल CNG ₹7,45,000
ZXi मैनुअल पेट्रोल ₹7,53,000
VXi
(O)
CNG
मैनुअल CNG ₹7,71,000
ZXi
AMT
ऑटोमेटिक
(AMT)
पेट्रोल ₹7,98,000
ZXi
Plus
मैनुअल पेट्रोल ₹8,20,000
ZXi
Plus
Dual
Tone
मैनुअल पेट्रोल ₹8,35,000
ZXi
CNG
मैनुअल CNG ₹8,39,000
ZXi
Plus
AMT
ऑटोमेटिक
(AMT)
पेट्रोल ₹8,65,000
ZXi
Plus
Dual
Tone
AMT
ऑटोमेटिक
(AMT)
पेट्रोल ₹8,80,000

इंजन
और
परफॉर्मेंस

नई
स्विफ्ट
में
1.2-लीटर
3-सिलेंडर
Z-सीरीज
पेट्रोल
इंजन
है,
जो
82
PS
पावर
और
112
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
CNG
वेरिएंट
में
पावर
70
PS
और
टॉर्क
102
Nm
रहता
है।
यह
इंजन
5-स्पीड
मैनुअल
(MT)
या
5-स्पीड
AMT
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
के
साथ
उपलब्ध
है।

माइलेज

फ्यूल
एफिशिएंसी
के
मामले
में
स्विफ्ट
सेगमेंट
बेस्ट
है।
इसका
ARAI
सर्टिफाइड
माइलेज
MT
पेट्रोल
में
24.8
kmpl,
AMT
में
25.75
kmpl
और
CNG
में
32.85
km/kg
है।
रियल-वर्ल्ड
की
बात
करें,
तो
सिटी
में
17-18
kmpl
और
हाईवे
पर
22
kmpl
से
ज्यादा
मिल
सकता
है।

फीचर्स

Maruti
Swift
में
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
कीलेस
एंट्री/स्टार्ट,
7-इंच
टचस्क्रीन,
6-स्पीकर
सिस्टम,
GPS
नेविगेशन,
क्रूज
कंट्रोल,
LED
प्रोजेक्टर
हेडलैंप्स,
रियर
पार्किंग
कैमरा,
फॉग
लैंप्स,
रियर
डिफॉगर,
वॉयस
कमांड,
60:40
स्प्लिट
रियर
सीट
के
साथ
268
लीटर
बूट
स्पेस
मिलते
है।

सेफ्टी

Maruti
Swift
के
सभी
वेरिएंट्स
में
6
एयरबैग्स,
ABS
के
साथ
EBD,
ESP
(इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
प्रोग्राम),
हिल
होल्ड
असिस्ट
और
रियर
पार्किंग
सेंसर्स
स्टैंडर्ड
हैं।
इसके
अलावा
हिल
होल्ड
कंट्रोल,
3-पॉइंट
सीटबेल्ट्स
जैसी
सुविधाएं
भी
मिलती
हैं।

कुल
मिलाकर
अगर
आप
एक
स्टाइलिश,
भरोसेमंद
और
माइलेज
देने
वाली
हैचबैक
की
तलाश
में
हैं,
तो
अक्टूबर
2025
में
Maruti
Swift
खरीदना
फायदेमंद
सौदा
साबित
हो
सकता
है।
₹57,500
तक
की
छूट
और
जीएसटी
कटौती
के
बाद
यह
कार
बजट
सेगमेंट
में
एक
आकर्षक
ऑप्शन
बनी
हुई
है।

English summary

Maruti swift october 2025 discount gst cut price features mileage safety details

Story first published: Saturday, October 11, 2025, 14:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment