Most
affordable
cars
in
India
with
Level-2
ADAS:
आजकल
कार
खरीदते
समय
लोग
सेफ्टी
को
प्राथमिकता
देते
हैं।
इसमें
सबसे
जरूरी
एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
सिस्टम
(ADAS)
है।
ऐसे
में
हम
आपके
लिए
मार्केट
में
उपलब्ध
5
ऐसी
कारों
की
लिस्ट
लेकर
आए
हैं,
जो
लेवल-2
ADAS
के
साथ
आती
हैं।
इसमें
Honda
Amaze
से
लेकर
Hyundai
Verna
तक
का
नाम
शामिल
है।
आइए,
इनकी
कीमत
और
खासियत
के
बारे
में
जानते
हैं…
Honda
Amaze
सबसे
पहले
होंडा
अमेज
की
बात
करते
हैं।
ये
भारत
की
सबसे
किफायती
लेवल-2
ADAS
वाली
कार
है,
जिसे
मात्र
9.15
लाख
रुपये
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीदा
जा
सकता
है।
इसका
1.2-लीटर
i-VTEC
पेट्रोल
इंजन
89
बीएचपी
और
110
एनएम
टॉर्क
जेनरेट
करता
है,
जो
18.65
किमी/लीटर
माइलेज
देता
है।
होंडा
सेंसिंग
ADAS
सूट
में
कोलिजन
मिटिगेशन
ब्रेकिंग
सिस्टम
(CMBS),
एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल,
लेन
कीप
असिस्ट,
रोड
डिपार्चर
मिटिगेशन
और
ऑटो
हाई-बीम
शामिल
हैं।
इसके
अलावा,
416
लीटर
बूट
स्पेस,
8-इंच
टचस्क्रीन,
वायरलेस
एंड्रॉयड
ऑटो/एप्पल
कारप्ले
और
6
एयरबैग्स
इसे
फैमिली
के
लिए
परफेक्ट
बनाते
हैं।
Tata
Nexon
दूसरे
नंबर
परटाटा
नेक्सन
है।
इसे
लेवल-2
ADAS
के
साथ
12.16
लाख
रुपये
(एक्स
शोरूम)
की
कीमत
पर
खरीदा
जा
सकता
है।
ये
5-स्टार
GNCAP
रेटिंग
वाली
कार
118
बीएचपी
पावर
और
170
एनएम
टॉर्क
के
साथ
आती
है,
माइलेज
17-24
किमी/लीटर
के
करीब
है।
इसके
ADAS
फीचर्स
में
ऑटोनॉमस
इमरजेंसी
ब्रेकिंग,
फॉरवर्ड
कोलिजन
वार्निंग,
लेन
डिपार्चर
वार्निंग,
लेन
कीप
असिस्ट,
ट्रैफिक
साइन
रिकग्निशन
और
हाई-बीम
असिस्ट
शामिल
हैं।
रेड
डार्क
एडिशन
में
ब्लैक-आउट
लुक
और
वेंटिलेटेड
सीट्स
मिलते
हैं।
360-डिग्री
कैमरा,
10.25-इंच
डुअल
स्क्रीन्स,
पैनोरमिक
सनरूफ
और
6
एयरबैग्स
इसे
सेफ्टी
किंग
बनाते
हैं।
Mahindra
XUV
3XO
इस
देसी
कॉम्पैक्ट
एसयूवी
को
लेवल-2
ADAS
के
साथ
12.17
लाख
रुपये
(एक्स
शोरूम)
कीमत
पर
खरीदा
जा
सकता
है।
साथ
ही
इसका
1.2-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
(130
पीएस/230
एनएम)
इंजन
या
1.5-लीटर
डीजल
(115
बीएचपी)
इंजन
20
किमी/लीटर
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।
ADAS
फीचर्स
में
फॉरवर्ड
कोलिजन
मिटिगेशन,
स्मार्ट
पायलट
असिस्ट,
लेन
कीप
असिस्ट,
एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल
और
ऑटोनॉमस
इमरजेंसी
ब्रेकिंग
शामिल
है।
5-स्टार
Bharat
NCAP
रेटिंग,
पैनोरमिक
सनरूफ,
डुअल
10.25-इंच
स्क्रीन,
हार्मन
कार्डन
ऑडियो
और
360-डिग्री
कैमरा
इसे
प्रीमियम
फील
देते
हैं।
Honda
City
इस
मिड-साइज
सेडान
को
लेवल-2
एडास
के
साथ
12.69
लाख
रुपये
(एक्स
शोरूम)
में
खरीदा
जा
सकता
है।
इसमें
लगा
1.5-लीटर
पेट्रोल
इंजन
120
बीएचपी
की
पावर
प्रोड्यूस
करता
है,
जो
CVT
ट्रांसमिशन
के
साथ
18.4
किमी/लीटर
माइलेज
देने
में
सक्षम
है।
ADAS
फीचर्स
में
कोलिजन
अवॉइडेंस,
लेन
ड्राइविंग
असिस्ट,
एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल
और
ब्लाइंड-स्पॉट
मॉनिटरिंग
हैं।
506-लीटर
बूट,
लेदरेट
सीट्स,
वायरलेस
चार्जिंग
और
8-इंच
टचस्क्रीन
इसे
लग्जरी
सेडान
बनाते
हैं।
सिटी
की
रिफाइंड
राइड
और
कम्फर्टेबल
केबिन
लॉन्ग
ड्राइव्स
के
लिए
बेहतर
है।
Hyundai
Verna
हुंडई
वरना
भी
काफी
बेहतर
ऑप्शन
हो
सकती
है।
इसे
लेवल-2
एडास
के
साथ
14.35
लाख
रुपये
(एक्स
शोरूम)
की
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
पर
खरीदा
जा
सकता
है।
इसका
1.5-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
इंजन
160
बीएचपी/253
एनएम
प्रोड्यूस
करता
है।
DCT
के
साथ
इसका
माइलेज
20.6
किमी/लीटर
के
करीब
है।
ADAS
में
फॉरवर्ड
कोलिजन
अवॉइडेंस,
ब्लाइंड-स्पॉट
कोलिजन
अवॉइडेंस,
लेन
कीप
असिस्ट
और
एडाप्टिव
क्रूज
कंट्रोल
शामिल
है।
528-लीटर
बूट,
वेंटिलेटेड
सीट्स,
बोस
साउंड
सिस्टम
और
10.25-इंच
स्क्रीन
प्रीमियम
फील
देते
हैं।
5-स्टार
GNCAP
रेटिंग
इसे
सेफ
बनाती
है।