भारत
दुनिया
का
सबसे
बड़ा
टू-व्हीलर
मार्केट
है।
नवंबर
2025
में
भी
सेल
के
मामले
में
यही
देखने
को
मिला।
पिछले
महीने
के
टॉप
सिक्स
मैन्युफैक्चरर्स
ने
18.59
लाख
यूनिट्स
की
बिक्री
की
है,
जो
पिछले
साल
के
मुकाबले
21%
की
जबरदस्त
बढ़ोतरी
दर्शाती
है।
हालांकि,
बिक्री
के
मामले
में
मासिक
स्तर
पर
12%
की
गिरावट
आई
है।
Hero
MotoCorp
इस
महीने
का
सबसे
बड़ा
हाइलाइट
रही
है।
वहीं,
Honda,
TVS,
Baja
और
Suzuki
की
सेल
भी
अच्छी
रही।
आइए,
इस
महीने
के
टॉप
5
ब्रांड्स
पर
नजर
डालते
हैं…
1.
Hero
MotoCorp
हीरो
मोटोकॉर्प
ने
नवंबर
2025
में
कुल
6,04,490
यूनिट्स
बेचे,
जिसमें
5,39,128
मोटरसाइकिलें
और
65,362
स्कूटर्स
शामिल
हैं।
डोमेस्टिक
सेल्स
5,70,520
यूनिट्स
रही,
जो
30%
की
ग्रोथ
दिखाती
है,
जबकि
एक्सपोर्ट्स
70%
उछाल
के
साथ
33,970
यूनिट
पहुंच
गया।
हीरो
की
कुल
मार्केट
शेयर
26%
रही,
जो
होंडा
से
महज
13,354
यूनिट्स
आगे
है।
2.
Honda
2-Wheelers
दूसरे
नंबर
पर
होंडा
ने
5,91,136
यूनिट्स
की
बिक्री
की
है,
जिसमें
5,33,645
डोमेस्टिक
और
57,491
एक्सपोर्ट्स
शामिल
हैं।
ये
25%
की
सालाना
ग्रोथ
है।
एक्टिवा
7जी
ने
फिर
से
धमाल
मचाया,
जो
स्कूटर
सेगमेंट
में
44%
शेयर
के
साथ
3.63
लाख
यूनिट्स
बिकी।
शाइन
125
और
यूनिकॉर्न
जैसे
मोटरसाइकिल्स
ने
भी
योगदान
दिया।
3.
TVS
Motor
Company
टीवीएस
ने
4,97,841
टू-व्हीलर्स
बेचे,
जो
27%
की
ग्रोथ
है।
कुल
सेल्स
5,19,508
यूनिट्स
रही।
मोटरसाइकिल्स
34%
बढ़कर
2,42,222
यूनिट्स
और
स्कूटर्स
27%
उछाल
के
साथ
2,10,222
यूनिट
बिके
हैं।
डोमेस्टिक
सेल्स
20%
बढ़ीं,
जबकि
एक्सपोर्ट्स
52%
कूदकर
रिकॉर्ड
1,32,233
यूनिट्स
पहुंच
गया
है।
4.Bajaj
Auto
बजाज
ने
3,79,714
यूनिट्स
बेचे,
जो
महज
3%
की
ग्रोथ
है।
डोमेस्टिक
सेल्स
1%
गिरकर
2,02,510
यूनिट्स
रही,
जबकि
एक्सपोर्ट्स
8%
बढ़कर
1,77,204
यूनिट
हो
गया।
पल्सर
सीरीज
और
प्लेटिना
ने
डोमेस्टिक
सेल
में
योगदान
दिया,
वहीं
चेतक
ईवी
ने
अक्टूबर
में
टॉप
ईवी
स्कूटर
का
तमगा
हासिल
किया
है।
5.
Suzuki
Motorcycle
सुजुकी
ने
1,22,300
यूनिट्स
बेचे,
जो
30%
की
शानदार
ग्रोथ
है।
एक्सेस
125
और
बर्गमैन
स्ट्रीट
जैसे
स्कूटर्स
ने
डोमेस्टिक
डिमांड
को
बढ़ावा
दिया।
एक्सपोर्ट्स
में
भी
तेजी
आई
है।सुजुकी
की
ताकत
किफायती
प्राइसिंग
और
फ्यूल
एफिशिएंसी
में
है,
लेकिन
कुल
वॉल्यूम
हीरो
जैसे
दिग्गजों
से
कम
होने
से
फिफ्थ
पोजीशन
मिली।