Maruti Victoris खरीदने के लिए इतना करना होगा Down Payment, जानें On Road Price, Down Payment And EMII Calculator

Four Wheelers

oi-Adarsh Kumar


Maruti
Victoris

इंडियन
मार्केट
की
सबसे
सस्ती
Hybrid
SUV
है,
जिसे
हाल
ही
में
लॉन्च
किया
गया
है।
यह
पेट्रोल
और
सीएनजी
पावरट्रेन
के
साथ
भी
उपलब्ध
है।
इसकी
शुरूआती
एक्स
शोरूम
कीमत
10.50
लाख
रुपये
है
और
बुकिंग
शुरू
कर
दी
गई
है।
अगर
आप
भी
Victoris
खरीदने
का
प्लान
बना
रहे
हैं,
तो
आइए
इसका
On
Road
Price
और
EMI
Calculation
भी
समझ
लेते
हैं।

Maruti
Victoris
On
Road
Price:
कितनी
है
ऑन-रोड
कीमत

मारुति
विक्टोरिस
की
एक्स-शोरूम
कीमत
₹10.50
लाख
से
शुरू
होकर
टॉप
वैरिएंट
में
₹19.99
लाख
तक
जाती
है।
इसे
टोटल
6
वेरिएंट
ऑप्शन
(LXi,
VXi,
ZXi,
ZXi(O),
ZXi+
और
ZXi+
(O))
में
खरीदा
जा
सकता
है,
जिसमें
पेट्रोल,
सीएनजी
और
हाइब्रिड
पावरट्रेन
विकल्प
शामिल
हैं।

Maruti Victoris

अगर
आप
दिल्ली
में
Maruti
Victoris
का
बेस
मॉडल
(LXI)
खरीदते
हैं,
तो
ऑन-रोड
कीमत
लगभग
12.17
लाख
रुपये
देने
होंगे।
इसमें
RTO,
इंश्योरेंस
और
बाकि
चार्जेस
भी
शामिल
है।

Maruti
Victoris
के
लिए
कितना
करना
होगा
Down
Payment

Maruti
Victoris
का
बेस
मॉडल
खरीदने
के
लिए
कम
से
कम
आपको
2
लाख
रुपये
बतौर
डाउन
पेमेंट
देने
होंगे।
इसके
अलावा
बाकि
के
10.17
लाख
रुपये
आप
बैंक
या
फाइनेंस
कंपनी
से
Car
Loan
ले
सकते
हैं।
अगर
यह
लोन
9
प्रतिशत
की
ब्याज
दर
से
5
साल
के
मिल
जाता
है,
तो
EMI
करीब
21,000
रुपये
के
आसपास
बनेगी।

Maruti Victoris

हालांकि,
कार
लोन
का
ब्याज
दर
और
डाउन
पेमेंट
की
राशि
आपके
क्रेडिट
स्कोर
और
संबंधित
बैंक
की
पॉलिसी
पर
निर्भर
करता
है।
इसके
अलावा
डीलरशिप
और
वेरिएंट
के
आधार
पर
ऑन-रोड
प्राइस
भी
अलग
हो
सकता
है।
अधिक
जानकारी
के
लिए
आप
नजदीकी
मारुति
एरिना
शोरूम
से
संपर्क
कर
सकते
हैं।

Maruti
Victoris:
इंजन
और
माइलेज

Maruti
Victoris
में
1.5-लीटर
नैचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल,
1.5-लीटर
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
और
1.5-लीटर
पेट्रोल+
CNG
इंजन
के
ऑप्शन
मिलते
हैं,
जिसके
साथ
5-स्पीड
मैनुअल,
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
और
eCVT
गियरबॉक्स
ऑफर
किए
जाते
हैं।

Maruti
Victoris
सेगमेंट
में
सबसे
ज्यादा
माइलेज
देने
वाली
SUV
में
से
एक
है।
इसकी
क्लेम्ड
फ्यूल
एफिशिएंसी
पेट्रोल
मोड
में
18.50
kmpl
और
हाइब्रिड
मोड
में
28.65
kmpl
तक
है।

Maruti
Victoris:
फीचर्स
और
सेफ्टी

इस
SUV
में
लेवल
2
ADAS,
6
एयरबैग्स,
360
डिग्री
कैमरा,
ऑटो
क्लाइमेट
कंट्रोल,
पैनोरमिक
सनरूफ,
10.54-इंच
टचस्क्रीन
सिस्टम,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
क्रूज
कंट्रोल
और
हेड्स-अप
डिस्प्ले
(HUD)
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।
Victoris
को
BNCAP
और
GNCAP
से
5-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
प्राप्त
है।

English summary

Maruti victoris on road price down payment emi calculation mileage safety features details

Story first published: Tuesday, September 16, 2025, 9:01 [IST]

SHARE :

Leave a Comment