Maruti Victoris Variants: Features, Specs and Mileage, जानिए सबकुछ

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra


Maruti
Victoris
Variants:

मारुति
विक्टोरिस
ने
इंडियन
मार्केट
में
धमाकेदार
एंट्री
मारी
है।
लॉन्च
होते
ही
ये
देश
की
सबसे
ज्यादा
माइलेज
देने
वाली
Hybrid
SUV
बन
गई।
इसने
अपनी
सिब्लिंग
Maruti
Suzuki
Grand
Vitara
को
फ्यूल
एफिशियंसी
के
मामले
में
पछाड़
दिया
है।
कंपनी
इसे
कुल
6
वेरिएंट
ऑप्शन
में
बेचेगी।
बेस
स्पेक
वेरिएंट
को
Lxi
और
टॉप
वेरिएंट
को
Zxi+
नाम
दिया
गया
है।
आइए,
इसके
वेरिएंट-वाइज
फीचर्स
पर
नजर
डालते
हैं।

LXi
(बेस
वेरिएंट)

मारुति
विक्टोरिस
के
बेस
वेरिएंट
को
ठीक-ठाक
फीचर्स
के
साथ
पेश
किया
गया
है,
जो
इस
प्रकार
हैं-

  • हैलोजन
    प्रोजेक्टर
    हेडलाइट्स
  • रियर
    एलईडी
    ब्लिंकर
    के
    साथ
    एलईडी
    टेललाइट्स
  • 17-इंच
    स्टील
    व्हील्स
  • ORVMs
    पर
    साइड
    ब्लिंकर
  • रियर
    डिफॉगर
  • डुअल
    टोन
    ब्लैक
    +
    आइवरी
    इंटीरियर
  • इंस्ट्रूमेंट
    क्लस्टर
    में
    4.2-इंच
    TFT
    MID
  • 60:40
    स्प्लिट
    रियर
    सीटें
  • सभी
    सीटों
    में
    एडजस्टेबल
    हेडरेस्ट
  • स्मार्ट
    की
    से
    पुश
    स्टार्ट
  • ऑटो
    क्लाइमेट
    कंट्रोल
  • रियर
    एसी
    वेंट
  • फ्रंट
    और
    रियर
    आर्मरेस्ट
  • टिल्ट
    और
    टेलीस्कोपिक
    स्टीयरिंग
    एडजस्टमेंट
  • ABS,
    EBD,
    ESP,
    TCS,
    हिल
    होल्ड,
    6
    एयरबैग,
    इम्मोबिलाइजर
  • रियर
    पार्किंग
    सेंसर,
    3-पॉइंट
    सीटबेल्ट,
    सीटबेल्ट
    रिमाइंडर
  • टायर
    रिपेयर
    किट
  • 7-इंच
    टचस्क्रीन
    इंफोटेनमेंट
    सिस्टम,
    2
    स्पीकर
  • OTA
    अपडेट
  • वायरलेस
    एंड्रॉइड
    ऑटो,
    एपल
    कारप्ले
  • स्टीयरिंग
    कंट्रोल
Maruti Victoris Variants

VXi
(मिड
स्पेक
वेरिएंट)

बेस
वेरिएंट
में
मिलने
वाली
सुविधाओं
के
साथ
मारुति
विक्टोरिस
के
मिड
स्पेक
VXi
वेरिएंट
में
ये
फीचर्स
मिलते
हैं-

  • कनेक्टेड
    एलईडी
    टेल
    लाइट्स
  • बॉडी
    कलर
    के
    ORVM
    और
    डोर
    हैंडल
  • रूफ
    रेल्स
  • ग्लवबॉक्स,
    फुटवेल
    और
    बूट
    में
    लाइट
  • 10.25-इंच
    TFT
    इंस्ट्रूमेंट
    क्लस्टर
    (पेट्रोल
    +
    हाइब्रिड)
  • ड्राइवर
    सीट
    की
    हाइट
    एडजस्टमेंट
  • टाइप-C
    65W
    फास्ट
    चार्जर
  • इलेक्ट्रिक
    ORVMs
  • क्रूज
    कंट्रोल
  • पैडल
    शिफ्टर्स
    (ऑटोमैटिक)
  • ड्राइव
    मोड्स
    (पेट्रोल
    +
    इलेक्ट्रिक)
  • इलेक्ट्रॉनिक
    पार्किंग
    ब्रेक
    (ऑटोमैटिक)
  • रिवर्स
    पार्किंग
    कैमरा
  • TPMS
  • सुजुकी
    कनेक्ट
  • फ्रंट
    ट्वीटर्स
Maruti Victoris Variants

ZXi
&
ZXi
(O)
(मिड-टॉप
वेरिएंट)

