Nissan Magnite खरीदने का शानदार मौका! Popular SUV पर मिल रही 1.25 लाख की छूट; जानें डिटेल

Nissan
Magnite
देश
की
सबसे
पॉपुलर
और
किफायती
SUVs
में
से
एक
है।
इस
महीने
यानी
दिसंबर
2025
में
इस
शानदार
एसयूवी
को
आप
बेहद
कम
दामों
पर
खरीद
सकते
हैं।
दरअसल,
कंपनी
नई
मैग्नाइट
की
खरीद
पर
धमाकेदार
Year
End
Offer
दे
रही
है।
आइए,
जानते
हैं
कि
छूट
के
बाद
Magnite
को
कितने
दामों
में
खरीदा
जा
सकता
है?

Nissan
Magnite
पर
बंपर
छूट

इस
महीने
नई
मैग्नाइट
खरीदने
पर
आप
1.20
लाख
रुपये
तक
की
छूट
का
लाभ
उठा
सकते
हैं।
इसमें
20
हजार
रुपये
का
कैश/एक्सेसरीज
डिस्काउंट,
25
हजार
का
अर्ली
बुकिंग
बोनांजा,
60
हजार
तक
का
एक्सचेंज
और
10
हजार
का
कॉर्पोरेट
डिस्काउंट
शामिल
है।
इस
तरह
टोटल
डिस्काउंट
1.25
लाख
हो
जाता
है,
जो
मैग्नाइट
के
Acenta
वेरिएंट
पर
ऑफर
किया
गया
है।
अलग-
अलग
वेरिएंट
के
हिसाब
से
डिस्काउंट
डिटेल
कुछ
इस
प्रकार
है-

ट्रांसमिशन वेरिएंट्स एक्सेसरीज/कैश बुकिंग
बोनांजा
(कैश)
एक्सचेंज
(अन्य
कारें)
एक्सचेंज
(रेनो-निसान)
कॉर्पोरेट/पीओआई कुल
नॉन-टर्बो
MT
विसिया,
विसिया
+
&
कुरो
10,000 20,000 40,000 0 50,000
असेंटा
&
एन-कनेक्टा
10,000 7,000 30,000 50,000 10,000 77,000
टेकना
&
टेकना+
15,000 25,000 50,000 60,000 10,000 1,10,000
EZ-शिफ्ट विसिया 5,000 12,000 20,000 40,000 10,000 67,000
असेंटा
&
एन-कनेक्टा
10,000 12,000 40,000 60,000 10,000 92,000
कुरो,
टेकना
&
टेकना+
15,000 25,000 50,000 60,000 10,000 1,10,000
टर्बो
MT
सभी 15,000 20,000 50,000 60,000 10,000 1,05,000
टर्बो
CVT
असेंटा 20,000 35,000 50,000 60,000 10,000 1,25,000
एन-कनेक्टा,
कुरो,
टेकना
&
टेकना+
15,000 12,000 50,000 60,000 10,000 97,000

डिजाइन
डिटेल

मैग्नाइट
का
एक्सटीरियर
बोल्ड
और
मॉडर्न
है।
बड़ा
ग्लॉसी
ग्रिल,
एंगुलर
एलईडी
डीआरएल,
इंटीग्रेटेड
फॉग
लैंप्स
के
साथ
फॉक्स
स्किड
प्लेट
और
नए
डुअल-टोन
अलॉय
व्हील्स
इसे
प्रीमियम
लुक
देते
हैं।
फ्लश
सिल्वर
रूफ
रेल्स
और
सनराइज
कॉपर
कलर
ऑप्शन
उपलब्ध
हैं।
कुरो
एडिशन
में
फुल
ब्लैक
एक्सटीरियर
पैकेज
है,
जो
युवाओं
को
आकर्षित
करता
है।

इंटीरियर

केबिन
स्पेशियस
और
कम्फर्टेबल
है।
5-सीटर
लेआउट
में
रियर
सीट्स
पर
अच्छा
लेग
रूम
और
हेडरूम
है।
सॉफ्ट-टच
मैटेरियल्स,
ब्लैक
एंड
कॉपर
थीम,
लेदर
रैप्ड
स्टीयरिंग
व्हील
और
कूल्ड
ग्लवबॉक्स
प्रीमियम
फील
देते
हैं।
बूट
स्पेस
336
लीटर
है,
जो
फैमिली
यूज
के
लिए
परफेक्ट
है।

फीचर्स

टॉप
वेरिएंट
में
9-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट
सिस्टम
वायरलेस
एपल
कारप्ले
और
एंड्रॉयड
ऑटो
के
साथ,
प्रीमियम
i-की
वॉक-अवे
लॉक,
360-डिग्री
कैमरा,
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल,
वैनिटी
मिरर्स
और
रियर
पार्किंग
सेंसर्स
जैसे
फीचर्स
हैं।
ईज-शिफ्ट
ट्रांसमिशन
स्मूथ
ड्राइविंग
देता
है।

सेफ्टी

ग्लोबल
एनकैप
में
5-स्टार
रेटिंग
(2025
अपडेट)
इसे
सेगमेंट
का
सबसे
सुरक्षित
बनाती
है।
स्टैंडर्ड
6
एयरबैग्स,
एबीएस
विद
ईबीडी,
ईएसपी,
ट्रैक्शन
कंट्रोल,
हिल
होल्ड
असिस्ट,
टीपीएमएस,
आईएसओफिक्स
चाइल्ड
एंकर
और
रियर
मिडल
थ्री-पॉइंट
सीटबेल्ट
जैसे
फीचर्स
हैं।

इंजन

इसे
दो
पेट्रोल
इंजन
ऑप्शन-
1.0-लीटर
नेचुरली
एस्पिरेटेड
(71
बीएचपी,
96
एनएम
टॉर्क)
5-स्पीड
एमटी/एएमटी
और
टर्बो-पेट्रोल
(99
बीएचपी,
160/152
एनएम)
5-स्पीड
एमटी/सीवीटी
के
साथ
खरीजा
जा
सकता
है।
साथ
में
सीएनजी
किट
भी
उपलब्ध
है।
इसका
अधिकतम
ARAI
क्लेम्ड
माइलेज
19.9
KMPL
है।

SHARE :

Leave a Comment