Maruti Victoris vs Hyundai Creta: Price, Design, Interior, Features, Engine and Mileage Details

Four Wheelers

oi-Ram Mohan Mishra


Maruti
Victoris
vs
Hyundai
Creta:

इंडियन
कार
मार्केट
में
Mid
Size
SUV
सेगमेंट
के
अंदर
लगातार
कंपटीशन
बढ़
रहा
है।
देश
की
सबसे
बड़ी
कार
कंपनी
मारुति
ने
हाल
ही
में
इस
सेगमेंट
के
अंदर
नई
पेशकश
के
रूप
में
Maruti
Victoris
को
पेश
किया
है।

देश
की
सबसे
ज्यादा
माइलेज
देने
वाली
Hybrid
Car
के
रूप
में
एंट्री
मारने
वाली
इस
SUV
का
मार्केट
में
Hyundai
Creta
से
भी
मुकाबला
है।
अपने
इस
आर्टिकल
में
हम
आपके
लिए
इन
दोनों
SUVs
की
कीमत,
डिजाइन,
इंटीरियर,
फीचर्स,
इंजन,
परफॉरमेंस
और
माइलेज
डिटेल
लेकर
आए
हैं।

Maruti Victoris vs Hyundai Creta

कीमत

हुंडई
क्रेटा
की
कीमत
11.11
लाख
रुपये
से
शुरू
होकर
20.92
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
तक
जाती
है,
जो
इसे
अलग-अलग
प्राइस
सेगमेंट
में
बेहतर
ऑप्शन
बनाती
हैं।
दूसरी
ओर,
मारुति
विक्टोरिस
की
कीमत
अभी
घोषित
नहीं
की
गई
है,
लेकिन
अनुमान
है
कि
ये
10
लाख
से
18
लाख
रुपये
के
बीच
होगी,
जो
इसे
क्रेटा
के
मुकाबले
थोड़ा
किफायती
बना
सकता
है।

डिजाइन

मारुति
विक्टोरिस
का
डिजाइन
e-विटारा
से
इंस्पायर्ड
है,
जिसमें
स्लिम
LED
हेडलैंप्स,
क्रोम
रिबन,
और
कनेक्टेड
LED
टेललैंप्स
शामिल
हैं।
ये
4,360
मिमी
लंबी,
1,795
मिमी
चौड़ी
और
1,655
मिमी
ऊंची
है,
जिसमें
17-इंच
के
एयरो-कट
अलॉय
व्हील्स
और
10
कलर
ऑप्शन
(7
मोनोटोन,
3
ड्यूल-टोन)
हैं।


डायमेंशन

मारुति
विक्टोरिस

हुंडई
क्रेटा

अंतर
लंबाई 4360
मिमी
4330
मिमी
+30
मिमी
चौड़ाई 1795
मिमी
1790
मिमी
+5
मिमी
ऊंचाई 1655
मिमी
1635
मिमी
+20
मिमी
व्हीलबेस 2600
मिमी
2610
मिमी
-10
मिमी

हुंडई
क्रेटा
का
डिजाइन
भी
मॉडर्न
और
स्पोर्टी
है,
जिसमें
सील्ड
ग्रिल,
बूमरैंग-शेप्
DRLs
और
18-इंच
अलॉय
व्हील्स
(N
लाइन
वेरिएंट)
हैं।
क्रेटा
की
लंबाई
4,330
मिमी,
चौड़ाई
1,790
मिमी,
और
ऊंचाई
1,635
मिमी
है,
लेकिन
इसका
व्हीलबेस
(2,610
मिमी)
विक्टोरिस
(2,600
मिमी)
से
थोड़ा
ज्यादा
है,
जिससे
केबिन
में
अधिक
जगह
मिल
सकती
है।

