Four Wheelers
oi-Ram Mohan Mishra
हमेशा
की
तरह
सितंबर
2025
में
भी
इंडियन
ऑटो
इंडस्ट्री
के
अंदर
तमाम
नए
प्रोडक्ट्स
लॉन्च
हुए
हैं।
खास
तौर
पर
Maruti
Suzuki
की
Victoris,
वियतनामी
इलेक्ट्रिक
वाहन
निर्माता
Vinfast
की
VF6
और
VF7,
स्वीडिश
ब्रांड
Volve
की
EX30
तथा
फ्रेंच
कंपनी
Citroen
की
Basalt
X
ने
बाजार
में
एंट्री
मारी
है।
आइए,
इनकी
कीमत
और
खासियत
जान
लेते
हैं।
Maruti
Suzuki
Victoris
मारुति
सुजुकी
विक्टोरिस
कंपनी
के
एरेना
नेटवर्क
के
तहत
लॉन्च
हुई
मिड-साइज
SUV
है।
इसे
ग्रैंड
विटारा
के
प्लेटफॉर्म
पर
बनाया
गया
है।
ये
ब्रेजा
और
विटारा
के
बीच
की
पोजीशनिंग
रखती
है।
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹10,49,900
है।
पावरट्रेन
ऑप्शन
में
1.5-लीटर
माइल्ड-हाइब्रिड
पेट्रोल
इंजन
(103
hp),
स्ट्रॉन्ग
हाइब्रिड
(114
hp)
और
CNG
वेरिएंट
(88
hp)
शामिल
हैं।
ऑटोमैटिक
वैरिएंट
में
ऑप्शनल
AWD
(ऑल-व्हील
ड्राइव)
भी
उपलब्ध
है,
जो
इसे
ऑफ-रोडिंग
के
शौकीनों
के
लिए
आकर्षक
बनाता
है।
फीचर्स
की
बात
करें
तो
इसमें
लेवल-2
ADAS
(एडवांस्ड
ड्राइवर
असिस्टेंस
सिस्टम),
10.25-इंच
टचस्क्रीन
इंफोटेनमेंट,
वेंटिलेटेड
सीट्स,
360-डिग्री
कैमरा
और
6
एयरबैग्स
जैसे
सेफ्टी
फीचर्स
हैं।
इंटीरियर
में
मॉडर्न
डैशबोर्ड,
पैनोरमिक
सनरूफ
और
फ्लेक्सिबल
सीटिंग
ऑप्शन
हैं,
जो
फैमिली
यूजर्स
को
पसंद
आएंगे।
ARAI
माइलेज
28.65
KMPL
है।
Vinfast
VF6
विनफास्ट
वीएफ6
भारत
में
कंपनी
का
पहला
EV
मॉडल
है
और
इसे
6
सितंबर
2025
को
लॉन्च
किया
गया
था।
VF6
एक
कॉम्पैक्ट
इलेक्ट्रिक
SUV
है,
जिसकी
लंबाई
4.23
मीटर
है।
इसकी
शुरुआती
कीमत
₹16,49,000
(एक्स-शोरूम)
रखी
गई
है।
इसमें
59.6
kWh
बैटरी
पैक
है,
जो
सिंगल
मोटर
(FWD)
के
साथ
204
hp
पावर
और
310
Nm
टॉर्क
देती
है।
WLTP
रेंज
480
km
तक,
जबकि
ARAI
सर्टिफाइड
रेंज
410
km
है।
फास्ट
चार्जिंग
से
25
मिनट
में
80%
चार्ज
हो
जाती
है।
फीचर्स
में
12.9-इंच
टचस्क्रीन,
वेंटिलेटेड
फ्रंट
सीट्स,
हेड्स-अप
डिस्प्ले
(HUD),
360-डिग्री
कैमरा,
7
एयरबैग्स
और
लेवल-2
ADAS
शामिल
हैं।
Vinfast
VF7
विनफास्ट
की
दूसरी
लॉन्च
VF7
है,
जो
VF6
से
बड़ी
और
प्रीमियम
