Rohit Sharma ने खरीदी Tesla Model Y लग्जरी इलेक्ट्रिक कार, जानें कीमत, फीचर्स, बैटरी, रेंज और खासियत

Off Beat

oi-Adarsh Kumar

भारतीय
क्रिकेट
टीम
के
स्टार
बल्लेबाज़
रोहित
शर्मा
हाल
ही
में
वनडे
टीम
की
कप्तानी
से
हटाए
जाने
के
बाद
से
सुर्खियों
में
हैं।
अब
वह
एक
और
नई
वजह
से
चर्चा
में

गए
हैं।
दरअसल,
उन्होंने
हाल
ही
में

Tesla
Model
Y

लग्जरी
इलेक्ट्रिक
कार
खरीदी
है,
जिसका
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
रहा
है।
यह
कार

सिर्फ़
अपने
शानदार
डिजाइन
और
दमदार
परफॉर्मेंस
के
लिए
मशहूर
है।
आइए
रोहित
की
नई
कार
की
कीमत
और
खासियत
जान
लेते
हैं।

Rohit
Sharma
New
Tesla
Model
Y:
लग्जरी
फीचर्स
और
परफॉर्मेंस

Tesla
Model
Y
एक
मिड-साइज
इलेक्ट्रिक
एसयूवी
है,
जो
मॉडल
3
पर
आधारित
है।
इसमें
15-इंच
टचस्क्रीन
डैशबोर्ड,
जिसमें
नेटफ्लिक्स,
हुलू,
यूट्यूब
और
वीडियो
गेम्स
जैसे
एंटरटेनमेंट
ऑप्शन
मिलते
हैं।
इसके
अलावा
वॉइस
कमांड्स,
नेविगेशन
और
मल्टी-कैमरा
व्यू,
हीटेड
सीट्स,
ऑटोमैटिक
क्लाइमेट
कंट्रोल
जैसी
सुविधाएं
भी
मिलती
हैं।

Rohit Sharma

यह
इलेक्ट्रिक
कार
0-100
किमी/घंटा
स्पीड
मात्र
5.4
सेकंड
में
पकड़
सकती
है।
इसे
वायरलेस
चार्जिंग,
प्रीमियम
ऑडियो
सिस्टम
और
ओवर-द-एयर
(ओटीए)
सॉफ्टवेयर
अपडेट्स
जैसे
फीचर्स
से
लैस
किया
गया
है।

दमदार
सेफ्टी

टेस्ला
मॉडल
Y
को
इंश्योरेंस
इंस्टीट्यूट
फॉर
हाईवे
सेफ्टी
(IIHS)
से
टॉप
सेफ्टी
पिक+
रेटिंग
मिली
है।
इसमें
डुअल
फ्रंट,
साइड
और
कर्टेन
एयरबैग्स,
एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस(
ऑटोनॉमस
इमरजेंसी
ब्रेकिंग,
फॉरवर्ड
कोलिजन
वार्निंग,
ब्लाइंड
स्पॉट
मॉनिटरिंग,
लेन
डिपार्चर
अवॉइडेंस),
एबीएस
के
साथ
ईबीडी,
ट्रैक्शन
कंट्रोल,
इलेक्ट्रॉनिक
स्टेबिलिटी
कंट्रोल
और
डैशकैम
जैसे
फीचर्स
मिलते
हैं।


VIDEO
CREDIT:
𝐉𝐨𝐝
𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞

बैटरी
और
रेंज

Tesla
Model
Y
के
स्टैंडर्ड
वेरिएंट
में
60
kWh
और
लॉन्ग
रेंज
में
75
kWh
लिथियम-आयन
(NMC)
बैटरी
का
इस्तेमाल
किया
गया
है।
इनके
WLTP
सर्टिफाइड
रेंज
स्टैंडर्ड
में
500
किमी
और
लॉन्ग
रेंज
में
622
किमी
है।
रियल-वर्ल्ड
में
यह
आंकड़ां
400-550
किमी
के
बीच
हो
सकता
है।
दोनों
बैटरी
पैक
होम
चार्जर
से
फुल
चार्ज
होने
में
करीब
8-10
घंटे
लेते
हैं।
वहीं,
सुपरचार्जर
से
15
मिनट
में
238-267
किमी
रेंज
तक
की
चार्जिंग
हो
जाती
है।

कितने
की
है
Rohit
Sharma
की
Tesla
Model
Y
Car

Tesla
Model
Y
की
शुरुआती
एक्स-शोरूम
कीमत
₹59.89
लाख
है,
जबकि
लॉन्ग
रेंज
वेरिएंट
की
कीमत
₹67.89
लाख
तक
जाती
है।
हालांकि,
रोहित
ने
कौन-सा
वेरिएंट
खरीदा
है,
इसकी
सटीक
जानकारी
फिलहाल
नहीं
दी
गई
है।


वेरिएंट

एक्स-शोरूम
कीमत

बैटरी

रेंज
(WLTP)

पावर
RWD
(स्टैण्डर्ड)
₹59.89
लाख
60
kWh
500
Km
295
bhp
Long
Range
RWD
₹67.89
लाख
75
kWh
622
Km
295
bhp

English summary

Rohit sharma tesla model y electric car price features range

Story first published: Thursday, October 9, 2025, 9:11 [IST]

SHARE :

Leave a Comment