Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
Nissan
Motor
India
ने
अपनी
पॉपुलर
कॉम्पैक्ट
एसयूवी
Nissan
Magnite
के
लिए
सीएनजी
रेट्रोफिटमेंट
प्रोग्राम
का
दायरा
बढ़ा
दिया
है।
कंपनी
ने
अब
इस
प्रोग्राम
को
BR10
EZ-Shift
(AMT)
वेरिएंट
तक
एक्सटेंड
किया
है।
इसके
साथ
ही
निसान
ने
ग्राहकों
की
सुविधा
को
ध्यान
में
रखते
हुए
इंटीग्रेटेड
फ्यूल
लिड
डिजाइन
की
भी
शुरुआत
की
है,
जिससे
अब
सीएनजी
फिलिंग
वाल्व
को
इंजन
कम्पार्टमेंट
के
बजाय
कार
के
स्टैंडर्ड
फ्यूल
लिड
के
अंदर
ही
जोड़ा
गया
है।
EZ-Shift
(AMT)
मॉडल
में
CNG
किट
कंपनी
ने
जानकारी
देते
हुए
कहा
है
कि
ये
नई
सुविधा
ग्राहकों
के
लिए
रिफ्यूलिंग
को
आसान,
तेज
और
एर्गोनोमिक
बनाती
है।
ये
सरकारी
अनुमोदित
सीएनजी
रेट्रोफिटमेंट
अब
न्यू
निसान
मैग्नाइट
BR10
EZ-Shift
(AMT)
मॉडल
के
लिए
भी
उपलब्ध
है।
पहले
ये
सुविधा
केवल
BR10
मैनुअल
ट्रांसमिशन
(MT)
वेरिएंट
के
लिए
थी।
निसान
ने
कहा
कि
ग्राहकों
की
शानदार
प्रतिक्रिया
और
किफायती
फ्यूल
ऑप्शन
की
बढ़ती
मांग
को
देखते
हुए
इस
प्रोग्राम
को
आगे
बढ़ाया
गया
है।
कीमत
और
वारंटी
नई
रेट्रोफिटेड
मैग्नाइट
पर
कंपनी
3
साल
या
1
लाख
किलोमीटर
तक
की
वारंटी
दे
रही
है।
साथ
ही,
कंपनी
ने
हालिया
जीएसटी
दरों
में
कटौती
(28%
से
घटाकर
18%)
के
बाद
भी
सीएनजी
किट
की
कीमत
₹71,999/-
ही
रखी
है।
ये
कीमत
22
सितंबर
2025
से
देशभर
के
सभी
अधिकृत
निसान
सीएनजी
रेट्रोफिटमेंट
सेंटर्स
पर
लागू
है।
कंपनी
ने
क्या
कहा?
इस
अवसर
पर
निसान
मोटर
इंडिया
के
प्रबंध
निदेशक
सौरभ
वत्सा
ने
कहा
कि
हम
ग्राहकों
की
जरूरतों
को
ध्यान
में
रखते
हुए
निसान
मैग्नाइट
के
लिए
सीएनजी
विकल्पों
का
लगातार
विस्तार
कर
रहे
हैं।
EZ-Shift
वेरिएंट
के
साथ
ये
नया
फेज
हमारी
इंजीनियरिंग
उत्कृष्टता,
किफायती
समाधानों
और
सुविधा
को
एक
साथ
लाता
है।
नया
इंटीग्रेटेड
फ्यूल
लिड
और
कम
कीमत
का
किट
ग्राहकों
के
अनुभव
को
और
बेहतर
बनाएगा।
इन
राज्यों
में
उपलब्ध
निसान
का
यह
सीएनजी
रेट्रोफिटमेंट
प्रोग्राम
अब
देश
के
13
राज्यों-
दिल्ली-एनसीआर,
हरियाणा,
उत्तर
प्रदेश,
महाराष्ट्र,
गुजरात,
केरल,
कर्नाटक,
राजस्थान,
बिहार,
झारखंड,
मध्य
प्रदेश,
छत्तीसगढ़
और
तमिलनाडु
में
उपलब्ध
है।
ये
सुविधा
फिलहाल
केवल
1.0-लीटर
नेचुरली
एस्पिरेटेड
पेट्रोल
इंजन
वाले
मॉडल्स
के
लिए
है।
सेफ्टी
डिटेल
सुरक्षा
के
मामले
में
भी
न्यू
निसान
मैग्नाइट
अपने
सेगेमेंट
में
बेहतर
है।
इसे
GNCAP
से
5-स्टार
सेफ्टी
रेटिंग
(एडल्ट
ऑक्यूपेंट
प्रोटेक्शन
में
परफेक्ट
स्कोर)
मिली
है
और
इसमें
सभी
वेरिएंट्स
में
6
एयरबैग्स
स्टैंडर्ड
रूप
में
मिलते
हैं।
इसके
साथ
ही
कंपनी
ने
10
साल
की
एक्सटेंडेड
वारंटी
प्लान
भी
पेश
किया
है।
हाल
ही
में
लॉन्च
की
गई
मैग्नाइट
KURO
स्पेशल
एडिशन
और
नए
मेटैलिक
ग्रे
कलर
ऑप्शन
ने
इस
एसयूवी
को
और
आकर्षक
बना
दिया
है।
65
से
अधिक
देशों
में
अपनी
मौजूदगी
और
20+
बेस्ट-इन-सेगमेंट
फीचर्स
के
साथ
न्यू
निसान
मैग्नाइट
अब
भारतीय
बाजार
में
एक
वैल्यू-फॉर-मनी
कॉम्पैक्ट
एसयूवी
के
रूप
में
और
भी
मजबूत
हुई
है।
English summary
Nissan magnite ezshift cng retrofit launch integrated fuel lid check details
Story first published: Friday, October 17, 2025, 11:58 [IST]