मिड-साइज
इलेक्ट्रिक
SUV
है।
इसकी
लंबाई
4.5
मीटर
वाली
यह
कार
70.8
kWh
बैटरी
के
साथ
आती
है,
जिसमें
सिंगल
मोटर
(204
hp)
और
डुअल
मोटर
AWD
(350
hp,
500
Nm)
ऑप्शन
हैं।
क्लेम्ड
रेंज
510
km
(WLTP)
तक
है।
इसकी
शुरुआती
एक्स
शोरूम
कीमत
मात्र
₹20,89,000
है।
फीचर्स
VF6
जैसे
ही
हैं,
लेकिन
इसमें
रिक्लाइनिंग
रियर
सीट्स
और
ज्यादा
प्रीमियम
इंटीरियर
एलिमेंट्स
ऐड
किए
गए
हैं।
इसका
बाहरी
डिजाइन
बोल्ड
है,
जिसमें
LED
टेललाइट्स
और
पैनोरमिक
ग्लास
रूफ
है।
विनफास्ट
की
भारत
एंट्री
इन
दोनों
EVs
से
मजबूत
हुई
है,
जो
लोकल
मैन्युफैक्चरिंग
के
कारण
सब्सिडी
का
फायदा
भी
ले
रही
हैं।
Volvo
EX30
वोल्वो
ईक्स30
सितंबर
के
मिड
में
लॉन्च
हुई,
जो
वोल्वो
की
सबसे
किफायती
EV
है
कीमत
39.99
लाख
रुपये
(एक्स-शोरूम)
से
शुरू
होती
है।
मार्केट
में
ये
BMW
iX1
और
Hyundai
Ioniq
5
को
टक्कर
देती
है।
69
kWh
बैटरी
और
रियर-माउंटेड
मोटर
(272
hp,
343
Nm)
के
साथ
WLTP
रेंज
480
km
है।
इसे
150
kW
DC
चार्जर
से
25
मिनट
में
फुल
चार्ज
कर
सकते
हैं।
इसका
थॉर
हैमर
स्टाइल्ड
DRLs,
19-इंच
अलॉय
व्हील्स
और
L-शेप्ड
टेल
लैंप्स
से
लैस
है।
इंटीरियर
मिनिमलिस्टिक
है,
जिसमें
12.3-इंच
इंफोटेनमेंट
स्क्रीन,
पैनोरमिक
सनरूफ,
रिसाइकल्ड
मटेरियल्स
और
लेवल-2
ADAS
हैं।
सेफ्टी
वोल्वो
की
सिग्नेचर
है,
जिसमें
7
एयरबैग्स
और
ESC
शामिल
है।
ये
प्रीमियम
EV
सेगमेंट
में
सस्टेनेबिलिटी
पर
फोकस
करती
है।
Citroen
Basalt
X
पांचवे
और
आखिरी
नंबर
पर
सिट्रोएं
बेसाल्ट
X
है,
जो
5
सितंबर
को
लॉन्च
हुई
थी।
बसाल्ट
SUV-कूपे
के
टॉप-एंड
वेरिएंट
कीमत
₹11.63
लाख
रखी
गई
है।
1.2-लीटर
टर्बो
पेट्रोल
इंजन
(110
hp)
मैनुअल/ऑटो
गियरबॉक्स
के
साथ
18
kmpl
माइलेज
देता
है।
केबिन
में
ब्रॉन्ज
एक्सेंट्स,
नया
डैशबोर्ड,
ब्लैक-टैन
अपहोल्स्ट्री,
कीलेस
एंट्री,
360-डिग्री
कैमरा
और
ADAS
लेवल-1
शामिल
है।
इसका
कूपे-स्टाइल
डिजाइन
युवाओं
को
पसंद
आएगा,
जो
C3
X
की
तर्ज
पर
प्रीमियम
फील
देता
है।
English summary
September 2025 car launches maruti victoris vinfast vf6 vf7 volvo ex30 citroen basalt x
Story first published: Wednesday, October 1, 2025, 18:05 [IST]