Maruti Victoris Review: चलाने में कैसी है Maruti Victoris, Price, Mileage, Features, Safety & Variants डिटेल्स जानें

Car Reviews

-Adarsh Kumar


2025
Maruti
Suzuki
Victoris
Review:

मारुति
सुजुकी
ने
हाल
में
अपनी
नई
एसयूवी
विक्टोरिस
लॉन्च
की
है।
इसकी
शुरुआती
कीमत
10.5
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
रखी
गई
है,
जबकि
टॉप
मॉडल
ZXI
(O)
की
कीमत
19.99
लाख
रुपये
है।
यह
मारुति
की
पहली
SUV
है,
जिसमें
लेवल
2
ADAS
(एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
सिस्टम)
दिया
गया
है।
इसे
मारुति
एरिना
डीलरशिप
के
माध्यम
से
बेचा
जाएगा।

Victoris
एसयूवी
ग्रैंड
विटारा
के
प्लेटफॉर्म
पर
बनी
है,
लेकिन
इसमें
नया
बॉडी
डिज़ाइन
और
कमाल
के
फीचर्स
दिए
गए
हैं।
इसके
इंजन
ऑप्शन
में
पेट्रोल,
सीएनजी,
माइल्ड
हाइब्रिड
और
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
शामिल
हैं।
DriveSpark
की
टीम
ने
हाल
ही
में
विक्टोरिस
चलाई
है,
जिसके
बाद
आपके
लिए
गाड़ी
की
डिटेल
रिव्यू
लेकर
आए
हैं।

2025 Maruti Suzuki Victoris

2025
Maruti
Suzuki
Victoris:
डिजाइन
और
एक्सटीरियर
लुक

मारुति
विक्टोरिस
का
लुक
स्टाइलिश
और
दमदार
है।
इसके
फ्रंट
में
बड़ा
ग्रिल,
एलईडी
डीआरएल
और
प्रोजेक्टर
हेडलैंप
दिए
गए
हैं।
इसके
अलावा
ADAS
के
लिए
रडार
और
360
डिग्री
कैमरे
का
सेटअप
देखने
को
मिलता
है।
साइड
प्रोफाइल
की
बात
करें,
तो17
इंच
के
डुअल-टोन
अलॉय
व्हील्स
दिए
गए
हैं।
वहीं,
210
मिमी
ग्राउंड
क्लीयरेंस
इसे
बोल्ड
और
आकर्षक
बनाते
हैं।

इसका
रूफ
रेल
और
बड़ा
पैनोरमिक
सनरूफ
लगभग
70%
खुलता
है,
जो
अंदर
बैठे
सवारी
को
प्रीमियम
फील
कराता
है।
अहसास
देता
है।
Maruti
Suzuki
Victoris
के
रियर
प्रोफाइल
पर
गौर
करें,
तो
कनेक्टेड
एलईडी
टेललैंप
और
पावर
टेलगेट
(सेगमेंट
में
पहली
बार)
दिए
गए
हैं।
इसका
बूट
स्पेस
273
लीटर
है,
जिसमें
ठीक-ठाक
लगैज
रखने
की
सुविधा
मिलती
है।

2025 Maruti Suzuki Victoris

2025
Maruti
Suzuki
Victoris:
इंटीरियर
और
फीचर्स

विक्टोरिस
का
केबिन
काफी
प्रीमियम
लगता
है।
इसमें
डुअल-टोन
डैशबोर्ड,
सॉफ्ट-टच
मटीरियल
और
पियानो
ब्लैक
फिनिश
दी
गई
है।
पिछली
सीटों
पर
3
हेडरेस्ट,
आर्मरेस्ट,
रियर
एसी
वेंट
और
USB-C
चार्जिंग
पोर्ट
दिए
गए
हैं।
इसका
पैनोरमिक
सनरूफ
दोनों
रो
तक
फैला
है,
जिससे
केबिन
खुला-खुला
लगता
है।

फ्रंट
की
सीटों
में
वेंटिलेशन
और
वायरलेस
चार्जिंग
जैसे
फीचर्स
दिए
गए
हैं।
इतना
ही
नहीं,
8-स्पीकर
वाला
इनफिनिटी
बाय
हरमन
साउंड
सिस्टम
(सबवूफर
समेत)
और
64
कलर
एम्बिएंट
लाइटिंग
कार
के
प्रीमियम
फील
को
कई
गुना
बढ़ा
देती
है।
कंपनी
इसे
‘Theater
On
Wheels’
भी
कहती
है।

2025 Maruti Suzuki Victoris

ड्राइवर
के
लिए
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
हेड-अप
डिस्प्ले
और
मल्टी-फंक्शन
स्टीयरिंग
दिया
गया
है।
सेफ्टी
फीचर्स
की
बात
करें,
तो
6
एयरबैग,
ट्रैक्शन
कंट्रोल,
लेन
कीप
असिस्ट
और
360
डिग्री
कैमरा
जैसे
कई
एडवांस
फीचर्स
मिलते
हैं।

2025
Maruti
Suzuki
Victoris:
इंजन
और
माइलेज

मारुति
विक्टोरिस
कई
इंजन
ऑप्शन
में
आती
है।
इसका
1.5-लीटर
पेट्रोल
इंजन
101
bhp
का
पावर
और
139
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
इसके
साथ
6-स्पीड
टॉर्क
कन्वर्टर
ऑटोमैटिक
या
मैनुअल
गियरबॉक्स
की
सुविधा
मिलती
है।