इस
वेरिएंट
में
पहले
बताए
गए
दोनों
वेरिएंट
के
अलावा
एडवांस
फीचर्स
मिलते
हैं,
जिसमें
पैनोरमिक
सनरूफ
भी
शामिल
है।
ये
फीचर्स
इस
प्रकार
हैं-

  • ऑटोमैटिक
    एलईडी
    प्रोजेक्टर
    हेडलाइट्स,
    एलईडी
    पार्किंग
    लाइट्स,
    एलईडी
    डीआरएल
  • एलईडी
    फॉग
    लाइट्स
  • 17-इंच
    एलॉय
    व्हील्स
  • यूवी
    कट
    फ्रंट
    विंडशील्ड
  • गहरे
    हरे
    रंग
    की
    रियर
    विंडो
  • रियर
    वॉशर
    और
    वाइपर
  • डैशबोर्ड
    पर
    सॉफ्ट-टच
    इन्सर्ट
  • लेदरेट
    सीट्स
  • 10.25-इंच
    टीएफटी
    इंस्ट्रूमेंट
    स्क्रीन
  • पावर्ड
    टेलगेट
  • ऑप्शन
    पैनोरमिक
    सनरूफ
  • वायरलेस
    चार्जिंग
    पैड
  • ऑटो-डिमिंग
    आईआरवीएम
Maruti Victoris Variants

ZXi+
&
ZXi+
(O)
(टॉप
वेरिएंट)

इसके
टॉप
स्पेक
वेरिएंट
में
फीचर्स
की
भरमार
है।
अब
तक
बताई
गई
सुविधाओं
के
अलावा,
टॉप
वेरिएंट
को
ADAS
सहित
नीचे
दिए
गए
फीचर्स
के
साथ
खरीदा
जा
सकेगा-

  • मशीन्ड
    17-इंच
    के
    अलॉय
    व्हील
  • लेदरेट
    स्टीयरिंग
    व्हील
  • 64-कलर
    एम्बिएंट
    लाइटिंग
  • वेंटिलेटेड
    फ्रंट
    सीट्स
  • 8-वे
    पावर्ड
    ड्राइवर
    सीट
  • HUD
  • एयर
    प्यूरीफायर
  • ऑटो
    फोल्डिंग
    ORVMs
  • वैनिटी
    मिरर
    लाइट
  • लेवल-2
    ADAS
  • फ्रंट
    पार्किंग
    सेंसर
  • 360-डिग्री
    कैमरे
  • 10.1-इंच
    स्मार्टप्ले
    प्रो
    X
    इंफोटेनमेंट
    स्क्रीन
  • डॉल्बी
    ऑडियो
    के
    साथ
    8-स्पीकर
    इनफिनिटी
    सिस्टम
  • एलेक्सा
    ऑटो
    वॉयस
    कमांड
  • OTT
    ऐप्स
    वाला
    ऐप
    स्टोर
  • सुजुकी
    नेविगेशन
    ऐप
  • इंटरनेट
    कनेक्टिविटी

इंजन
और
माइलेज

मारुति
विक्टोरिस
को
ग्रैंड
विटारा
के
समान
3
इंजन
ऑप्शन
में
पेश
किया
गया
है।
ग्राहक
इसे
1.5-लीटर
माइल्ड
हाइब्रिड
पेट्रोल
इंजन
(103
hp
और
5-स्पीड
मैनुअल
या
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन),
1.5-लीटर
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
इंजन
(116
hp
और
e-CVT
गियरबॉक्स)
और
1.5-लीटर
पेट्रोल
इंजन
CNG
ऑप्शन
(89
hp
और
5-स्पीड
मैनुअल
गियरबॉक्स)
में
खरीद
सकते
हैं।


इंजन
टाइप

ट्रांसमिशन

माइलेज
NA
इंजन
MT
(मैनुअल
ट्रांसमिशन)
21.18
KMPL
NA
इंजन
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
21.06
KMPL
NA
इंजन
ऑलग्रिप 19.07
KMPL
Strong
Hybrid
इंजन
ई-सीवीटी 28.65
KMPL
CNG
इंजन
MT
(मैनुअल
ट्रांसमिशन)
27.02
KMKG

फ्यूल
एफिशियंसी
की
बात
करें,
तो
एक
लीटर
पेट्रोल
में
इसका
NA
इंजन
MT
के
साथ
21.18
KMPL,
ऑटोमैटिक
ट्रांसमिशन
के
साथ
21.06
KMPL
और
ऑलग्रिप
में
19.07
KMPL
का
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।
वहीं,
Strong
Hybrid
इंजन
के
साथ
ये
28.65
KMPL
और
CNG
ऑप्शन
में
27.02
KMKG
का
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।

English summary

Maruti victoris variants features specs mileage

Story first published: Thursday, September 4, 2025, 14:05 [IST]

SHARE :

Leave a Comment