How To
oi-Ram Mohan Mishra
Diwali
Road
Trip:
दीवाली
के
अवसर
पर
अगर
आप
दिल्ली-एनसीआर
या
देश
के
किसी
भी
शहर
ने
अपने
घर
जाने
की
प्लानिंग
कर
रहे
हैं,
तो
एक
अच्छी
रोड
ट्रिप
बेहतर
ऑप्शन
को
सकती
है।
हालांकि,
इस
दौरान
ये
सुनिश्चित
करना
महत्वपूर्ण
है
कि
आपकी
कार
इस
लंबी
यात्रा
के
लिए
पूरी
तरह
से
तैयार
है
या
नहीं?
आइए,
इसको
लेकर
आसान
टिप्स
और
ट्रिक्स
जान
लेते
हैं..
टायरों
को
बेहतर
रखें
टायर
आपकी
कार
का
सबसे
महत्वपूर्ण
हिस्सा
हैं,
क्योंकि
वे
सड़क
के
साथ
सीधे
संपर्क
में
रहते
हैं।
टायरों
की
सतह
पर
घिसाव
(ट्रेड)
की
जांच
करें।
अगर
ट्रेड
बहुत
कम
हो
गया
है,
तो
समझ
जाइए
कि
टायर
बदलने
का
समय
है।
टायर
प्रेश
हमेशा
OEM
द्वारा
सुझाए
गए
लेवल
पर
रखें।
इंजन
और
ऑयल
की
जांच
इंजन
ऑयल
का
लेवल
और
उसकी
क्वालिटी
चेक
करें।
अगर
ऑयल
पुराना
या
गंदा
है,
तो
उसे
बदल
दें।
दीवाली
के
समय
सड़कों
पर
धूल
और
प्रदूषण
अधिक
हो
सकता
है,
इसलिए
एयर
फिल्टर
भी
साफ
करें
या
बदलें।
रेडिएटर
में
कूलेंट
का
लेवल
भी
जांचें,
ताकि
इंजन
ज्यादा
गर्म
न
हो।
ब्रेक
सिस्टम
बेहतर
रखें
लॉन्ग
ट्रिप
में
ब्रेक
का
सुचारू
रूप
से
काम
करना
बहुत
जरूरी
है।
ब्रेक
पैड
और
डिस्क
में
घिसाव
की
जांच
करें
और
सुनिश्चित
करें
कि
ब्रेक
फ्लुइड
का
लेवल
सही
हो।
अगर
ब्रेक
लगाने
में
कोई
असामान्य
आवाज
या
कमजोरी
महसूस
हो,
तो
तुरंत
मैकेनिक
से
संपर्क
करें।
बैटरी
बेहतर
रखें
दीवाली
के
समय
रात
में
ड्राइविंग
आम
है
और
बैटरी
पर
हेडलाइट्स,
एसी
या
अन्य
इक्विपमेंट
का
दबाव
पड़ता
है।
बैटरी
टर्मिनल्स
को
साफ
करें
और
वोल्टेज
की
जांच
करें।
अगर
बैटरी
पुरानी
है,
तो
उसे
बदलने
पर
विचार
करें।
लाइट्स
और
इलेक्ट्रिकल
सिस्टम
की
जांच
हेडलाइट्स,
टेल
लाइट्स,
इंडिकेटर्स
और
फॉग
लैंप्स
को
चेक
करें।
दीवाली
के
समय
आतिशबाजी
और
धुंध
के
कारण
विजिबिलिटी
कम
हो
सकती
है,
इसलिए
बेहतर
तरीके
से
फंग्शनल
लाइट्स
बहुत
जरूरी
हैं।
बोनस
टिप:
वाइपर
और
विंडशील्ड
की
जांच
करें।
अगर
बारिश
या
धुंध
की
संभावना
है,
तो
वाइपर
ब्लेड्स
और
विंडशील्ड
वॉशर
फ्लूइड
को
चेक
करें।
साथ
ही
इमरजेंसी
किट
में
टॉर्च,
टूलकिट
और
वॉटर
बॉटल
के
साथ
स्नैक्स
भी
शामिल
करें।
English summary
Plan a diwali road trip car maintenance tips in hindi
Story first published: Monday, October 6, 2025, 18:00 [IST]