Royal
Enfield
ने
एक
बार
फिर
अपनी
आइकॉनिक
क्रूजर
रेंज
को
ताजगी
भरा
कलर
दिया
है।
गोवा
में
आयोजित
Motoverse
2025
इवेंट
के
दौरान
कंपनी
ने
Meteor
350
का
नया
स्पेशल
एडिशन
Sundowner
Orange
लॉन्च
किया
है।
आइए,
इसकी
कीमत
और
खासियत
पर
नजर
डालते
हैं…
कीमत
और
बुकिंग
डिटेल
इस
बाइक
की
एक्स-शोरूम
कीमत
2.18
लाख
रुपये
(चेन्नई
आधारित)
रखी
गई
है,
जो
टॉप-एंड
सुपरनोवा
ब्लैक
वेरिएंट
से
महज
2,999
रुपये
ज्यादा
है।
ये
लिमिटेड-रन
मॉडल
मीटियोर
कम्युनिटी
को
ट्रिब्यूट
करता
है।
बुकिंग
22
नवंबर
2025
से
शुरू
हो
रही
है
और
ये
सभी
रॉयल
एनफील्ड
डीलरशिप
पर
उपलब्ध
होगी।
डिजाइन
और
कलर
ऑप्शन
इसका
डुअल-टोन
पेंट
स्कीम
ऑरेंज
और
क्रीम
का
शानदार
कॉम्बिनेशन
है।
साइड
पैनल्स
पर
क्रीम
कलर
की
पतली
स्ट्रिप्स
इसे
रेट्रो-मॉडर्न
लुक
देती
हैं,
जो
मीटियोर
की
क्लासिक
डिजाइन
को
और
आकर्षक
बनाती
हैं।
फ्यूल
टैंक
पर
सनडाउअर
ऑरेंज
का
बोल्ड
ग्रेडिएंट
और
हैंडलबार,
फेंडर्स
व
इंजन
कवर
पर
क्रोम
फिनिशिंग
है।
इस
एडिशन
में
एक
स्पेशल
कमेमोरेटिव
बैज
भी
लगा
है,
जो
इसे
कलेक्टर्स
आइटम
जैसा
महसूस
कराता
है।
कुल
मिलाकर,
अब
मीटियोर
350
के
पास
8
कलर
ऑप्शन
हैं,
जिनमें
फायरबॉल
ऑरेंज,
स्टेलर
मैट
ग्रे,
ऑरोरा
रेट्रो
ग्रीन
जैसे
विकल्प
शामिल
हैं।
ये
नया
कलर
उन
राइडर्स
के
लिए
परफेक्ट
है,
जो
अपनी
बाइक
को
पर्सनल
टच
देना
चाहते
हैं।
इंजन
और
परफॉरमेंस
मैकेनिकली,
सनडाउअर
ऑरेंज
में
कोई
बदलाव
नहीं
किया
गया
है।
ये
वही
349cc,
एयर-कूल्ड,
सिंगल-सिलेंडर
J-सीरीज
इंजन
इस्तेमाल
करता
है,
जो
20.2
hp
पावर
और
27
Nm
टॉर्क
जेनरेट
करता
है।
5-स्पीड
गियरबॉक्स
के
साथ
ये
इंजन
स्मूथ
और
रिफाइंड
परफॉर्मेंस
देता
है,
जो
लॉन्ग
राइड्स
के
लिए
आइडियल
है।
सस्पेंशन
सेटअप
में
फ्रंट
टेलिस्कोपिक
फोर्क्स
और
रियर
ट्विन
शॉक्स
हैं।
ब्रेकिंग
और
सस्पेंशन
ब्रेकिंग
के
लिए
फ्रंट
में
300mm
डिस्क
और
रियर
में
270mm
डिस्क
के
साथ
डुअल-चैनल
ABS
स्टैंडर्ड
है,
जो
सेफ्टी
को
सुनिश्चित
करता
है।
लेकिन
इस
स्पेशल
एडिशन
की
असली
खासियत
इसके
फैक्ट्री-फिटेड
टूरिंग
एक्सेसरीज
में
है।
यहां
डीलक्स
टूरिंग
सीट
मिलती
है,
जो
लॉन्ग
जर्नी
में
कम्फर्ट
बढ़ाती
है।
इसमें
ट्यूबलेस
टायर
भी
ऑफर
किए
गए
हैं।