Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Kia
India
अपनी
पॉपुलर
मिड-साइज
एसयूवी,
Seltos
के
सेकेंड
जेन
मॉडल
पर
काम
कर
रही
है।
हाल
ही
में
इसके
टेस्ट
म्यूल्स
को
फिर
से
सड़कों
पर
देखा
गया
है।
टेस्टिंग
के
दौरान
नजर
आई
Next
Gen
Kia
Seltos
हाईली
कैमोफ्लॉज्ड
थी।
इसके
बावजूद
भी
कई
नए
डिजाइन
एलीमेंट
और
अपग्रेड्स
की
झलक
दिखाई
दी।
आइए,
जानते
हैं
कि
ये
कितनी
बदलने
वाली
है।
डिजाइन
अपडेट
न्यू
जेन
किआ
सेल्टोस
में
किआ
की
नवीनतम
‘ऑपोजिट्स
यूनाइटेड’
डिजाइन
फिलॉसफी
देखने
को
मिलेगी,
जो
हाल
ही
में
लॉन्च
हुए
किआ
ईवी9
और
सायरोस
में
भी
दिखाई
दी
है।
टेस्ट
म्यूल्स
से
पता
चलता
है
कि
नई
सेल्टोस
का
फ्रंट
फेसिया
पूरी
तरह
से
नया
होगा,
जिसमें
वर्टिकली
स्टैक्ड
एलईडी
हेडलैंप्स,
स्लिम
और
एंगुलर
डेटाइम
रनिंग
लाइट्स
(DRLs)
और
एक
कॉन्सेव
ग्रिल
होगी।
फ्रंट
बम्पर
में
हॉरिजॉन्टल
स्लैट्स
और
नए
फॉगलैंप
हाउसिंग
के
साथ
मॉडर्न
लुक
होगा।
पीछे
की
तरफ,
कनेक्टेड
एलईडी
टेल-लैंप्स
और
एक
रिवाइज्ड
टेलगेट
डिजाइन
इसे
प्रीमियम
और
मॉडर्न
बनाएंगे।
नई
सेल्टोस
का
सिल्हूट
मौजूदा
मॉडल
जैसा
ही
रहेगा,
लेकिन
ये
लगभग
100
मिमी
लंबी
होगी,
जिससे
ये
अपने
सेगमेंट
में
सबसे
लंबी
एसयूवी
बन
सकती
है।
इसके
अलावा,
18-इंच
के
डुअल-टोन
अलॉय
व्हील्स
और
बॉक्सियर
व
मस्कुलर
प्रोफाइल
इसे
और
आकर्षक
बनाएंगे।
इंटीरियर
नई
सेल्टोस
का
इंटीरियर
किआ
सायरोस
से
इंस्पायर्ड
होगा,
जिसमें
मॉडर्न
और
मिनिमलिस्टिक
डिजाइन
होगा।
स्पाई
शॉट्स
में
डुअल-टोन
सिल्वर
और
ग्रे
सीट
अपहोल्स्ट्री
देखी
गई
है,
जो
किआ
ईवी9
जैसी
है।
डैशबोर्ड
में
ट्रिपल-स्क्रीन
सेटअप
की
उम्मीद
है,
जिसमें
12.3-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम,
12.3-इंच
ड्राइवर
डिस्प्ले
और
5-इंच
का
एसी
कंट्रोल
स्क्रीन
शामिल
हो
सकता
है।
फीचर्स
नई
सेल्टोस
में
कई
सेगमेंट-फर्स्ट
फीचर्स
की
उम्मीद
है।
इसमें
कनेक्टेड
कार
टेक्नोलॉजी,
ओटीए
सॉफ्टवेयर
अपडेट्स
और
वायरलेस
एंड्रॉइड
ऑटो
के
साथ
एपल
कारप्ले
शामिल
है।
इसमें
360-डिग्री
कैमरा,
इलेक्ट्रिक
पार्किंग
ब्रेक
और
एम्बिएंट
लाइटिंग
भी
होगी।
किआ
की
नवीनतम
कनेक्ट
ऐप
के