इंटीरियर

विक्टोरिस
का
इंटीरियर
डुअल-टोन
(ब्लैक
और
आइवरी)
के
साथ
आता
है,
जिसमें
3-लेयर
डैशबोर्ड,
सॉफ्ट-टच
पैनल
और
64-कलर
एम्बिएंट
लाइटिंग
है।
सीटों
पर
टेक्सचर्ड
अपहोल्स्ट्री
और
पियानो
ब्लैक
एक्सेंट
इसे
प्रीमियम
लुक
देते
हैं।
क्रेटा
का
इंटीरियर
भी
प्रीमियम
है,
जिसमें
एम्बर
एम्बिएंट
लाइटिंग,
डुअल-जोन
क्लाइमेट
कंट्रोल
और
टू-लेवल
रिक्लाइनिंग
रियर
सीटें
हैं।
क्रेटा
का
N
लाइन
वेरिएंट
ऑल-ब्लैक
इंटीरियर
और
रेड
एक्सेंट्स
के
साथ
स्पोर्टी
वाइब
देता
है।
दोनों
में
ही
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स
और
पैनोरमिक
सनरूफ
हैं।

फीचर्स

मारुति
विक्टोरिस
में
10.1-इंच
स्मार्टप्ले
प्रो-एक्स
टचस्क्रीन,
10.25-इंच
डिजिटल
इंस्ट्रूमेंट
क्लस्टर,
8-स्पीकर
डॉल्बी
एटमॉस
साउंड
सिस्टम,
एलेक्सा
इंटीग्रेशन
और
सुजुकी
कनेक्ट
(60+
फीचर्स)
जैसे
प्रीमियम
फीचर्स
हैं।
इसमें
सेगमेंट-फर्स्ट
जेस्चर-कंट्रोल्ड
पावर्ड
टेलगेट
और
लेवल-2
ADAS
(ऑटोमैटिक
इमरजेंसी
ब्रेकिंग,
लेन
कीप
असिस्ट)
भी
हैं।

क्रेटा
में
डुअल
10.25-इंच
स्क्रीन,
बोस
ऑडियो
सिस्टम,
हुंडई
ब्लूलिंक
(70+
कनेक्टेड
फीचर्स),
और
वॉइस-इनेबल्ड
सनरूफ
है।
दोनों
में
6
एयरबैग्स,
360-डिग्री
कैमरा
और
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
हैं,
लेकिन
क्रेटा
में
रियर-डोर
सनशेड्स
और
विक्टोरिस
में
अंडरबॉडी
CNG
टैंक
जैसे
अनूठे
फीचर्स
हैं।

इंजन
और
परफॉरमेंस

मारुति
विक्टोरिस
में
दो
इंजन
विकल्प-
1.5
लीटर
पेट्रोल
(103
hp,
139
Nm)
और
1.5
लीटर
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
(116
hp,
141
Nm)
हैं,
जो
5-स्पीड
मैनुअल,
6-स्पीड
ऑटोमैटिक
या
e-CVT
के
साथ
आते
हैं।
CNG
वेरिएंट
(89
hp)
और
ऑल-व्हील-ड्राइव
(AWD)
विकल्प
भी
उपलब्ध
हैं।

हुंडई
क्रेटा
में
तीन
इंजन
ऑप्शन-
1.5
लीटर
पेट्रोल
(115
hp,
143.8
Nm),
1.5
लीटर
टर्बो-पेट्रोल
(160
hp,
253
Nm)
और
1.5
लीटर
डीजल
(116
hp,
250
Nm),
जो
6-स्पीड
मैनुअल,
CVT,
ऑटोमैटिक
या
7-स्पीड
DCT
के
साथ
आते
हैं।

माइलेज

माइलेज
के
मामले
में
विक्टोरिस
आगे
है।
इसका
हाइब्रिड
वेरिएंट
28.65
kmpl
और
CNG
वेरिएंट
27.02
km/kg
देता
है,
जबकि
पेट्रोल
वेरिएंट
21.18
kmpl
(मैनुअल)
और
19.07
kmpl
(AWD)
देता
है।
क्रेटा
का
पेट्रोल
वेरिएंट
17.4
से
21.8
kmpl
और
डीजल
वेरिएंट
भी
17.4
से
21.8
kmpl
देता
है।

English summary

Maruti victoris vs hyundai creta price design interior features engine and mileage compared

Story first published: Thursday, September 4, 2025, 18:30 [IST]

SHARE :

Leave a Comment