2025 Maruti Suzuki Victoris

वहीं,
Victoris
का
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
इंजन
99
bhp
और
120-130
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है,
जो
सेगमेंट
बेस्ट
28.65
Kmpl
तक
का
माइलेज
देने
का
दावा
करती
है।
वहीं,
नॉर्मल
पेट्रोल
मॉडल
18-20
किमी/लीटर
तक
का
फ्यूल
एफिशिएंसी
क्लेम
करता
है।
यह
Grand
Vitara
की
तुलना
में
थोड़ा
हल्की
है
क्योंकि
इसमें
एल्यूमीनियम
और
हाई-स्ट्रेंथ
स्टील
का
इस्तेमाल
किया
गया
है।

Maruti
Victoris
Drive
Impressions:
चलाने
में
कैसी
है
मारुति
विक्टोरिस

हमने
Victoris
के
जिस
वेरिएंट
को
चलाया,
उसमें
1.5-लीटर
पेट्रोल
माइल्ड
हाइब्रिड
इंजन
था।
इसके
अलावा
इसमें
CNG
और
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
के
ऑप्शन
भी
मिलते
हैं।
Maruti
Victoris
नॉर्मल
पेट्रोल
मॉडल
का
पावर
डिलीवरी
स्मूद
है
और
टॉप-एंड
पर
परफॉर्मेंस
ठीक-ठाक
मिलती
है।

2025 Maruti Suzuki Victoris

इसके
स्टीयरिंग
का
रिस्पॉन्स
शानदार
है,
जिससे
अचानक
लेन
बदलना
या
कट
मारना
आसान
हो
जाता
है।
गाड़ी
में
बॉडी
रोल
काफी
बैलेंस
है।
मतलब
यह
एक
साइड
से
दूसरी
साइड
ज्यादा
हिलती-डुलती
नहीं
है।
ब्रेकिंग
परफॉर्मेंस
के
लिहाज
से
भी
यह
SUV
बेहतर
है,
क्योंकि
इसमें
चारों
पहियों
पर
डिस्क
ब्रेक्स
दिए
गए
हैं।

हालांकि,
हमारा
मानना
है
कि
एक्सिलरेशन
थोड़ा
और
बेहतर
हो
सकता
था।
खासकर
जब
ओवरटेक
करना
हो,
तब
थोड़ा
लैग
(स्लो
रिस्पॉन्स)
फील
होता
है।
मारुति
की
किसी
कार
में
पहली
बार
लेवल
2
ADAS
दिया
गया
है
और
यह
बहुत
अच्छे
से
काम
करता
है।
इसके
अलावा
सेफ्टी
के
लिए
6
एयरबैग्स,
ABS,
ट्रैक्शन
कंट्रोल
और
BNCAP-GNCAP
की
5-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
मिलती
है।

2025 Maruti Suzuki Victoris

DriveSpark
Hindi
की
राय


2025
Maruti
Suzuki
Victoris

एक
स्टाइलिश,
सेफ
और
फैमिली
के
लिए
काफी
हद
तक
फ्रेंडली
एसयूवी
है।
6
एयरबैग,
ADAS,
सनरूफ
और
पावर
टेलगेट
जैसी
सुविधाएं
इसे
सेगमेंट
में
खास
बनाती
हैं।
इंजन
ऑप्शन
में
पेट्रोल,
सीएनजी
और
हाइब्रिड
का
विकल्प
हर
तरह
के
कस्टमर
के
लिए
उपयुक्त
है।

सौ
बात
की
एक
बात
ये
है
कि
अगर
आप
एक
मॉडर्न,
फीचर
पैक्ड
और
सुरक्षित
SUV
लेना
चाहते
हैं,
तो
मारुति
विक्टोरिस
बेहतरीन
ऑप्शन
साबित
हो
सकती
है।
सभी
वेरिएंट
की
कीमत
आप
नीचे
देख
सकते
हैं।


वेरिएंट/फ्यूल

मैनुअल
(5MT)

ऑटोमैटिक
(6AT)

AWD
(6AT)

ई-सीवीटी
(e-CVT)
स्मार्ट
हाइब्रिड
(पेट्रोल)
LXi ₹10.50
लाख
VXi ₹11.80
लाख
₹13.36
लाख
ZXi ₹13.57
लाख
₹15.13
लाख
ZXi
(O)
₹14.08
लाख
₹15.64
लाख
ZXi+ ₹15.24
लाख
₹17.19
लाख
₹18.64
लाख
ZXi+
(O)
₹15.82
लाख
₹17.77
लाख
₹19.22
लाख

स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
(पेट्रोल)
VXi ₹16.38
लाख
ZXi ₹17.80
लाख
ZXi
(O)
₹18.39
लाख
ZXi+ ₹19.47
लाख
ZXi+
(O)
₹19.99
लाख

एस-सीएनजी
(S-CNG)
LXi ₹11.50
लाख
VXi ₹12.80
लाख
ZXi ₹14.57
लाख

English summary

Maruti victoris review driving experience price features mileage safety specifications in hindi

Story first published: Friday, September 19, 2025, 12:00 [IST]

SHARE :

Leave a Comment