साथ
रिमोट
स्टार्ट/स्टॉप,
लॉक/अनलॉक,
और
सिक्योरिटी
अलर्ट्स
जैसे
फीचर्स
भी
उपलब्ध
होंगे।
अन्य
फीचर्स
में
वेंटिलेटेड
और
पावर्ड
फ्रंट
सीट्स,
डुअल-जोन
क्लाइमेट
कंट्रोल,
पैनोरमिक
सनरूफ,
वायरलेस
चार्जिंग
पैड
और
8-स्पीकर
बोस
साउंड
सिस्टम
शामिल
होंगे।
केबिन
में
प्रीमियम
मैटेरियल्स
और
नए
सरफेस
ट्रीटमेंट्स
का
उपयोग
होगा,
जो
इसे
और
अधिक
लग्जरी
बनाएंगे।
सेफ्टी
नई
सेल्टोस
में
6
एयरबैग्स
(स्टैंडर्ड),
लेवल-2
ADAS
(लेन-कीपिंग
असिस्ट,
अडैप्टिव
क्रूज़
कंट्रोल,
फॉरवर्ड
कोलिजन
वार्निंग),
ABS
के
साथ
EBD,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
कंट्रोल,
हिल-स्टार्ट
असिस्ट,
और
टायर
प्रेशर
मॉनिटरिंग
सिस्टम
(TPMS)
जैसे
फीचर्स
होंगे।
नए
प्लेटफॉर्म
के
साथ
बेहतर
स्ट्रक्चरल
रिजिडिटी
और
क्रैश
सेफ्टी
की
भी
उम्मीद
है।
पावरट्रेन
और
माइलेज
नई
सेल्टोस
में
मौजूदा
इंजन
ऑप्शन
जैसे-
1.5-लीटर
नैचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
(113
बीएचपी),
1.5-लीटर
टर्बो-पेट्रोल
(158
बीएचपी)
और
1.5-लीटर
डीजल
(114
बीएचपी)
बरकरार
रहेंगे।
इसके
अलावा,
एक
नया
1.6-लीटर
हाइब्रिड
पेट्रोल
इंजन
(141
बीएचपी,
265
Nm)
पेश
किया
जाएगा,
जो
सेल्फ-चार्जिंग
सिस्टम
के
साथ
आएगा।
इस
हाइब्रिड
वेरिएंट
का
माइलेज
30
किमी/लीटर
हो
सकता
है।
ट्रांसमिशन
ऑप्शन
में
6-स्पीड
मैनुअल,
CVT,
iMT,
6-स्पीड
टॉर्क
कन्वर्टर
और
7-स्पीड
DCT
शामिल
होंगे।
कुछ
ग्लोबल
मार्केट
में
AWD
हाइब्रिड
वेरिएंट
भी
हो
सकता
है,
लेकिन
भारत
में
इसके
आने
की
पुष्टि
नहीं
हुई
है।
संभावित
कीमत
और
लॉन्च
नई
किआ
सेल्टोस
की
कीमत
12
लाख
रुपये
से
20
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
के
बीच
होने
की
उम्मीद
है।
इसका
ग्लोबल
डेब्यू
2025
के
अंत
तक
होगा
और
भारत
में
लॉन्च
2026
की
शुरुआत
में
होने
की
संभावना
है।
यह
एसयूवी
हुंडई
क्रेटा,
मारुति
ग्रैंड
विटारा
और
टोयोटा
अर्बन
क्रूजर
हाइराइडर
जैसी
गाड़ियों
से
मुकाबला
करेगी।
English summary
Next gen kia seltos 2026 hybrid launch price design features and mileage
Story first published: Wednesday, September 24, 2025, 16:00 [IST]