Nissan: भारतीय बाजार में Nissan कंपनी अपनी best cars के लिए जानी जाती है, जिन्हें लोग भी काफी पसंद करते हैं। Nissan की cars में लोगों को किफायती कीमत में excellent performance के साथ काफी classy design भी मिल जाता है, जिस लिए ग्राहक इस पर फिदा रहते हैं।
ऐसे में ब्रांड ने ग्राहकों की इसी पसंद को ध्यान में रखते हुए अपनी एक और कार को इंडिया में लाने का फैसला कर लिया है, जिसका नाम है – Nissan Qashqai मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार भारतीय बाजार में साल 2025 तक एंट्री कर सकती है, जिसमें आपको कई best features के साथ great performance भी देखने को मिल जाएगा। हालांकि कंपनी द्वारा अब तक इस कार के लॉन्च या किसी और जानकारी की पुष्टि नहीं की गई है। तो आइए आपको बताते हैं इस कार के बारे में सभी जानकारी :–
Nissan Qashqai will be very special
आपको बता दें कि Nissan Qashqai बाजार में मौजूद कई cars की तुलना में काफी खास होने वाली है, क्योंकि इसमें e-power technology देखने को मिल सकती है। Japanese manufacturing company ने इस साल की शुरुआत में Self-Charging E-Power Hybrid Powertray के साथ Qashqai के पोर्टफ़ोलियो का विस्तार किया था। वहीं इस suv में stylish सी-आकार के LED headlamps हैं और एक sporty profile होने का दावा भी किया गया है।
Will be different from the rest in terms of performance also
मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार Nissan Qashqai में 1.5-लीटर 3-cylinder turbo-charged petrol engine से चार्ज होने वाली एक हाई आउटपुट बैटरी मिल सकती है। दावा किया जा रहा है कि इसमें 12v light hybrid system है, जो बिजली पैदा करने के लिए इंजन का उपयोग करता है, जबकि आगे के पहिये electric motor से चलते हैं।
वहीं इसके अलावा कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस SUV में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, जो कि 12V mild hybrid system से लैस होगा। इसके साथ ही इसमें Xtronic CVT automatic transmission option देखने को भी मिल सकता है। Nissan Qashqai में संभावित तौर पर 4WD सिस्टम के साथ 140kW का electric motor देखने को मिल सकता है, जिसकी Battery self charging function से लैस होगी।
Nissan Qashqai Price
अभी Nissan Qashqai की कीमत को लेकर कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस कार को 25 से 30 लाख रुपए तक की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
- यह भी पढ़े : Lexus LM ने भारत में हुई लॉन्च, देखने के बाद नहीं हटा पाएंगे नजर! कीमत जान कर उठ जायेंगे होश
- यह भी पढ़े : Tata Motors: भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली Tata की ये 3 कारें
- यह भी पढ़े : New Vitara Breeza: नए अवतार और अपडेटेड फीचर्स के साथ, देखें कीमत और फीचर्स
- यह भी पढ़े : Ola S1 Air: अब मात्र 1 लाख में घर ले जाए Ola का ये स्कूटर, जिसमे मिलेगी 151Km की रेंज
- यह भी पढ़े : भारत में इतनी कीमत पर लॉन्च हुई Creta N Line, जानिए क्या है इसमें खास
- यह भी पढ़े : Maruti Swift: New Generation Swift भारत में जल्द होगी लॉन्च, जानिए क्या है इसमें खास
- यह भी पढ़े : 7 Seater SUV : अगर आप भी लेना चाहते है एक फैमिली 7 सीटर डीजल SUV, तो जल्द बाजार में आ रही हैं ये 3 नई कारें
- यह भी पढ़े : Tata Nexon Dark Edition : Tata ने लॉन्च किया Nexon का Dark Edition, नए फीचर्स और कीमत जान कर हो जाएंगे हैरान
- यह भी पढ़े : Maruti Suzuki Swift Sport : नए मॉडल को देख हो जाएंगे दीवाने, नई फीचर्स और बेहतर माइलेज के साथ, कीमत मात्र इतनी
- यह भी पढ़े : Kia Carens : दमदार फीचर्स और बेहतर माइलेज, जाने कीमत और भी बहुत कुछ