इंडियन
ऑटो
इंडस्ट्री
ने
नवंबर
2025
में
अपनी
मजबूत
लय
को
बरकरार
रखा
है।
भले
ही
त्योहारी
सीजन
की
धूम
थोड़ी
ठंडी
पड़
गई
हो,
लेकिन
बाजार
में
रौनक
अभी
भी
कायम
है।
पैसेंजर
वाहन
सेगमेंट
में
कुल
बिक्री
में
21
प्रतिशत
की
सालाना
वृद्धि
दर्ज
की
गई,
जो
बाजार
की
मजबूती
और
उपभोक्ताओं
की
बढ़ती
मांग
को
दर्शाती
है।
इस
महीने
Maruti
Suzuki
ने
फिर
से
अपनी
बादशाहत
साबित
की,
जबकि
Mahindra
ने
Tata
Motors
को
पछाड़कर
दूसरा
स्थान
हासिल
कर
लिया।
VAHAN
डेटा
के
अनुसार,
मारुति
ने
1,55,317
यूनिट
की
बिक्री
के
साथ
चार्ट
टॉप
किया,
जो
पिछले
साल
के
मुकाबले
19
प्रतिशत
ऊपर
है।
आइए,
टॉप-10
कंपनियों
के
बारे
में
जानते
हैं।
Maruti
Suzuki
जैसा
कि
बताया,
लिस्ट
में
पहले
नंबर
पर
मारुति
सुजुकी
है।
पिछले
महीने
इसकी
कुल
1,55,317
यूनिट
सेल
की
गई
हैं।
कंपनी
ने
अक्टूबर
के
रिकॉर्ड
2.39
लाख
यूनिट्स
के
बाद
नवंबर
में
35
प्रतिशत
की
गिरावट
तो
दर्ज
की,
लेकिन
सालाना
आधार
पर
ये
बेहतर
प्रदर्शन
है।
जीएसटी
रेट
में
कटौती
और
नई
लॉन्चिंग
ने
ग्राहकों
को
आकर्षित
किया
है।
Mahindra
दूसरे
स्थान
पर
काबिज
महिंद्रा
एंड
महिंद्रा
ने
54,005
यूनिट्स
बेचे,
जो
20
प्रतिशत
की
सालाना
ग्रोथ
दिखाता
है।
स्कॉर्पियो,
थार
रॉक्स
और
थार
3-डोर
मॉडल्स
ने
इस
सफलता
में
अहम
भूमिका
निभाई।
अक्टूबर
में
टाटा
के
पीछे
रहने
के
बाद
महिंद्रा
ने
24
प्रतिशत
की
मासिक
गिरावट
झेली,
लेकिन
टाटा
को
2,000
यूनिट्स
से
ज्यादा
के
अंतर
से
पछाड़
दिया।
Tata
Motors
तीसरे
नंबर
पर
टाटा
मोटर्स
रही,
जिसने
51,672
यूनिट
सेल
करते
हुए
22
प्रतिशत
की
सालाना
बढ़ोतरी
हासिल
की
है।
हालांकि,
ये
दूसरे
स्थान
से
फिसलकर
तीसरे
पर
आ
गई
है।
कंपनी
का
लक्ष्य
एसयूवी
मार्केट
शेयर
को
16
से
25
प्रतिशत
तक
ले
जाना
है।
Hyundai
चौथे
स्थान
पर
हुंडई
मोटर
इंडिया
ने
49,295
यूनिट्स
बेचे,
जो
9
प्रतिशत
की
मामूली
ग्रोथ
को
दर्शाता
है।
घरेलू
बिक्री
50,340
यूनिट्स
रही,
जबकि
निर्यात
में
16,500
यूनिट्स
की
उछाल
आई
है।
नई
वेन्यू
लॉन्च
ने
बिक्री
को
बढ़ावा
दिया।
Toyota
पांचवें
पायदान
पर
टोयोटा
किर्लोस्कर
मोटर
है।
इन्होंने
33,752
यूनिट्स
की
बिक्री
की
है,
जो
28
प्रतिशत
की
उछाल
को
दर्शाता
है।
इनोवा
क्रिस्टा
और
फॉर्च्यूनर
जैसे
मॉडल्स
ने
कंपन
को
स्टेबिलिटी
प्रदान
की
है।
ऊपर
बताई
गई
टॉप-5
कार
कंपनियों
के
अलावा
पिछले
महीने
Kia
ने
23,624
यूनिट,
Honda
ने
5,204
यूनिट,
Renault
India
ने
3,662
यूनिट,
Skoda
Auto
India
ने
5,941
यूनिट
और
JSW
MG
Motor
ने
5,754
यूनिट
सेल
किए
हैं।
कुल
मिलाकर,
नवंबर
2025
में
पैसेंजर
वाहन
बाजार
ने
4,25,000
यूनिट्स
का
अनुमानित
आंकड़ा
छुआ।